BHEL Share Price: महारत्न पीएसयू स्टॉक भेल ने 2 साल में 570% का शानदार रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह इस शेयर को खरीदने का अच्छा मौका है।
BHEL Share News
आईटी स्टॉक के नतीजे के कारण घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं। आने वाले समय में बाजार की चाल कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर पर निर्भर करेगी। स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन बाजार में देखने को मिल सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने महारत्न पीएसयू स्टॉक भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड को बाय करने की सलाह दी है।
BHEL Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल में लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है। इस महारत्न पीएसयू स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 387 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है।
BHEL Share Price
भेल का शेयर को 1 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 296.80 रुपए पर । भेल का 52 वीक हाई 335 और 52 वीक लो 91 रुपए रहा है।
HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस
BHEL Share Price History
महारत्न पीएसयू स्टॉक भेल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक ने साल 2024 में अब तक 65% तक का रिटर्न दिया है। एक महीने में 10%, 3 महीने में 24%, 6 महीने में 66%, का रिटर्न दिया है। वहीं यह स्टॉक 1 साल में 245% और 2 साल में 572% तक मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
BHEL Ltd के बारे में
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की स्थापना 1964 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियरिंग संगठन और विनिर्माण कंपनी है। यह कंपनी सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला बिजली उत्पादन उपकरण निर्माण करता है। भेल विद्युत संयंत्र सेवा के अलावा रेलवे, ऊर्जा, जल, तेल और गैस, रक्षा और एयरोस्पेस, ट्रांसमिशन जैसे प्रमुख आर्थिक क्षेत्र के लिए भी प्रोडक्ट बनता है।
Nifty 50 Share Price: क्या बाजार में देखने को मिल सकती है तेजी? जाने निफ़्टी का टारगेट
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।