Infosys Share Price Target: इंफोसिस का शेयर आज गिरते बाजार में ₹47 के बढ़त के साथ 1805 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसका असर आज इसके स्टॉक पर देखने को मिल रहा है।
Infosys News In Hindi
आज बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। 23 तारीख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे जिसके चलते निवेशक पहले ही प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में गिरावट देखने को मिली है और इसी आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के शेयर में आज शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है। शुरुआत में स्टॉक में लगभग 5% का उछाल आया।
कंपनी ने कल 18 जुलाई, 2024 को जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसका परिणाम आज शेयर में देखने को मिल रहा है। नतीजे के बाद इंफोसिस के शेयर में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है।
Infosys Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि इन्फोसिस के नतीजे अनुमान से अच्छे आए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी ने 3.6% का दमदार रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट एक्सपोर्ट जैफरीफ ने इंफोसिस के स्टॉक के लिए 2040 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गोल्डमैन सैक्स ने 1870 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। दोनों मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट प्राइस बताया है।
Infosys Share Price
इंफोसिस का शेयर आज 2% की बढ़त के साथ 1793 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इन्फोसिस का 52 वीक हाई 1844 रुपए और 52 वीक लो 1305 रुपए रहा है। इंफोसिस ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 7.40%, पिछले 1 महीने में लगभग 20%, 1 साल में 21%, 3 साल में 17% और 5 साल में 129% का रिटर्न दिया है।
ONGC Share Price Target: आपके बजट में सस्ता शेयर, अगले बजट तक देगा तगड़ा रिटर्न
Infosys Q1 Results 2024 Date
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys के जून तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी को 6368 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है और कंपनी ने 6300 करोड़ रुपए का अनुमान लगाया था। कंपनी को कामकाजी मुनाफा 8228 करोड़ रुपए का हुआ है जो की 7925 करोड़ रुपए के अनुमान से ज्यादा है। इंफोसिस में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। इंफोसिस का मार्केट कैप 7,30,404 करोड़ रुपए है।
इंफोसिस के स्टॉक में 34.10% फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की ,17.97% अदर इंस्टीट्यूशंस की और 17.93% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।