Ola Electric Share Price Target: ओला इलेक्ट्रिक की कमजोर लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग होने के बाद स्टॉक ने एक हफ्ते में 75% का रिटर्न दिया है। अब मार्केट एक्सपर्ट ने देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Ola Electric News in Hindi
अभी कुछ ही समय पहले ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का आईपीओ आया था और आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग हुई थी। परंतु लिस्ट होने के बाद इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और यह 76 रुपए पर लिस्ट होने के बाद अब 133 रुपए पर पहुंच गया है। आज एक बार फिर 20% का अपर सर्किट लगा है।
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 49% हो गया है। इलेक्ट्रिक कंपनी का मार्केट कैप 48,801 करोड़ रुपए है। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी में रीटेल निवेशकों की 48% हिस्सेदारी है और 36% प्रमोटर्स, 7% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Ola Electric Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट HSBC ने ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने ओला इलेक्ट्रिक के लिए 140 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और कहा है कि यह स्टॉक निवेशकों को आगे शानदार रिटर्न देगा।
MM Forgings Share Price Target: तेजी वाले बाजार में जबरदस्त रिटर्न देगा ये स्टॉक
Ola Electric Share Price
आज शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 22.18 रुपए या 20% की बढ़त के साथ 133 रुपए पर बंद हुआ है। आज स्टॉक में 20% का अपर सर्किट लगा है। ओला इलेक्ट्रिक का 52 वीक हाई 133 रुपए और 52 वीक लो रुपए है। ओला इलेक्ट्रिक ने लिस्ट होने के बाद एक हफ्ते में निवेशकों को 75% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
Ola Electric Q1 Results 2024
ओला इलेक्ट्रिक ने लिस्टिंग के बाद पहली तिमाही (Q1FY25) का रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 34.32% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1718 करोड़ रुपये रहा. मार्केट शेयर 48.63 हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1279 करोड़ रुपये था. इस एक तिमाही में कंपनी का यह अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू रहा है. हालांकि, कंपनी का घाटा 267 करोड़ रुपये से बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया. मार्च तिमाही में कंपनी को 416 करोड़ का घाटा हुआ था.
जून तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेशनल लॉस 205 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले जून 2023 तिमाही में 218 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी ने कहा कि ऑटोमोटिव सेगमेंट के कामकाज में बड़ा सुधार आया है. यह EBITDA आधार पर ब्रेक-इवन पर है.ऑटोमोटिव सेगमेंट का एबिटा मार्जिन -1.97% रहा जो एक साल पहले -8.29% था. इसमें 632 bps का सुधार आया है.
Ola Electric के बारे में
ओला इलेक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी। यह कंपनी एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है जो की मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों और ओला फ्यूचरफैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैट्री पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे प्रोडक्ट्स बनती है। मुख्य रूप से यह कंपनी दो पहिया वाहन का निर्माण करती है।
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: इस डिफेंस स्टॉक में होगा दमदार मुनाफा, जानें एक्सपर्ट की राय
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।