Aaj Market Girne Ka Karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है? -

Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

Aaj Market Girne ka Karan

aaj market kyu gir rha hai: शेयर मार्केट जब भी कभी बड़े गेप से गिरता है तो इसके पीछे कोई ना कोई खास वजह होती है, ऐसा नहीं है की मार्केट आज पहली बार गिरा है ऐसे मौके बार-बार आते रहते हैं मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण मार्केट में मुनाफा वसूली यानी शेयरों की बिकवाली माना जाता है.

और ऐसा तब होता है जब इन्वेस्टर को लगता है की मार्केट आगे डाउन जा सकती है या जो शेयर हमने खरीदे हैं उनकी कीमत कम हो सकती है आज ही हमें अपने शेयर बेच कर जो प्रॉफिट है उसे निकाल लेना चाहिए।

ऐसी स्थिति में म्युचुअल फंड, फॉरेन इन्वेस्टर या रिटेल इन्वेस्टर एक साथ लाखों करोड़ों की संख्या में शेयर्स के सेल ऑर्डर लगाते हैं सेल आर्डर लगाने से सभी शेयरों की प्राइस नीचे गिरने शुरू हो जाती है, इसी वजह से मार्केट एकदम नीचे गिर जाती है

आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?

आने वाले थोड़े ही दिनों में केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। बजट में किन -किन सेक्टर पर सरकार का ज्यादा फोकस रहेगा यही चर्चा चलती रहती है। जिन में खास तौर पर रेलवे सेक्टर, एनर्जी सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर आते हैं और बजट से पहले इन्वेस्टर को लगता है कि शायद बजट के बाद इन सेक्टर के शेयर्स में काफी उछाल आ सकता है इसलिए इन शेयरों में जमकर खरीदारी होती है, इसलिए बजट से पहले ही इन शेयरों की कीमत काफी ऊपर चली जाती है।

लेकिन अगर इनमें से किसी सेक्टर पर सरकार ज्यादा बजट न रखें तो इनकी कीमत वापस नीचे भी गिर जाती है इसी डर के कारण इन्वेस्टर को लगता है कि अभी शेयर की प्राइस काफी ऊपर है तो अपना मुनाफा बजट से पहले ही निकाल लेना चाहिए इसी आशंका में बजट से थोड़े ही समय पहले मुनाफा वसूली होती है। और जब एक साथ बहुत सारे इन्वेस्टर  अपने शेयर बेचना शुरू करते हैं तो मार्केट में अचानक गिरावट आना लाजमी है।

शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

Aaj market girne ka Karan

साल 2024 में मार्केट के एकदम से ऊपर उठने का और एकदम से नीचे गिरने का रिकॉर्ड 3 जून और 4 जून को बना। इसकी वजह लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम थे। चुनाव के एग्जिट पोल 2 जून को आए थे जिन में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से शानदार जीत का अनुमान लगाया जा रहा था इससे इन्वेस्टर को उम्मीद थी की 10 सालों से चली आ रही नीतियां ही कायम रहेंगी और शेयर मार्केट में जो कंपनियां है उनका बिजनेस और ज्यादा ग्रोथ करेगा, जिससे सभी शेयरों के प्राइस काफी ऊपर जा सकते हैं

इसी उम्मीद में 3 जून को शेयर मार्केट में जमकर खरीददारी हुई सभी इन्वेस्टर ने बाय ऑर्डर लगाये और खरीदारी की वजह से मार्केट एकदम से अपने नए शिखर पर पहुंच गया लगभग सभी शेयरों  के प्राइस 5 से लेकर 20 परसेंट तक बढ गए

आज मार्केट गिरने का क्या कारण है?

4 जून 2024 को वह दिन था जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने थे और सभी को उम्मीद थी कि मोदी सरकार तीसरी बार शानदार जीत हासिल करने जा रही है। लेकिन जैसे-जैसे गणना शुरू हुई परिणाम सामने आए हैं तो उससे लगा कि भाजपा सरकार शायद सरकार नहीं बना पाएगी और जो भी कोई अगली सरकार आएगी बिजनेस के मामले में शायद उसकी नीतियां कैसी हो क्या-क्या नए नियम लागू किए जाएं तो हो सकता है शेयर्स के प्राइस गिर जाए या शेयर मार्केट गिर जाए ।

share market girne ka reason
share market girne ka reason

इसी आशंका में रिटेल इन्वेस्टर , म्युचुअल फंड, और फौरेन इन्वेस्टर ने अपना जो भी प्रॉफिट था बुक करना शुरू कर दिया,या जो भी शेयर होल्डिंग में थे वह कहीं नुकसान में ना चले जाएं इसलिए उन्हें बेचने शुरू कर दिए.उस दिन शेयर मार्केट में बहुत जबरदस्त बिकवाली हुई और एक दिन पहले मार्केट जितना ऊपर गया था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया।

Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

शाम होते होते मत गणना पूरी हुई तो तस्वीर साफ हो गई कि मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन बीजेपी गठबंधन के साथ  तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसी उम्मीद के साथ मार्केट में दोबारा खरीददारी शुरू हुई और अगले दो-तीन दिनों में मार्केट वापस अपने लेवल पर आना शुरू हो गई।

शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?| आज शेयर बाजार इतना क्यों गिरा?

शेयर मार्केट में हमेशा तेजी नहीं रहती है जब कई दिन लगातार खरीददारी होती है तो शेयर मार्केट ऊपर जाती है सभी शेयरों के प्राइस बढ़ते हैं एक समय आता है जब इन्वेस्टर को लगता है अभी प्रॉफिट में चल रहे हैं तो हमें अपने शेयर बेच कर प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए उस समय जब भी कोई म्युचुअल फंड या रिटेल इन्वेस्टर्स एक साथ अपने शेयर बेचते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है.

आज शेयर मार्केट गिरने का कारण (Market girne ka Karan)

जब ग्लोबल मार्केट यानी विदेशी बाजारों में किसी वजह से गिरावट आती है तो भी भारत की शेयर मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं.

मार्केट गिरने के कारण (Aaj market girne ka Karan)

  • विदेशी बाजारों के शेयर मार्केट में गिरावट.
  • भारत की बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों के कमजोर नतीजे आना, या उनके मुनाफे में कमी आना.
  • शेयर मार्केट जब अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही हो तो इन्वेस्टर्स द्वारा मुनाफा वसूली या बिकवाली  करना.
  • आने वाले दिनों में मार्केट के नीचे गिरने की अफवाह या किसी भी तरह की आशंका बाजार में फैलना.
  • सरकार द्वारा किसी खास सेक्टर में टैक्स में बदलाव या टैक्स बढ़ोतरी या कोई ऐसा नियम जो कंपनी के बिजनेस प्रॉफिट को नुकसान पहुंचा सके.
  • बड़ी मार्केट वैल्यू वाले बैंकों पर किसी तरह का टैक्स या जुर्माना या उनके मुनाफे में कमी आना.
  • ऐसी कोई भी वजह जिससे इन्वेस्टर को लगे कि शायद यहां से शेयर्स के प्राइस नीचे जा सकते हैं या मार्केट नीचे गिर सकती है इसी अफवाह और इसी आशंका के कारण बिकवाली.

market girne ka Karan today

शेयर मार्केट गिरने के कारण यही होते हैं जिनकी वजह से मार्केट एकदम से गिर जाता है। जब मार्केट में खरीदारी और बिकवाली लगभग एक जेसी होती है तो मार्केट थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे जिस साइड वे भी कहा जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top