Namo eWaste Management IPO: नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ कल 4 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 6 सितंबर, 2024 को बंद होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। आइए आज हम इस आर्टिकल में नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Namo eWaste Management IPO Date
नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ बुधवार 4 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। ईवेस्ट मैनेजमेंट कंपनी इस आईपीओ के जरिए 51.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 60.24 लाख नए शेयर जारी करेगी। परंतु आपको बता दे कि इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।
Namo eWaste Management IPO Price
नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ का प्राइस बेंड ₹80 से ₹85 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 272,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Naturewings Holidays IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स
Namo eWaste Management IPO Allotment
नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार 9 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। उन्हें मंगलवार, 10 सितंबर ,2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिया जाएंगे।
Namo eWaste Management IPO Listing
नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तय की गई है।
हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Namo eWaste Management IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 58% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 135 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।
कंपनी के प्रमोटर
अक्षय जैन और रचना जैन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग नासिक में एक नई फैक्ट्री की स्थापना करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।
Gala Precision Engineering IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!
Namo eWaste Management ltd के बारे में
नमो ई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी। यह कंपनी ई-कचरे के संग्रहण, निपटान और रीसाइकलिंग के लिए सेवा प्रदान करती है। इसी के साथ कंपनी इलेक्ट्रॉनिक रीसायकल और नवीनीकरण भी करती है।
अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के राजस्व में 73% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 183 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.