Blog

  • ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Energy Stock, 2 साल में दिया 403% का रिटर्न, रखें नजर

    ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Energy Stock, 2 साल में दिया 403% का रिटर्न, रखें नजर

    Energy Stock: Asian Energy Services को रविवार को बाजार बंद होने के बाद एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के दम पर स्टॉक में आज सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक साल में 130% का शानदार चरण दिया है।

    Asian Energy Services News

    एनर्जी सेक्टर की कंपनी एशियन एनर्जी सर्विसेज ने जानकारी दी है कि रविवार को कंपनी को एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार एशियाई एनर्जी सर्विसेज कंपनी को महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) से 82 करोड़ रुपए का नया वर्क ऑर्डर मिला है।

    एशियन एनर्जी का मार्केट कैप 1502 करोड़ रुपए हैं। इस Energy Stock में 61% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 36.52% रिटेल और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है। जबकि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी ना के बराबर है।

    Asian Energy Order Book

    एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने स्टॉक मार्केट को जानकारी देते हुए बताया है कि उसे मिशन अन्वेषण के तहत राजस्थान बेसिन में 4300 LKM के 2D Seismic (भूकंप) डेटा अधिक ग्रहण के लिए ऑयल इंडिया से बड़ा ऑर्डर मिला है। कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 82 करोड़ रुपए है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 18 महीनों में पूरा करना है और आज की तारीख में कंपनी का कुल ऑर्डर बुक लगभग 1000 करोड़ रुपए है।

    तूफानी तेजी दिखेगी इस Auto Stock में, एक्सपर्ट ने दिया ₹300 का टारगेट

    Asian Energy Share Price

    एशियन एनर्जी का स्टॉक शुक्रवार को 2.16% की बढ़त के साथ 367.05 रुपए पर बंद हुआ। इस एनर्जी स्टॉक का 52 वीक हाई 444.15 रुपए और 52 वीक लो 160.35 रुपए रहा है।

    Asian Energy Share Price History

    एशियाई एनर्जी स्टॉक ने पिछले हफ्ते 2 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 106% का रिटर्न दिया है। वहीं लॉन्ग टर्म रिटर्न की बात करें तो स्टॉक ने 3 साल में 143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में 10% की गिरावट देखने को मिलीं।

    Asian Energy Services Ltd के बारे में

    एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड एक तेल और गैस क्षेत्र में सेवा प्रदान करती है। यह कंपनी तेल क्षेत्रों के लिए संचालन और रखरखाव सेवाएं, भूमि और कुओं की भूकंपीय सेवाएं देती है। एशियन एनर्जी अपस्ट्रीम तेल सेगमेंट में एंड-टू-एंड सेवाएं देने वाली कंपनियों में से एक है। एशियन का भूकंपीय सेवा प्रदान करने का सबसे लंबा इतिहास माना जाता है। तथा यह 24 वर्षों से अधिक समय से सेवाएं प्रदान कर रहा है।

    Subam Papers IPO: इस दिन आ रहा है 93 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने क्या चल रही है GMP?

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • तूफानी तेजी दिखेगी इस Auto Stock में, एक्सपर्ट ने दिया ₹300 का टारगेट

    तूफानी तेजी दिखेगी इस Auto Stock में, एक्सपर्ट ने दिया ₹300 का टारगेट

    Auto Stock: Samvardhana Motherson के स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 123 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस ऑटो स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Samvardhana Motherson News

    शेयर बाजार में लगातार कुछ दिनों से तेजी देखने को मिली है। बाजार में इसी तेजी के बीच क्वालिटी वाले स्टॉक पर फोकस करना जरूरी है। इसी तेजी के ट्रेंड में ऑटो एंशिलियरी कंपनी Samvardhana Motherson के स्टॉक में भी तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। यह स्टॉक निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है। शुक्रवार को स्टॉक में 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

    संवर्धन मदरसन के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 94 प्रतिशत बाय रेटिंग दी है। कंपनी का मार्केट कैप 1,51,280 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.36% है। संवर्धन मदरसन के स्टॉक में 58% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 16% म्युचुअल फंड्स की और 13% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Subam Papers IPO: इस दिन आ रहा है 93 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने क्या चल रही है GMP?

    Samvardhana Motherson Share Price Target

    वेंचुरा सिक्योरिटीज ने संवर्धन मदरसन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार स्टॉक में बुलिश पैटर्न बनता दिखाई दे रहा है। ब्रोकरेज के COO भारत गाला ने कहा है कि स्टॉक का बेस लगातार अप ट्रेड में शिफ्ट हो रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस ऑटो स्टॉक के लिए ₹300 का टारगेट प्राइस बताया है और 169 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। शुक्रवार को यह स्टॉक 215 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 40% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Samvardhana Motherson Share Price

    संवर्धन मदरसन का स्टॉक शुक्रवार को 2.12 रुपए या 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 215.10 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का 52 वीक हाई 217 रुपए और 52 वीक लो 86.80 रुपए रहा है।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    Samvardhana Motherson Share Price History

    संवर्धन मदरसन ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 5% का रिटर्न दिया है। वहीं इस ऑटो स्टॉक ने पिछले एक महीने में 9.33%, 1 साल में 123.71%, 3 साल में 40.90% और 5 साल में 202% का रिटर्न दिया है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

     

  • Subam Papers IPO: इस दिन आ रहा है 93 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने क्या चल रही है GMP?

    Subam Papers IPO: इस दिन आ रहा है 93 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने क्या चल रही है GMP?

    Subam Papers IPO: सुबम पेपर्स आईपीओ 30 सितंबर 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 3 अक्टूबर 2024 को बंद होगा। सुबम पेपर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। इस आईपीओ से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है। आइए सुबम पेपर्स आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Subam Papers IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके पास सुनहरा मौका है क्योंकि सोमवार को एक आईपीओ खुलने जा रहा है जो निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। इस आईपीओ का नाम है सुबम पेपर्स आईपीओ

    सुबम पेपर्स आईपीओ सोमवार 30, सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। सुबम पेपर्स आईपीओ के जरिए कंपनी 93.70 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 61.65 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Subam Papers IPO Price

    सुबम पेपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 144 रुपए से 152 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 800 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 121,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 243,200 रुपए का निवेश करना होगा।

    Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न

    Subam Papers IPO Allotment

    सुबम आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 4 अक्टूबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें सोमवार, 7 अक्टूबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमेट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Subam Papers IPO Listing

    शुभम आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 8 अक्टूबर, 2024 की गई है। ग्रेटक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड सुबम पेपर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Subam Papers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, सुबम पेपर्स आईपीओ जीएमपी आज 48 रुपए पर है। यानी की इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 31.11% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹200 पर हो सकती है।

    Subam Papers ltd के बारे में

    सबम पेपर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2006 में हुई थी। यह कंपनी क्राफ्ट पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स बनती है। कंपनी कच्चे माल के रूप में बेकार कागज का उपयोग करती है। 31 मार्च 2024 तक क्राफ्ट पेपर की स्थापित क्षमता 300 मेट्रिक टन प्रतिदिन थी। जिसके परिणाम स्वरुप कुल वार्षिक क्षमता 93,600 टन होगी।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

  • NSE Circular जारी करने के बाद भी क्यों नहीं खुली मार्केट? जानें क्या रहा होगा कारण?

    NSE Circular जारी करने के बाद भी क्यों नहीं खुली मार्केट? जानें क्या रहा होगा कारण?

    28 Sep Market Open Or Closed: शुक्रवार को NSE Circular जारी किया गया था जिसमें NSE ने बताया था कि शनिवार 28 सितंबर को मार्केट खुला रहेगा परंतु ऐसा नहीं हुआ और शनिवार को बताएं गए टाइम के अनुसार मार्केट नहीं खुली तो आईए जानते हैं कि इसका क्या कारण हो सकता है?

    शनिवार, 28 सितंबर को मार्केट क्यों नहीं खुली?

    शुक्रवार को दोपहर में NSE ने सर्कुलर जारी किया था। उस सर्कुलर में जानकारी दी गई थी कि शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजार में लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। यह ट्रेडिंग सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए किया जाएगा और इसका टाइम दोपहर 12:00 से 1:00 बजे का तय किया गया था। परंतु किसी कारणवश मार्केट ओपन नहीं हुआ।

    ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था कि शनिवार को भी मार्केट ओपन होगा। इससे पहले भी शनिवार को कई बार मार्केट खुल चुका है। परंतु इस बार मार्केट नहीं खुला। सभी निवेशक नजर टिकाए हुए थे कि 12:00 बजे मार्केट ओपन होगा, परंतु न जाने किस कारण यह लाइव ट्रेडिंग सेशन नहीं हो पाया।

    NSE Circular Download 

    शनिवार को बताएं के टाइम के अनुसार शेयर बाजार नहीं खुला। इसकी जानकारी हमें अभी तक नहीं मिली है। जैसे ही हमें जानकारी मिलती है आपको सूचित कर दिया जाएगा।

    Stock Market: सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (Monday Market Prediction)

    28 सितंबर को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए मार्केट ओपन होने वाला था। इस टेस्टिंग का उद्देश्य है कि nse इमरजेंसी में अपनी सेवाएं जारी रख सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी इमरजेंसी में भी एक्सचेंज के सर्विस पर कोई असर न पड़े और यह सुचारू रूप से चलती रहे।

  • 28 सितंबर शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, जानिए क्यों? (28 Sep Market Open or Closed)

    28 सितंबर शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, जानिए क्यों? (28 Sep Market Open or Closed)

    28 Sep Market Open Or Closed: कल शनिवार 28 सितंबर को भी शेयर बाजार खुला रहेगा। जी हां अपने सही सुना, स्टॉक मार्केट में कल शनिवार को भी ट्रेडिंग का सेशन होगा। आइए जानते हैं कि कल बाजार क्यों खुलेंगे? या 28 Sep Market Open Or Closed

    NSE Circular Download 

    28 सितंबर शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार

    शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन होता है। ऐसे में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है और शेयर बाजार बंद रहते हैं। मार्केट में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होती है। लेकिन इस बार शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजार खुला रहेगा। इस दौरान विशेष ट्रेडिंग सेशन भी होगा।

    अब आपके मन में भी यह प्रश्न जरूर आया होगा कि क्या आप भी कल शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं? शेयर खरीद बेच सकते हैं? तो आपको बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शनिवार,28 सितंबर, 2024 को एक मॉक ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया है।

    Stock Market: सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (Monday Market Prediction)

    28 Sep Market Open Or Closed Time

    कल शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कैपिटल मार्केट और फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी। यह ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइड से की जाएगी। इस टेस्टिंग का उद्देश्य है कि NSE इमरजेंसी में अपनी सेवाएं जारी रख सके, और यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी इमरजेंसी में भी एक्सचेंज के सर्विस पर कोई असर न पड़े और यह सुचारू रूप से चलती रहे।

    शनिवार को यह ट्रेडिंग सेशन दोपहर 12:00 बजे से 1:00 के बीच होगा। इसके अलावा 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लाइव ट्रेडिंग भी होगी। यह ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी।

    T+0 सेटलमेंट सिस्टम पर लगाई रोक

    NSE ने फिलहाल T+0 सेटेलमेंट सिस्टम पर रोक लगा दी है। इसे 30 सितंबर से लागू किया जाना था जो कि फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा। NSE की ओर से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि फिलहाल इसे रोका जा रहा है। हालांकि nse ने यह नहीं बताया है कि इसे आगे कब लागू किया जाएगा. साल 2002 से पहले तक टी+ 5 सेटलमेंट का सिस्टम था. साल 2002 में टी+3 सेटलमेंट लागू किया गया.  साल 2003 में टी+2 सेटलमेंट लागू किया गया था। इसके बाद पिछले साल जनवरी में T+1 सिस्टम लागू किया गया।

    Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न

  • Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती): कैंडलस्टिक का उपयोग ट्रेडिंग पैटर्न की पहचान करने के लिए किया जाता है, जो तकनीकी निवेशकों को अपना ट्रेड सेट करने में मदद करती है। आज हम अपनी इस पोस्ट में शेयर मार्केट में कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न के बारे में आसान शब्दों में हिंदी में बताने जा रहे हैं।

