India Nippon Electricals Share Price Target: ये स्टॉक निवेशकों को देगा शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस -

India Nippon Electricals Share Price Target: ये स्टॉक निवेशकों को देगा शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

India Nippon Electricals Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। आज India Nippon Electricals का स्टॉक ₹16 की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है और शानदार रिटर्न दे सकता है।

India Nippon Electricals News In Hindi

कल 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे और इसी बीच सभी निवेशकों की नज़रे बाजार पर टिकी हुई है। बाजार में अब जबरदस्त उठा-पटक देखने को मिल रहा है। इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने Indian Nippon Electricals के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक को आप शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न का सकते हैं।

India Nippon Electricals स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 1788 करोड़ रुपए हैं। India Nippon Electricals के स्टॉक में 70.37 प्रतिशत प्रमोटर्स की 29.50% रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी है।

India Nippon Electricals Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इंडिया निपुण इलेक्ट्रिकल्स के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने India Nippon Electricals के स्टॉक के लिए पहला 910 रुपए और दूसरा ₹930 टारगेट प्राइस बताया है।

HG Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 709 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखे नजर

India Nippon Electricals Share Price

India Nippon Electricals का स्टॉक आज ₹15 की बढ़त के साथ 801 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंडिया निपुण इलेक्ट्रिकल्स का 52 वीक हाई 848 और 52 वीक लो 428 रुपए रहा है।

इंडिया निपुण इलेक्ट्रिकल्स के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 0.39 प्रतिशत, 1 साल में 69%, 3 साल में 112% और 5 साल में लगभग 110% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में लगभग 2% की गिरावट देखने को मिली है।

India Nippon Electricals  के बारे में

इंडिया निपुण इलेक्ट्रिकल्स की स्थापना 1984 में हुई थी। यह कंपनी करोना से पहले अच्छा परफॉर्म कर रही थी।लेकिन कंपनी को रिकवर करने में थोड़ा वक्त लगा। मार्च 2024 में कंपनी ने 59 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है। यह कंपनी टू व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स के लिए इग्रेशन सिस्टम बनती है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ऑटो एंसिलरी स्टॉक बढ़िया काम कर रही है। कंपनी के पास टीवीएस, हीरो, होंडा, बजाज और सुजुकी जैसे क्लाइंट्स है।कंपनी का ज्यादातर वॉल्यूम टू व्हीलर्स से आता है।

Lic Share Price Target: जाने एलआईसी शेयर प्राइस का टारगेट क्या है? | what is the target of LIC share price

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top