Stock Market: शेयर बाजार में आज 30 अगस्त को लगातार 12 वें दिन शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी नए हाई पर बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Market kaisa rahega। आइए जानते हैं कि 2 september ko Market kaisa rahega।
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सितंबर सीरीज की दमदार शुरुआत हुई है। सेंसेक्स लगभग 300 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में 100 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली है, तो ऐसे में kl Share market kaisa rahega। आज सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर में तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 38 शेयर में तेजी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयर में तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.16 अंक या 0.28% के बढ़त के साथ 82,365.77 रुपए पर बंद हुआ है। निफ़्टी 83.96 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 25,235.90 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 198 अंक के बढ़त के साथ 51,351 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज गेल, सिप्ला, टीवीएस मोटर्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, Hal ,डिविस लैब्स, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि डाबर इंडिया, टाटा मोटर्स, पावर फाइनेंस, अदानी टोटल गैस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईआरएफसी, जोमैटो, टेक महिंद्रा, आईटीसी और कॉल इंडिया टॉप लूजर्स रहे है।
Baazar Style Retail IPO: आ गया है 834 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगा लिस्ट
2 September ko market kaisa rahega
पीएल कैपिटल प्रभु दास लिलाधार के विक्रम कासट ने कहा है कि बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.33% की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सेंसेक्स आज 0.31% के बढत के साथ बंद हुआ है अगर अगले सप्ताह की बात की जाए तो बाजार की चाल मुद्रास्फीति रिपोर्ट और रोजगार डेटा जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करती है। यह आंकड़े या तो मौजूदा तेजी को बनाए रख सकते हैं या इसमें गिरावट ला सकते हैं।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि हाल ही के बाजार की तेजी का मुख्य कारण ग्लोबल मार्केट मे लोटी स्थिरता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी जल्द ही 25,500 के लेवल को छूएगी। आईटीसी शेयर लगातार मजबूती दिखा रहे हैं, क्योंकि दूसरे सेक्टर में चुनिंदा शेयर में ही तेजी देखने को मिली है। निवेशकों को मजबूत प्रदर्शन करने वाले शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।
Archit Nuwood Industries IPO: इस आईपीओ में पहले ही दिन पैसा होगा डबल, जानें की GMP सहित पूरी डिटेल्स
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि ग्लोबल मार्केट वर्तमान में युएस फेड के द्वारा सितंबर में ब्याज दरो में कटौती के संकट से खुश हैं। युएस और भारतीय बाजार में हाल ही में अपने उच्चतम स्तर को फिर से हासिल कर लिया है। हालांकि मजबूत युएस जीडीपी ग्रोथ, अच्छी खुदरा बिक्री और आगामी युएस जाॅब क्लेम स्थिर रहने की उम्मीद के कारण डाॅलर मजबूत हो रहा है, जिससे भविष्य में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। कुल मिलाकर मार्केट का कहना है कि नए महीने की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।