    Table of Contents

    शेयर मार्केट में कैंडल स्टिक या चार्ट पेटर्न मार्केट का मैप उसका वह रास्ता कह सकते हैं जिस पर वह चलकर आ रही है, या जिस पर चल रही है। शेयर मार्केट जितना ऊपर या नीचे आती है। उसकी अलग-अलग (CANDLE) मोमबत्ती बन जाती है। वह कैंडल हम 5-10 -15 मिनट के टाइम की अलग-अलग स्थति देख सकते हैं। काफी सारी कैंडल को एक साथ इकट्ठा करते हैं तो उसे चार्ट कहते हैं।
    कैंडलस्टिक और चार्ट पेटर्न को अगर अच्छी तरह से समझ लिया जाए तो तो मार्केट में हम ऑप्शन ट्रेडिंग आसानी से कर सकते हैं।
    SHARE MARKET में सभी 33 कैंडल स्टिक (CANDLESTICK) चार्ट पेटर्न समझाए जा रहे हैं। कैंडलस्टिक का उपयोग ट्रेडिंग पैटर्न की पहचान करने के लिए किया जाता है। जो तकनीकी निवेशकों को अपना ट्रेड सेट करने में मदद करती है। कैंडिस्टिक पैटर्न दो या दो से अधिक CANDLESTICK एक निश्चित तरीके से सम्मोहित करके बनाया जाता है। कभी-कभी केवल एक कैंडलेस्टिक द्वारा भी शक्तिशाली संदेश दिए जा सकते हैं। इस पोस्ट में हम सभी 33 टॉप कैंडलस्टिक पेटर्न पर चर्चा करेंगे। लेकिन उससे पहले यह पढ़े की कैंडलेस्टिक चार्ट को समझा कैसे जाता है।

     

    Read More Holding Stocks: होल्डिंग में रखें शेयरों से कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई?

    CANDLESTICK (कैंडलेस्टिक) चार्ट कैसे पढ़ें

    कैंडलस्टिक चार्ट की उत्पत्ति आज से लगभग 100 साल पहले जापान में हुई थी। होम नाम के एक जापानी व्यक्ति ने पाया की आपूर्ति और मांग के बीच एक संबंध था, इसलिए बाजार भी व्यापारियों की भावना से काफी प्रभावित थे।
    1 दिन का कैंडलस्टिक चार्ट दिन के लिए उसकी खुली ऊपर की और नीचे की बंद कीमतों को दिखाता है। कैंडलेस्टिक के चौड़े या आयताकार हिस्से को वास्तविक बॉडी कहा जाता है, जो खुलने और बंद होने की कीमतों के बीच उनका संबंध दिखता है।
    यह उसे दिन के कारोबार की शुरुआत और समाप्ति के बीच की मूल्य की सीमा को दिखाता है। जब वास्तविक बॉडी भारी होती है जिसका रंग लाल है ,तो इसका मतलब है समाप्ति खुले से कम है और इसे बेयरिश कैंडल के रूप में जाना जाता है। इससे पता चलता है कि जब मार्केट ओपन हुई तो शेयर बेचने वालो ने कीमतों को नीचे धकेल दिया और शुरुआती कीमत से कम कीमत पर मार्केट बंद हुआ।
    अगर वास्तविक बॉडी खाली या हरी है तो इसका मतलब है की समाप्ति खुले से अधिक थी जिसे बुलिस कैंडल के रूप में जाना जाता है। इससे पता चलता है की कीमतें खुली तो शेयर खरीदने वाले ज्यादा थे, और उन्होंने कीमतों को ऊपर धकेल दिया और बाजार शुरुआती कीमत से अधिक पर बंद हुआ।
    कैंडल की वास्तविक बॉडी के ऊपर और नीचे की पतली रेखाओं को छाया के रूप में जाना जाता है। जो ट्रेडिंग टाइम की उच्च और निम्न कीमतों का प्रतिनिधित्व करती है।ऊपर की छाया उच्च कीमतों को दर्शाती है, और नीचे की छाया व्यापारिक टाइम के दौरान कम कीमतों को दर्शाती है।
    बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक (CANDLESTICK PATTRAN )पेटर्न से संकेत मिलता है कि चल रहा डाउन ट्रेंड एक अपटेंड में बदलने जा रहा है। मतलब, मार्केट अगर नीचे की तरफ जा रही है तो बुलिस रिवर्सल कैंडलस्टिक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां से मार्केट ऊपर की तरफ जाने शुरू हो जाएगी। नीचे कई प्रकार के बुलिस रिवर्सल कैंडलस्टिक पेटर्न दिए गए।
    Download Buttons Images – Browse 510,426 Stock Photos, Vectors, and Video |  Adobe Stock

    SHARE MARKET में मोमबत्ती कैसे देखें

    CANDLESTICK कैंडलस्टिक पेटर्न के 33 प्रकार

    यह भी जाने Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    1. HAMMER (हथोड़ा)

    हैमर एक कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न (CANDLESTICK CHART PATTERN)है। जो डाउन ट्रेंड के आखिर में बनता है। और मार्केट के वापस ऊपर जाने का संकेत देता है।इस मोमबत्ती का शरीर छोटा होता है, और निचली छाया थोड़ी लंबी होती है। ऊपर की छाया छोटी या बिल्कुल भी नहीं होती है।
    इसका मतलब पहले मार्केट नीचे गई लंबी मोमबत्ती (CANDLE) बनी फिर खरीददार आए मार्केट को ऊपर ले गए। यह मोमबत्ती हथौड़े का रूप बन गई। यह मोमबत्ती (CANDLE) गिरती हुई मार्केट के ऊपर जाने का संकेत देती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    2. गगन भेदी पैटर्न (PIERICING PATTERN)

    दो मोमबत्ती से बनती है। एक डाउन ट्रेड की मोमबत्ती है जो मंदी दिखाती है, दूसरी मोमबत्ती (CANDLE) एक तेजी वाली मोमबत्ती, जो नीचे के अंतर को दिखाती है। लेकिन हरी मोमबत्ती लाल मोमबत्ती को आधे से ज्यादा कवर कर लेती है । यह चार्ट पेटर्न (CHART PATTERN ) भी मार्केट के ऊपर जाने का संकेत देता है।

