Nifty 50 Share Price: शुक्रवार को निफ्टी 186 अंकों की बढ़त के साथ 24502 पर बंद हुआ है। आईटी स्टॉक्स के अच्छे नतीजे के कारण बाजार इस समय अपने नए हाई पर है। तो ऐसे में क्या बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है? आईए जानते हैं.
Nifty 50 News
शेयर बाजार इस समय अपने नए ऑल टाइम हाई पर है। रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है। और 23 जुलाई को बजट पेश होने वाले हैं तो ऐसे में बाजार की चाल कैसी रह सकती है। अगले हफ्ते मुहर्रम के कारण बुधवार को बाजार बंद रहेंगे और हफ्ते में केवल चार दिन ही कारोबार होगा।
अगले हफ्ते बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आएंगे। इन कंपनियों के नतीजे बाजार की चाल तय करेंगे।
Nifty 50 Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईटी स्टॉक टाइम लाइट में है। निफ़्टी आईटी इंडेक्स बाजार के अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है। टेक्निकल स्ट्रक्चर बाजार में तेजी बने रहने का संकेत दे रही है। निफ्टी के लिए इमीडिएट आधार पर 24250 से 24200 की रेंज में सपोर्ट हैं। जब तक निफ्टी 24200 के ऊपर रहेगा तब तक बाजार में मजबूती कायम रहेगी और आने वाले कारोबारी सत्रों में 24700 का स्तर देखने को मिल सकता है। निफ्टी में शॉर्ट टर्म का अगला टारगेट 24900 का होगा। अगर 24200 का स्तर टूटता है तो अगला सपोर्ट 23950 के स्तर पर है।
Deep Industries Share Price: स्मॉल कैप कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखे नजर
सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जून के महीने में खुदरा महंगाई दर चार महीने के हाई पर पहुंच गई है। हाई फूड इंफ्लेशन को लेकर थोड़ी चिंता बनी हुई है। सोमवार को थोक महंगाई दर यानी कि WPI का डेटा आएगा। इसका असर बाजार पर देखने को मिल सकता है। FII भारतीय बाजार में खरीदारी करते नजर आ रहा है. शुक्रवार को कैश मार्केट में 4021 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। जुलाई में अब तक FII नेट आधार पर 10718 करोड रुपए की खरीदारी की है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट के कारण बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
Nifty 50 Share Price
निफ्टी 50 शुक्रवार को 0.77% या 186 अंकों की बढ़त के साथ 24502.15 रुपए पर बंद हुआ है। निफ्टी 50 का 52 वीक हाई 24592 रहा है और 52 वीक लो 18837 रुपए रहा है। निफ्टी 50 ने पिछले हफ्ते 0.75% का रिटर्न दिया है। निफ्टी ने पिछले महीने 4%, 1 साल में 25%, 3 साल में 54% का रिटर्न दिया है।
Oil India Share Price Target: शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए Best स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।