Subam Papers IPO: सुबम पेपर्स आईपीओ 30 सितंबर 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 3 अक्टूबर 2024 को बंद होगा। सुबम पेपर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। इस आईपीओ से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है। आइए सुबम पेपर्स आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Subam Papers IPO Review
अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके पास सुनहरा मौका है क्योंकि सोमवार को एक आईपीओ खुलने जा रहा है जो निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। इस आईपीओ का नाम है सुबम पेपर्स आईपीओ।
सुबम पेपर्स आईपीओ सोमवार 30, सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। सुबम पेपर्स आईपीओ के जरिए कंपनी 93.70 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 61.65 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
Subam Papers IPO Price
सुबम पेपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 144 रुपए से 152 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 800 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 121,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 243,200 रुपए का निवेश करना होगा।
Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न
Subam Papers IPO Allotment
सुबम आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 4 अक्टूबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें सोमवार, 7 अक्टूबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमेट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।
Subam Papers IPO Listing
शुभम आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 8 अक्टूबर, 2024 की गई है। ग्रेटक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड सुबम पेपर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Subam Papers IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, सुबम पेपर्स आईपीओ जीएमपी आज 48 रुपए पर है। यानी की इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 31.11% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹200 पर हो सकती है।
Subam Papers ltd के बारे में
सबम पेपर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2006 में हुई थी। यह कंपनी क्राफ्ट पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स बनती है। कंपनी कच्चे माल के रूप में बेकार कागज का उपयोग करती है। 31 मार्च 2024 तक क्राफ्ट पेपर की स्थापित क्षमता 300 मेट्रिक टन प्रतिदिन थी। जिसके परिणाम स्वरुप कुल वार्षिक क्षमता 93,600 टन होगी।
शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)