Shakti Pumps कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 5 शेयर फ्री, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, तूफानी तेजी के संकेत -

Shakti Pumps कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 5 शेयर फ्री, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, तूफानी तेजी के संकेत

Shakti Pumps Bonus Share: सोलर पंप बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स के स्टॉक में सोमवार को 5% का अपर सर्किट देखने को मिला है। इस स्टॉक में जबरदस्त खरीददारी के पीछे बोनस शेयर का ऐलान है। कंपनी एक शेयर पर 5 बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Shakti Pumps Bonus Share News

सोमवार को गिरते बाजार में भी सोलर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स के स्टॉक में 5 % का अपर सर्किट देखने को मिला। शक्ति पंप्स ने निवेशकों को 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को प्रत्येक 1 शेयर पर 5 शेयर फ्री में दिये जाएंगे।

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 7 अक्टूबर 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी, जिसमें कंपनी 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान करेगी। बीएसई पर सोमवार को स्टॉक 5% के अपर सर्किट के साथ 4295.45 रुपए पर बंद हुआ है। शक्ति पंप्स के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।

read more गिरावट वाले बाजार में भी ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली इस Private Bank Stock में, ये रहा टारगेट..

बोनस शेयर क्या है?

बोनस इश्यू एक वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेरहोल्डर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा काॅस्ट के अतिरिक्त शेयर जारी करती है। शेयर आमतौर पर किसी शेरहोल्डर के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के अनुपात में दिए जाते हैं। यानी की बोनस शेयर का लाभ उठाने के लिए निवेशक के पास उस कंपनी के शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले होना जरूरी है।

Shakti Pumps Share Price

शक्ति पंप्स का स्टॉक सोमवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 4270.65 रुपए पर बंद हुआ था। शक्ति पंप का 52 वीक हाई 5075.45 रुपए और 52 वीक लो 843 रुपए रहा है।

Shakti Pumps Share Price History

शक्ति पंप्स इंडिया ने निवेशकों को पिछले हफ्ते 6% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में स्टॉक में 4.5% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 6 महीने में इसमें 222% और इस साल अब तक 317 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 396% का शानदार रिटर्न दिया है। यह 2 साल में 723%, 3 साल में 514% से ज्यादा उछल चुका है और पिछले 5 सालों में 1364% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

read more Motilal Oswal ने बताएं 5 जबरदस्त रिटर्न देने वाले स्टॉक, नोट करें टारगेट

Shakti Pumps India के बारे में

शक्ति पंप्स इंडिया की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी। इस कंपनी का पंप इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनती है। डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है। यह कंपनी जो सोलर पंप बनती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है। यह काफी सस्ता भी है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है। इन पंप में फ्यूल काॅस्ट नहीं है। ऑपरेशन लाइफ भी काफी लंबा है। यह इको फ्रेंडली और इजी टू ऑपरेट एंड मेंटेंन भी होता है और कंपनी को लगातार प्रॉफिट भी हो रहा है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top