Muthoot Microfin IPO : केरल की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ सोमवार को ग्रे मार्केट में धूम मचाने वाला है। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने 270 रुपए से 291 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। मुथूट माइक्रोफिन कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा।
Muthoot Microfin IPO Details
अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है, क्योंकि मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ सोमवार, 18 दिसंबर 2023 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 20 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ BSE NSE पर सूचीबद्ध होगा। यह आईपीओ 960.00 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है।
आईपीओ का प्राइस बैंड और लोट साइज
मुथूट माइक्रोफिन कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270 रुपए से 291 रुपए प्रति शेयर तय किया है। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के लिए लोट साइज 51 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,841 रुपए का निवेश करना होगा। कोई भी खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर ही दम लगा सकता है।
SNII को कम से कम 14 लाॅट का निवेश करना होगा। अर्थात् इनको कम से कम 207,774 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं BNII के लिए न्यूनतम लोट साइज 68 लोट है जिसकी राशि 1,009,188 है।
यह भी जाने
Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO
Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका
Muthoot Microfin IPO GMP
मुथूट माइक्रोफिन के आईपीओ की खबर आते ही मुथूट माइक्रोफिन ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शेयर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार आज जीएमपी 88 रुपए है। जिस वजह से कंपनी के शेयर बाजारों में लिस्टिंग 291 रुपए के आसपास हो सकती है। अगर जीएमपी का ट्रेंड सही साबित हुआ तो मुथूट माइक्रोफिन निवेशकों को पहले ही दिन 30% से अधिक का फायदा दे सकता है।
Muthoot Microfin IPO Listing
मुथूट माइक्रोफिन कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर 21 दिसंबर को अलॉट किए जाएंगे। वहीं कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 26 दिसंबर 2023 को तय की गई है। और आपको बता दे कि कर्मचारियों को ₹14 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के जरिए मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए करने वाली है।
मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के जरिए जुटाए जाएंगे 960 करोड रुपए
मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ 960 करोड़ रुपए का एक बुक बट इशू है। इस आईपीओ में 760 करोड़ रुपए का फ्रेश इशू और 200 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। ओएफएस के तहत प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और निवेशक ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल शेयर बेचेंगे।
घरेलू संस्थागत निवेशकों में ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, कोटक सहित बीमा कंपनी शामिल है। प्री आईपीओ प्लेसमेंट में महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस को शेयर अलाॅट किए जाएंगे।
कंपनी की प्रोफाइल
मुथूट माइक्रोफिन कंपनी सेल फोन, सोलर लाइट और घरेलू उपकरणों के लिए ऋण सहित जीवन को बेहतर बनाने के लिए समाधान, स्वास्थ्य और स्वछता ऋण जैसे स्वच्छता सुविधाओं में सुधार के लिए ऋण प्रदान करती है। गोल्ड लोन और हमारे मुथूट स्मॉल एंड एमपी के रूप में सुरक्षित ऋण: बढ़ते व्यवसाय ऋण प्रदान करती है।
Disclaimer
किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले या शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।कोई भी वित्तीय नुकसान होने पर भारत टाइम्स इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा।