Stock Market: शेयर बाजार में आज लगातार 5वें दिन मुनाफा वसूली देखने को मिली। बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 26 July ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार में आज 25 जुलाई को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर बाजार में पूरे दिन कमजोरी देखने को मिली और अंत में बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. आज 2118 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1795 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 7.40 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 2446.10 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 109.08 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 8039.80 पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ्टी 0.83% की गिरावट के साथ 5088.75 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज टाटा मोटर्स, अदानी ग्रीन एनर्जी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पैट्रोलियम, Gail, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो, टाटा पावर, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि एक्सिस बैंक, इंडियन रेलवे फाइनेंस, नेस्ले इंडिया , टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, एलटीआई मैंडेटरी और जोमैटो टॉप लूजर्स रहे हैं।
Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग
सेक्टोरल इंडक्शो की बात की जाए तो ऑटो, कैपिटल गुड्स , पावर, तेल और गैस हेल्थ केयर और मीडिया में 0.5 से 3% के बढ़त देखने को मिली। जबकि बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी और टेलीकॉम में 0.5-1% की गिरावट आई। बीएसई मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स आज मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
26 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 July ko Market Kaisa Rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है की कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच मंथली एक्सपायरी के दिन निफ़्टी की 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी। लेकिन अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुई।
अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो ऑटो में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद एनर्जी का नंबर है। जबकि मेटल और रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट आई। मिड कैप और स्मॉल कैप अपने सुबह के निचले स्तर से ऊपर उठे। निफ्टी के लिए 24200 पर मजबूत सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स सपोर्ट को बनाए रखेगा तब तक अब ट्रेंड बरकरार रहेगा। दूसरी और 24560 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।
Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?
जिओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि उतार चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर के बाद बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। टॉप अमेरिकी टैक्स कंपनियों के निराशाजनक नतीजे के कारण ग्लोबल बाजार का मूड भी खराब रहा। हालांकि बजट में खपत को बढ़ावा देना और ऊर्जा संक्रमण के अंतर के लिए सरकार की प्रतिबद्धता में इन सेक्टरों के शेयर को बल दिया। बॉर्डर मार्केट में रिटेल निवेशकों के निरंतर उत्साह के बावजूद उनके मौजूदा हाई वैल्यूएशन की वजह से लार्ज कैप शेयरों के रुझान बनने की संभावना दिखाई दे रही है।
रिलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि कंसोलिडेशन के इस दौर में बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। ऐसे में गिरावट पर खरीददारी के अवसर की तलाश जारी रखने की सलाह होगी। जब तक निफ्टी 24200 के स्तर से ऊपर बना रहेगा इसमें तेजी की संभावना कायम है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।