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    3. तेजी से कवर करना (BULLISH ENGULIFING)

    यह एक अलग-अलग कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न (CANDLE STICK CHART PATTERN) है। जो गिरती हुई मार्केट मे उलट फेर का संकेत देता है। यह दो कैंडल से बनता है। इसमें लाल कैंडल को हरी कैंडल नीचे से ऊपर तक पूरा कवर कर लेती है। यह दिखाती है बाजार में तेजी वापस आ गई है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    4. सुबह का तारा MORNING STAR

    यह भी अलग-अलग (CANDLESTICK CHART PATTERN) कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न है, जो एक डाउन ट्रेंड (गिरती हुई मार्केट) में उलट फेर का संकेत देता है। यह तीन कैंडलस्टिक से बना है। पहले बेयरिश ऊपर जाने वाली, दूसरी दोजी, और तीसरी तेजी वाली मोमबत्ती, पहली मोमबत्ती डाउन ट्रेंड दिखाती है। दूसरी अनिर्णय मतलब कुछ भी हो सकता है। और तीसरी बुलिस कैंडल (CANDLE) बाजार में तेजी वापस आने का संकेत देती है। बीच वाली मोमबत्ती कैंडल दोनों मोमबत्ती के वास्तविक शरीर से बाहर होती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    5. तीन सफेद सैनिक THREE WIGHT SOLDIER

    यह भी एक अलग-अलग कैंडल स्टिक चार्ट पेटर्न (CANDLESTICK CHART PATTERN) है। जो डाउन ट्रेंड के बाद बाजार के ऊपर जाने का संकेत देता है। यह कैंडलस्टिक तीन लंबे तेजी वाले कैंडल (मोमबत्ती) से बनता है। जिनमें लंबी छाया नहीं होती।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    और पढ़े  शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    6. सफेद मारूबोजु (WIGHT MARUBOZU)

    यह एक एकल कैंडल स्टिक पैटर्न है। जिसमें डाउन ट्रेंड के बाद तेजी से उलट फेर का संकेत होता है। इस कैंडलस्टिक में एक लंबी बॉडी होती है। जिसके ऊपर या नीचे कोई छाया नहीं होती ।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    7. तीन अंदर ऊपर (THREE INSIDE UP)

    यह एक विभिन्न कैंडलस्टिक पेटर्न है। यह भी गिरती हुई मार्केट में तेजी से वापस ऊपर जाने का संकेत देती है। इसमें तीन कैंडलस्टिक होते हैं। पहले एक लंबी मंदी वाली कैंडल होती है, दूसरी कैंडल एक छोटी तेजी वाली कैंडल होती है, जो पहले कैंडल की सीमा में होती है, तीसरी कैंडल एक लंबी कैंडल दोनों कैंडल से ऊपर तक निकलती है। यह पेटर्न भी मार्केट के ऊपर जाने का संकेत देती है।

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    8. बुलिस हरामी (BULLISH HARAMI)

    बुलिश हरामी अलग-अलग कैंडल से बना हुआ तेजी का संकेत देने वाला पैटर्न है। इसमें दो कैंडलस्टिक चार्ट होते हैं ।पहले मोमबत्ती लंबी और लाल होती है। दूसरी हरि मोमबत्ती छोटी जो पहले मोमबत्ती की रेंज में होनी चाहिए। पहले मोमबत्ती मंदी को दर्शाती है, और दूसरी मोमबत्ती बाजार में वापस तेजी आने के संकेत देती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    9. चिमटी से नचना नीचे (TWEEZER BOTTOM)

    यह भी एक बुलिस कैंडलस्टिक पेटर्न है। जो डाउन ट्रेंड के अंत में बनता है। इसमें दो मोमबत्ती शामिल है। एक मंदी वाली और दूसरी तेजी वाली यह पैटर्न भी गिरती हुई मार्केट में बन जाए तो वापस ऊपर जाने का संकेत बनता है।

     

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    10. उल्टा हथोड़ा (INVERTED HAMMER)

    यह मोमबत्ती डाउन ट्रेड के अंत में उल्टे हथौड़े के आकार की बनती है। इस मोमबत्ती में इसकी बॉडी छोटी और बिल्कुल नीचे होती है। लंबी छाया ऊपर होती है। इसके ऊपर की छाया बॉडी से दुगनी होनी चाहिए।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    यह भी जाने 

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    11. तीन बार ऊपर (THREE OUTSIDE UP)

    यह तीन मोमबत्ती का पैटर्न गिरती हुई मार्केट में जब बनता है, तो यहां से बाजार वापस ऊपर जाने का संकेत होता है। पहले मोमबत्ती छोटी लाल, उसको पूरी कवर करती हरि मोमबत्ती, एक और हरी मोमबत्ती दोनों से थोड़ा ऊपर यह मोमबत्ती पैटर्न पूरा होने के बाद मार्केट ऊपर जाने के चांस बन जाते है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    12. गर्दन पर पैटर्न (NACK PATTERN)

    यह पैटर्न भी डाउनटेंड के बाद बनता है। जब एक लाल रंग की मोमबत्ती के बाद एक लंबी आकार वाली हरी मोमबत्ती बनती है जो खुले में नीचे की ओर अंतराल करती है। लेकिन पिछली मोमबत्ती का नजदीक जाकर बंद हो जाती है। पैटर्न को नेक पेटर्न कहा जाता है, क्योंकि दोनों मोमबत्ती में समापन कीमत लगभग समान होती है। यह भी बाजार में तेजी का संकेत देती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    13. लटका हुआ आदमी (HANGING MAN)

    हैंगिंग मेन एक एकल कैंडलस्टिक पेटर्न है। जो ऊपर जाती हुई मार्केट अप ट्रेड के अंत में बनता है। और बाजार में वापस मंदी आने के संकेत देता है। इस मोमबत्ती का वास्तविक शरीर छोटा होता है। लेकिन नीचे की छाया शरीर के दोगुनी से ज्यादा होनी चाहिए। इस मोमबत्ती का मनोविज्ञान यह कहता है कि बेचने वालों ने कीमतों को नीचे धकेल दिया खरीददार तो बहुत थे, लेकिन वह मार्केट को ऊपर ले जाने में सफल नहीं हुए। इस मोमबत्ती से मार्केट के नीचे जाने के संकेत मिलते हैं।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    14. काले बादलों का आवरण (DARK CLOUD COVER)

    यह एक अलग-अलग कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो UPTRAND के बाद मंदी के संकेत देता है। यह दो कैंडल से बनता है। पहली कैंडल एक बुलिस कैंडल है ,जो मार्केट के ऊपर चलने का संकेत देती है। दूसरी कैंडल एक मंदी वाली कैंडल जो अंतर को खोलती है। लेकिन पिछली कैंडल के वास्तविक शरीर के 50% से अधिक को बंद कर देती है। जो यह दिखाती है कि ऊपर जाते हुए बाजार में वापस मंदी आ सकती है।

     

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?
    SHARE MARKET NEWS
    जब हम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोचते हैं तो यह सवाल उठता है कि हम इन्वेस्ट म्युचुअल फंड में करें, ऑप्शन ट्रेडिंग में करें, किसी स्टॉक में करें, इंट्राडे में करें या किसी आईपीओ में लगाए। हमें सभी सवालों के जवाब SHARE MARKET NEWS से मिलते हैं। वहां से हमें पता चलता है कि कौन सी कंपनी बढ़िया प्रॉफिट में चल सकती है। उसके आईपीओ में हम पैसे लगा सकते हैं। न्यूज़ से हमें पता चलता है देश और दुनिया में क्या हो रहा है। मार्केट अप जा सकती है या डाउन जा सकती है। वहां पर हम ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसे लगा सकते हैं।
    न्यूज़ से हमें पता चलता है कौन सी कंपनी डिविडेंड या बोनस शेयर दे रही है। हम उस कंपनी का स्टॉक खरीद सकते हैं या इंट्राडे भी कर सकते हैं। जिस म्युचुअल फंड में हम इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसके पिछले सालों का रिकॉर्ड देख लेना चाहिए। उसकी होल्डिंग देख लेनी चाहिए। उसके बाद ही म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए।

    15. मंदी का दौर (BEARES ENGULIFING PATTERN)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह भी एक विभिन्न कैंडलस्टिक पेटर्न है, जो अब ट्रेंड में उलट फेर का संकेत देता है। यह दो मोमबत्तियां से बनता है दूसरी मोमबत्ती पहले मोमबत्ती को कवर कर लेती है। पहले मोमबत्ती बुलिस मोमबत्ती है। जो मार्केट के ऊपर जारी रहने का संकेत देती है। दूसरी मोमबत्ती एक लंबी लाल कैंडल है जो पहले कैंडल को पूरी तरह से घेर लेती है और दिखाती है की मार्केट में मंदी वापस आ सकती है।

    16. शाम का तारा (EVENING STAR)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह पैटर्न बाजार में तेजी के बाद मंदी का स‌ंकेत देता है। यह तीन कैंडल स्टिक से बनता है। पहले तेजी वाली कैंडल दूसरी दोजी और तीसरी मंदी वाली कैंडल पहली कैंडल अप ट्रे़ंड को दिखाती है। दूसरी कैंडल यह बताती है कि बाजार में ऊपर या नीचे कुछ भी हो सकता है। और तीसरी मंदी वाली कैंडल बाजार में मंदी आने का संकेत देती है। दूसरी कैंडल पहली और तीसरी कैंडल के वास्तविक शरीर से बिल्कुल बाहर होनी चाहिए।

    17. तीन लाल कौवे (THREE RED CROW)

    यह पैटर्न तीन मंदी वाली मोमबत्ती से बनता है, जो ऊपर जाती हुई मार्केट में उलट फेर का संकेत देता है, और मार्केट नीचे जाने के चांस बन जाते हैं।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    18. मारू बाजू (MARU BOZU)

    यह कैंडल स्टिक पैटर्न भी ऊपर जाते हुए मार्केट में जब बनता है तो मार्केट के नीचे आने के चांस बन जाते हैं। इस कैंडलस्टिक पेटर्न में एक लंबी लाल मोमबत्ती जिसकी उपर या नीचे कोई छाया नहीं होती है। यह दिखाती है कि बाजार में मंदी वापस आने वाली है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    19. तीन ऊपर नीचे (THREE UP DOWN)

    यह पैटर्न तीन मोमबत्ती से बनता है। जो अप ट्रेड के बाद बनता है। इसमें तीन मोमबत्ती होती है। पहले एक लंबी हरी मोमबत्ती दूसरी एक छोटी लाल मोमबत्ती और तीसरी एक लंबी लाल मोमबत्ती यह पैटर्न भी बाजार के नीचे जाने का संकेत देती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    20. मंदी हरामी

    इसमें दो कैंडल स्टिक शामिल है। पहले कैंडल लंबी हरी कैंडल होती है, दूसरी एक छोटी लाल कैंडल होती है। जो पहले कैंडल की सीमा में होनी चाहिए। पहली कैंडल बाजार में तेजी रहने का संकेत देती है, और दूसरी कैंडल यह दिखाती है कि बाजार में मंदी वापस आ सकती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    21. शूटिंग स्टार (SHOOTING STAR)

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न भी जब चढ़ते हुए बाजार में बन जाता है तो उलट फेर का संकेत मिलता है। इस कैंडल की ऊपर की छाया इसके शरीर के दुगने से अधिक होनी चाहिए।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    22. चिमटी से नोचना ऊपर

    स्टैंडर्ड स्टिक में दो मोमबत्ती है ,पहले तेजी वाली और दूसरी मंदी वाली। दोनों मोमबत्ती लगभग समान ऊंचाई पर बनती है। इसमें हरी मोमबत्ती छोटी और लाल मोमबत्ती लंबी दोनों ऊपर से बराबर लेकिन लाल मोमबत्ती नीचे से लंबी यह कैंडलस्टिक पेटर्न भी बाजार के नीचे आने का संकेत देता है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    23. तीन बाहर नीचे (THREE OUT UNDER)

    यह पैटर्न भी अपट्रेंड के बाद उलट फेर का संकेत देता है। इसमें तीन मोमबत्ती होती है। पहले एक छोटी हरी वाली मोमबत्ती दूसरी लंबी मंदी वाली जो पहली मोमबत्ती को पूरा कवर कर लेती है और तीसरी लंबी मोमबत्ती थोड़ा नीचे बनती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    24. दोजी (DOZI PATTERN)

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न अनिर्णय का संकेत देता है। मतलब, इस पैटर्न के बन जाने से बाजार ऊपर या नीचे कहीं भी जा सकता है। इसमें बेचने वाले और खरीदने वाले बराबर होते हैं। वह बाजार को कहीं भी ले जा सकते हैं। इस स्थिति में बाजार का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    25. स्पिनिंग टॉप (SPINING TOP)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?
    यह कैंडल स्टिक पैटर्न भी दोजी की तरह होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसका शरीर दोजी से थोड़ा बड़ा होता है। यह पैटर्न बनने के बाद भी बाजार का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।

    26. गिरने के तीन तरीके (FALLING THREE METHODS)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न 5 मोमबत्ती से बना होता है, जो चल रहे डॉ ट्रेंड में रुकावट का संकेत देता है। लेकिन उलट फेर का नहीं ।यह कैंडलस्टिक पेटर्न शुरुआत और अंत में डाउनट्रेड की दिशा में दो लंबे कैंडल से बना है। बीच में तीन छोटे काउंटर ट्रेंड कैंडल स्टिक है।

    27. बढ़ते हुए तीन तरीके (RISING THREE METHODS)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    यह कैंडल स्टिक पैटर्न 5 कैंडल से बना है, जो चल रहे अपट्रेंड में रुकावट का संकेत देता है। लेकिन उलट फेर का नहीं। कैंडलस्टिक पेटर्न इस मामले में अपट्रेड की दिशा में दो लंबी कैंडलस्टिक से बना है। शुरुआत और अंत में बीच में तीन छोटी काउंटर ट्रेंड कैंडलेस्टिक के साथ।

    28. तेजी से जारी रहने वाला (UP SIDE TASUKI CANDLESTICK PATTERN)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न अप ट्रेड में बनता है। इस पैटर्न में तीन कैंडल होते हैं। पहले इंडस्ट्री के एक लंबी बॉडी वाली तेजी वाली कैंडलस्टिक होती है, और दूसरी कैंडलस्टिक भी अंतराल के बाद बनने वाली तेजी वाली कैंडलस्टिक होती है, तीसरी कैंडलस्टिक एक मंदी वाली कैंडल है। जो इन पहले दो तेजी वाली कैंडल के बीच बने अंतराल में बंद हो जाती है। यह पैटर्न बनने से मार्केट धीरे-धीरे ऊपर जाने का संकेत देती है।

    29. मंदी की निरंतरता वाला कैंडलेस्टिक पेटर्न (DOWN SIDE TASUKI)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न डाउन ट्रेंड में बनता है इस पैटर्न में तीन मोमबत्तियां होती है। पहली मोमबत्ती एक लंबी बॉडी वाली मंदी वाली होती है, और दूसरी मोमबत्ती भी एक मंदी वाली होती है, जो अंतराल के बाद बनती है, तीसरी मोमबत्ती एक तेजी वाली मोमबत्ती है। जो पहले दो मंदी वाली मोमबत्तियां के बीच बने अंतर में बंद हो जाती है। यह कैंडलस्टिक पेटर्न चलते हुए डाउन ट्रेन को लगातार डाउन चलने का संकेत देती है।

    30.मेट होल्ड (MAT HOLD CANDLESTICK PATTERN)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न पूर्व प्रवृत्ति मतलब जिस तरफ मार्केट चल रही है उसी तरफ चलने का संकेत देता है। इस पैटर्न में मंदी या तेजी दोनों हो सकती है। एक तेजी का पैटर्न एक बड़ी तेजी वाली मोमबत्ती से शुरू होता है, जिसके बाद एक ऊंचा अंतराल होता है और तीन छोटी मामबत्तियां नीचे की ओर चलती है।

    31. बढ़ती हुई खिड़की

    इस कैंडलस्टिक पेटर्न में दो तेजी वाली कैंडलस्टिक होती है जिनके बीच एक गैप होता है दो कैंडलस्टिक के उच्च और निम्न के बीच का स्थान है जो उच्च व्यापारिक स्थिरता के कारण होता है यह पैटर्न निरंतरता कैंडलस्टिक पेटर्न है जो बाजार में खरीदारों की मजबूत ताकत का संकेत देता है।

    32. गिरती हुई खिड़की(FALLING WINDOW CANDLESTICK PATTERN)

    इस कैंडलस्टिक पेटर्न में दो मंदी वाली कैंडलस्टिक होती है जिनके बीच एक गैप होता है गैप दो कैंडलस्टिक के ऊंचे और नीचे के बीच का स्थान है यह उच्च व्यापारिक स्थिरता के कारण होता है यह पैटर्न निर्धारित निरंतरता कैंडलस्टिक पेटर्न है जो बाजार में विक्रेताओं की मजबूत ताकत का संकेत है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    33. ऊंची लहर (HIGH WAVE CANDLESTICK PATTERN)

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न एक अनिर्णय पैटर्न है जो दर्शाता है कि बाजार में न तो तेजी है और ना ही मंदी है यह अधिकतर समर्थन और प्रतिरोध स्तर पर होता है यह वह जगह है जहां कीमत को एक निश्चित दिशा में धकेलने की कोशिश होती है लेकिन सही अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। हरी कैंडलस्टिक लंबी निकली छाया और लंबी ऊपर बत्ती के साथ पैटर्न को दर्शाती है इसी तरह उनका शरीर भी छोटे हैं यह पैटर्न यह दर्शाता है कि दी गई अवधि में कीमतों में बड़ी मात्रा में उतार चढ़ाव हुआ लेकिन कीमत शुरुआती कीमत के करीब ही बंद हो गई।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    निष्कर्ष

