Manglam Infra And Engineering IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ आज से खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 26 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं। मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ के जरिए कंपनी 27.62 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। इस आईपीओ के ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत हैं। आइए हम Manglam Infra And Engineering IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानते हैं।
Manglam Infra And Engineering IPO Review
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ आज 24 जुलाई 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 26 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग कंपनी इस आईपीओ के जरिए 27.62 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं और यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 49.32 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। यानी की कंपनी इस आईपीओ के जरिए 49.32 लाख नए शेयर जारी करेगी।
Manglam Infra And Engineering IPO Price
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 53 रुपए से ₹56 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के लिए लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 112000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 224000 रुपए का निवेश करना होगा।
Manglam Infra And Engineering IPO Allotment
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 29 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
Chetana Education IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!
यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।
Manglam Infra And Engineering IPO Listing
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को होगी। योगेंद्र कुमार सिंह, अजय वर्मा, निशा सिंह और सीमा वर्मा कंपनी के प्रमोटर है।
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ ने 23 जुलाई, 2024 को एंकर निवेशकों से 7.40 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
Manglam Infra And Engineering IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी आज ₹46 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 82% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 102 रुपए पर हो सकती है।
Manglam Infra And Engineering Ltd के बारे में
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी। यह एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो कि राजमार्ग, पुल, सुरंग और शहरी इमारत का निर्माण करती है। कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और एकीकृत परियोजना प्रबंधन सेवाएं भी प्रदान करती हैं।
VVIP Infratech IPO: आ गया है इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 91-93 रुपए प्रति शेयर
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।