KPI Green Energy Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। जून तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2 साल में स्टॉक ने लगभग 8 गुना रिटर्न दिया है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
KPI Green Energy Limited के बारे में
केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड थीम की एक सबसे बड़ी कंपनी है। यह गुजरात आधारित कंपनी मुख्य रूप से सोलर पावर जेनरेशन बिजनेस में है। यह कंपनी सोलर और हाइब्रिड पावर सेगमेंट में काम करती है और सोलर प्लांट बनती है, उनका विकास करती है, संचालन करती है और रखरखाव करती है। इसके अलावा कंपनी कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के लिए भी सर्विसेज प्रोवाइडर का काम करती है। केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलरिज्म ब्रांड नाम के तहत सोलर ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली बनती है और आपूर्ति करती है।
KPI Green Energy Q1 Results
जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. रेवेन्यू 83% ग्रोथ के साथ 350 करोड़ रुपए, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 86% उछाल के साथ 132 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट डबल होकर 66 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 142 bps सुधार के साथ 18.9% रहा. EBITDA मार्जिन 140 bps के सालाना ग्रोथ के साथ 38% रहा. रॉ मटीरियल की कीमत कम होने के कारण मार्जिन्स में सुधार आया है. पहली तिमाही के लिए कंपनी का EPS यानी हर शेयर पर कमाई 80% उछाल के साथ 11 रुपए रही.
PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक
KPI Green Energy News in Hindi
ब्रोकरेज ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले 5 महीनों में कंपनी को 1117 मेगावाट का फ्रेश आर्डर मिला है। फंडिंग की बात की जाए तो हजार करोड़ रुपये कप के जरिए जुटाने की तैयारी है। इन सबको देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने केपीआई ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।
केपीआई ग्रीन एनर्जी के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट के 12032 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.04% है। इस सोलर पावर कंपनी में 53% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों के 40% और 6% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
KPI Green Energy Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने बाजार की चाल को देखते हुए केपीआई ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस सोलर स्टॉक के लिए 1246 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1001 रुपए के आसपास बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 25% की तेजी देखने को मिल सकती है।w
KPI Green Energy Share Price
केपीआई ग्रीन एनर्जी का स्टॉक शुक्रवार को 1 पॉइंट या 0.10% की गिरावट के साथ 1001.20 पर बंद हुआ है। केपीआई ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 1118 रुपए और 52 वीक लो 255 रुपए रहा है।
केपीआई के स्टॉक ने पिछले 1 साल में 247 प्रतिशत, 2 साल में 650%, इस साल अब तक 110% का रिटर्न दिया है। पिछले 3 सालों में 4,353% और 5 सालों में 4,641% का बंपर रिटर्न दिया है।
Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।