New Chief Minister Of Rajasthan: सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर राजस्थान की कमान सौंपी गई है। बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया है।
New Chief Minister Of Rajasthan:
बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम पर जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है, मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालक नाथ, अर्जुन राम मेघवाल, दिया कुमारी जैसे कई दिग्गज नाम चर्चा में थे जिन पर अटकलें चल रही थी कि शायद इनमें से कोई एक मुख्यमंत्री चुना जा सकता है लेकिन ऐसा कहा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोई चौंकाने वाला फैसला आ सकता है और आखिर वही हुआ।
Big Breaking🔥
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) December 12, 2023
Again BJP shocked everyone that’s why People loves BJP!
Bhajan Lal Sharma “भजन लाल शर्मा” is the new CM of Rajasthan!#RajasthanCM #RajasthanNewCM #BhajanLalSharma
pic.twitter.com/6iSVFqVsur
भजनलाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक है और बीजेपी के महामंत्री हैं, विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया। भजन लाल शर्मा का निवास स्थान जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। वह मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं और पार्टी में लंबे समय से कार्यरत हैं और प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की संपत्ति की बात करें तो भजनलाल शर्मा भी करोड़पति हैं उनके पास एक करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है
बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था पिछले विधायक को टिकट न देकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था। सांगानेर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटो से हराया था।
दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री
विधायक दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने दो उपमुख्यमंत्रियों के नाम का भी ऐलान किया उन्होंने कहा कि दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा डिप्टी सीएम होंगे। और वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव दिया जिस पर सर्व सम्मति से सहमति बनी
भजनलाल शर्मा की प्रतिक्रिया
भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ,वसुंधरा राजे जी , प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जी , डिप्टी सीएम होने वाली दिया कुमारी जी ,प्रेमचंद बेरवा जी और स्पीकर वासुदेव देवनानी जी सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी पूरी टीम पीएम मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेगी।
भाजपा ने किया तीनों राज्य में नए चेहरे का ऐलान
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में आलाकमान ने नए चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। राजस्थान में भी यही देखने को मिला है मध्य प्रदेश में मोहन यादव को CM चुना गया है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है, राजस्थान में जिन नामों की सीएम की रेस में चर्चा हो रही थी उनसे बिल्कुल अलग नाम भजनलाल शर्मा के रूप में चुना गया है।