    जिन कैंडलस्टिक पेटर्न पर हमने ऊपर चर्चा की है उन्हें हमेशा तकनीकी संकेतों के साथ प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन पैटर्न द्वारा दिए गए संकेत गलत हो सकते हैं हम आशा करते हैं कि आप हमारी दी गई जानकारी से सन्तुष्ट होंगे .
    SHARE MARKET NEWS
    दोस्तों जब भी हम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो एक बात हमें हमेशा याद रखनी पड़ेगी चाहे हम कैंडलस्टिक पेटर्न, लाइव चार्ट पेटर्न या और भी बहुत कुछ अच्छी तरह से सीख ले तो भी हमें शेयर मार्केट न्यूज़ पर जरूर‌ ध्यान रखना पड़ेगा.
    SHARE MARKET NEWS से हमें पता चलता है कि देश और दुनिया में क्या हो रहा है कौन सी कंपनी आईपीओ जारी कर रही है कौन सी कंपनी बोनस शेयर दे रही है या कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है यह सब हमें न्यूज़ से ही पता चलता है इसी के आधार पर शेयर मार्केट ऊपर जाती है और नीचे गिरती है और शेयर मार्केट के ऊपर गिरने या नीचे गिरने से ही यह कैंडल स्टिक बनती है कैंडलस्टिक पेटर्न या चार्ट पेटर्न मार्केट का वह रास्ता है जहां से वह चलकर आ रही है और आगे नया रास्ता कौन सा बनेगा यह हमें SHARE MARKET NEWS से पता चलेगा।
    हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
  • Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न

    Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न

    सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी Power Mech Projects को गुजरात मिनरल्स से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। आर्डर मिलते ही इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पावर मेक प्रोजेक्ट ने पिछले 10 सालों में लिस्टिंग के बाद 10 गुना रिटर्न दिया है।

    Power Mech Projects News

    वीरवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। निफ्टी 0.81% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 0.78% के बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसी बीच बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने की खबर आते ही इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। तो आईए जानते हैं कि क्या यह स्टॉक कल भी ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा या नहीं?

    Power Mech Projects Order Book

    सिविल कंस्ट्रक्शन की स्मॉल कैप कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट ने शेयर बाजार को ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। पावर मेक प्रोजेक्ट को गुजरात मिनिरल से यह वर्क आर्डर MW के पावर प्लांट के रिपेयर एंड मेंटेनेंस का मिला है। यह आर्डर 226.66 करोड़ रुपए का है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 3 साल के अंदर पूरा करना है।

    इससे पहले कंपनी को 19 सितंबर को 865 करोड़ रुपए का आर्डर मिला था। यह आर्डर कंपनी को वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी से मिला था। 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57085 करोड़ रुपए का था।

    Holding Stocks: होल्डिंग में रखें शेयरों से कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई?

    Power Mech Projects Share Price

    पावर मेक प्रोजेक्ट का शेयर वीरवार को ₹10 या 0.16% के बढ़त के साथ 6631.35 पर बंद हुआ है। पावर मेक प्रोजेक्ट का 52 वीक हाई 7450 और 52 वीक लो 3364.95 रुपए रहा है।

    Power Mech Projects Share price History

    पावर मेक प्रोजेक्ट ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 60%, 3 साल में 626% और 5 साल में 763% का शानदार रिटर्न दिया है। साल 2015 में यह कंपनी 640 रुपए के प्राइस पर आईपीओ लाई थी। उस समय इसका ऑर्डर बुक 3524 करोड रुपए था। आज यह शेयर 6635 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि पिछले 10 सालों से अब तक यह स्टॉक 10 गुना रिटर्न दे चुका है।

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Power Mech Projects Ltd के बारे में

    पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1999 में हुई थी। यह कंपनी पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में काम करती है। कंपनी का कारोबार भारत के अलावा प्रेजेंस यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में भी फैला हुआ है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स की bhel, टाटा पावर, अदानी, राइट्स, RVNL जैसी कंपनियां क्लाइंट है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Holding Stocks: होल्डिंग में रखें शेयरों से कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई?

    Holding Stocks: होल्डिंग में रखें शेयरों से कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई?

    Holding Stocks: जी हां दोस्तों हम आज आपको एक ऐसा टिप्स देने जा रहे हैं जिसमें हम अपने होल्डिंग्स किए हुए शेयर से एक्स्ट्रा कमाई भी कर सकते हैं।

    होल्डिंग में रखें शेयरों से कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई

    जैसे होल्डिंग में अपने शेयर रखे हुए हैं उनकी कीमत रोज ऊपर नीचे ऊपर नीचे चलती है मान लो हमारे होल्डिंग के शेयर आज ₹1000 प्रॉफिट में चले रहें हैं तो हम उन्हें वहां पर उतने ही शेयर इंट्राडे में सेल कर देते हैं तो एक तरह से हमारा हजार रुपए प्रॉफिट बुक हो जाता है वहीं पर अगर शेयर वहां से जिस कीमत पर हमने सेल किए हैं उस किमत तक होल्डिंग में रखे शेयर में हमारा हजार रुपए प्रॉफिट बुक है वहां से और ऊपर जाते हैं तो जितना लॉस हमें इंट्राडे में होगा उतना ही प्रॉफिट हमारा होल्डिंग में बढ़ता जाएगा।

    अगर शाम होते-होते इंट्राडे में हमें लॉस ही दिखाता रहेगा तो हम होल्डिंग शेयर को इंट्राडे में कन्वर्ट करके होल्डिंग में रखे हुए शेयर हजार रुपए प्रॉफिट के साथ निकाल लेंगे। और अगर वह शेयर वापस निचे आते हैं तो इंट्राडे में जो भी हमें मुनाफा होगा वह हम निकाल लेंगे और होल्डिंग में पड़े शेयर अगले टाइम के लिए छोड़ देंगे। होल्डिंग के शेयर हमें एक दिन में ही एकदम से ऊपर जाते हुए प्रॉफिट दिखाते हैं. हम सोचते रहते हैं कि अभी बेच दें या पड़ा रहने दे कुछ समय बाद वह वापस निचे आ जाते हैं तो दिमाग में आता है शायद बेच देते तो ठीक रहता।

