I.N.D.I.A गठबंधन : दिल्ली में चल रही I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है करीब 3 घंटे चली इस बैठक में सभी दलों ने पीएम मोदी की हैट्रिक को रोकने के लिए तमाम तरीकों पर चर्चा की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम पद के लिए प्रस्तावित किया गया है।
इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार
दिल्ली के अशोका होटल में चल रही इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक खत्म हो गई है सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि TMC सुप्रीमो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के संयोजक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर आगे रखा है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा बनाए जाने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि पहले जीत कर आना है उसके बाद पीएम के लिए बात होगी अगर सांसद नहीं बनेंगे तो पीएम कैसे बनेंगे पहले हमें चुनाव जीतने पर ध्यान देना चाहिए
27 दल एक साथ
विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की चौथी महत्वपूर्ण बैठक में 27 पार्टियों के नेता शामिल हुए। इस दौरान सीट शेयरिंग और गठबंधन के संयोजक को लेकर चर्चा हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया की 22 दिसंबर को पूरे देश में विपक्षी दलों के सांसदों को सस्पेंड करने के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
ममता बनर्जी ने दिया प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन में शामिल कई नेताओं को ममता बनर्जी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ने का अंदाजा नहीं था सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी ने खड़गे का नाम पीएम पद के लिए नीतीश कुमार को हासिये पर पहुंचाने के लिए किया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ममता ने उनका नाम आगे क्यों बढ़ाया और अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया है।
पीएम पद पर नीतीश कुमार
वहीं बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग को लेकर पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। पटना में लगे इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की जा रही है।
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक…। pic.twitter.com/vtMGOF0ffk
— INDIA गठबंधन (@Jeetuburdak) December 19, 2023
लोकतंत्र को बचाने के लिए है हमारी लड़ाई
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि गठबंधन आगे बढ़ रहा है बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए सांसदों को सस्पेंड करने पर खड़गे ने कहा कि हमने एक प्रस्ताव पारित किया है की यह निलंबन अलोकतांत्रिक है। और इसके लिए हम सभी को लड़ना होगा। हमने संसद की सुरक्षा में सेंध का मुद्दा उठाया था।
हमारी मांग थी कि अमित शाह या पीएम मोदी जी को संसद में आना चाहिए और संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं। इस वजह से हमारे सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इस बैठक में हमने कई फैसले लिए हैं इन में से एक 141 सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
और पढ़े
Covid 19: हो जाइए सावधान, कोरोना का नया खतरनाक वेरिएंट JN.1 covid भारत में
इंडिया का जनसंपर्क
बैठक में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सोचते हैं की शासन करने के लिए उनसे बेहतर और कोई नहीं है हम उनकी इस सोच का बहुत अच्छा जवाब देंगे जल्दी ही देश भर में इंडिया गठबंधन की कम से कम 8-10 बैठकें आयोजित होगी। सीट बंटवारा और जनसंपर्क कार्यक्रम 20 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा और सभी फैसले तीन हफ्ते के भीतर ले लिए जाएंगे।
इंडिया गठबंधन की पहली रैली
गठबंधन की इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि जल्द से जल्द पहले सांझा रैली की जानी चाहिए सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन की पहली रैली 31 जनवरी को पटना में आयोजित हो सकती है।
हम बीजेपी को हराएंगे
इंडिया गठबंधन की बैठक से बाहर निकलने के बाद उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जी मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कहा सभी दल बहुत जल्द टिकट बांट कर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं बहुत जल्दी सीटों पर बंटवारा तय हो जाएगा और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे हम बीजेपी को हराएंगे। यूपी में हराएंगे तो भाजपा पुरे देश में हार जाएगी।
मिशन 2024
विपक्षी दलों की यह बैठक लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई है गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों के प्रमुख नेताओं कि बैठक ऐसे वक्त पर हुई है जब हाल ही में हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान ,छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए हैं। इनमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी सत्ता बरकरार रखी और तेलंगाना में कांग्रेस जीती इन चुनावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था ऐसे में विपक्षी गठबंधन की यह मीटिंग काफी अहम है।