KRN Heat Exchanger IPO GMP 239 रुपए पर है यानी कि इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 108% का मुनाफा हो सकता है। यह आईपीओ निवेशकों को मालामाल कर सकता है। केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। आइए हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
KRN Heat Exchanger IPO Review
कल बुधवार को एक और शानदार आईपीओ आने जा रहा है जो कि निवेशकों को मालामाल कर देगा। इस आईपीओ का नाम है KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO।
केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ बुधवार, 25 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 27 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ के जरिए कंपनी 341.95 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 1.55 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।
KRN Heat Exchanger IPO Price
केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹209 से 220 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 65 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,300 रुपए का निवेश करना होगा। वही एनआईआई के लिए कम से कम लाॅट साइज 14 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 200,200 रुपए का निवेश करना होगा और बिएनआईआई के लिए कम से कम 70 लोट है, जिसके लिए उन्हें 100,1000 रुपए का निवेश करना होगा।
Unilex Colours and Chemicals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय
KRN Heat Exchanger IPO Allotment
केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ में निवेशकों को शेयर सोमवार, 30 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें 1 अक्टूबर को शेयर दिए जाएंगे और जिन्हें इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें भी उसी दिन रिफंड दिया जाएगा।
KRN Heat Exchanger IPO Listing
केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 तय की गई है।
KRN Heat Exchanger IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार के केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ जीएमपी आज 239 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 108% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग 459 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।
कंपनी के प्रमोटर
श्री संतोष कुमार यादव, श्रीमती अंजू देवी और श्री मनोहर लाल कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
ICICI Bank Share Price: कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न देने वाला है ये स्टॉक, नोट कर लें टारगेट
KRN Heat Exchanger and Refrigeration ltd के बारे में
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड कंपनी फाइन और ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर के प्रमुख निर्माता है। कंपनी कॉपर और एल्युमीनियम फिन और कॉपर ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स, वॉटर कॉइल, कंडेनसर कॉइल और इवेपोरेटर कॉइल बनाती है।
आईपीओ का उद्देश्य
यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
- नीमराणा, अलवर, राजस्थान में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करें।
- सामान्य कॉर्पोरेट प्रयोजन.
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।