    ग्लोबल मार्केट के अनुसार या किसी भी कारणवश मार्केट डाउन जाने का चांस बनता है या हमारे होल्डिंग में रखे हुए शेयरों के गिरने का चांस बनता है तो उसमें जितना भी प्रॉफिट‌ या लॉस हमें होल्डिंग में चल रहे शेयर में होता है वह प्रॉफिट या लास वही बुक हो जाता है अगर हम उसी कीमत पर इंट्राडे में उतने ही शेयर सेल कर देते हैं। उसके बाद शेयर की कीमत जितनी मर्जी नीचे गिर जाए हमें इंट्राडे में उतना ही प्रॉफिट हो जाएगा हम वह प्रॉफिट निकाल लेंगे शेयर को होल्डिंग में वैसे ही छोड़ देंगे।

    Holding Stocks का लॉस या प्रॉफिट कैसे करें बुक

    कई बार ऐसा होता है कि हमारे होल्डिंग में रखे हुए शेयरों की कीमत लगातार नीचे गिरती जाती है उसमें हमारा जो प्रॉफिट होता है वह कम होता जाता है या वह चल रहे नुकसान से और ज्यादा नुकसान में चले जाते हैं तो ऐसे में हम उन्हें इंट्राडे में सैल करके एक्स्ट्रा प्रॉफिट निकाल सकते हैं।

    ऐसे में यह बात हमें समझ लेना बहुत जरूरी है की होल्डिंग में रखे हुए शेयर चाहे वह प्रॉफिट में चल रहे हैं चाहे वह घाटे में चल रहे हैं जिस कीमत पर हम इंट्राडे में सेल करेंगे वह लॉस या प्रॉफिट वही बुक हो जाता है अगर हमने लॉस में बुक किए हैं तो वहां से अगर शेयरों की कीमत ऊपर चली जाएगी तो वह होल्डिंग में रखे हुए शेयरों का वही लास बुक करना पड़ेगा। अगर वहां से और ज्यादा नीचे आ गए तो हम इंट्राडे में प्रॉफिट निकाल सकते हैं होल्डिंग में जो ज्यादा लॉस हुआ है उसे भविष्य में कवर करने के लिए छोड़ सकते हैं।

    इस तरीके से हम होल्डिंग में रखे हुए शेयरों के लगातार ऊपर नीचे जाने का फायदा उठा सकते हैं और सुरक्षित तरीके से इंट्राडे में सेल ट्रेडिंग कर सकते हैं।

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    क्या शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?

    दोस्तों हमने म्युचुअल फंड और डिलीवरी शेयर मतलब जो होल्डिंग में रखे जाते हैं उनके बारे में आपको बताया इसके बाद आता है इंट्राडे ट्रेडिंग .

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    इंट्राडे ट्रेडिंग का यहां लिंक दिया गया है यहां पर आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग में सुरक्षित लाभ कमाने के लिए आप इंट्राडे में सिर्फ उतने ही शेयर खरीदे जितने अपने नुकसान होने पर होल्डिंग में रख सकते हैं मतलब जो भी इंट्राडे में आपने शेयर खरीदे हैं अगर शाम होते-होते वह प्रॉफिट में ना आए और नुकसान में चले जाएं तो आप उन्हें डिलीवरी में कन्वर्ट करके होल्डिंग में रख सकते हैं और आगे जब भी वह कभी प्रॉफिट में आए तो उन्हें निकाल कर इंट्राडे में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं। 

    अगर आप इंट्राडे में कोई भी शेयर सेल करना चाहते हैं तो आप वही शेयर सेल करें और उतने ही सेल करें जितने आपके पास होल्डिंग में रखे हुए हो इससे अगर शेयर की कीमत नीचे आती है तो आपको प्रॉफिट होगा ही लेकिन अगर उन शेयर्स की कीमत ऊपर चली जाती है तो आपको इंट्राडे में नुकसान होगा और उस नुकसान से बचने के लिए आप होल्डिंग में रखे हुए शेयर इंट्राडे में कन्वर्ट करके उस नुकसान से बच सकते हैं।

    आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी

    किसी भी शेयर की कीमत का अंदाजा लगाने के लिए हमें पहले उसे कंपनी की पुख्ता जानकारी लेनी होगी की कंपनी का मार्केट कैप कितना है, कंपनी घाटे में चल रही है या मुनाफे में चल रही है, या कई बार मुनाफे में चलती हुई अपने नतीजे में नुकसान दर्ज करती है या घाटे में चल रही कंपनी एकदम से मुनाफे में आ जाती है या उन पर किसी भी तरह का कोई धोखाधड़ी या बेईमानी का केस दर्ज हो जाता है या उन्हें किसी तरह का कोई बड़ा नया ऑर्डर मिलता है। भारत सरकार वित्त मंत्रालय किसी कंपनी पर कोई टैक्स बढ़ा दे या किसी कंपनी को कोई एक्स्ट्रा छूट दे दे ।

    जो न्यूज़ कंपनी के फायदे में होगी उस कंपनी के शेयरों की कीमत बढ़ेगी और जो न्यूज़ कंपनी के फायदे में नहीं होगी उस कंपनी के शेयर्स की कीमत नीचे गिर जाएगी। कई बार सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहों के कारण भी कंपनी के शेयर में गिरावट या तेजी आ जाती है। कल मार्केट ऊपर जाएगी या नीचे

    कई बार ग्लोबल मार्केट यानी विश्व के शेयर मार्केट अगर तेजी की ओर है तो भारत की शेयर मार्केट भी तेजी दिखाती है और शेयर्स की कीमत बढ़ती है चाहे वह कंपनी घाटे में चल रही हो तो भी उनकी कीमत कई बार बढ़ जाती है और ग्लोबल मार्केट में अगर मंदी का दौर है तो भारत के शेयर मार्केट की कंपनी जो चाहे मुनाफे में हो चाहे और उनके कोई फायदे की न्यूज़ हो उसके बावजूद भी उनकी कीमत कई बार थोड़ी बहुत नीचे गिर जाती है। लेकिन धीरे-धीरे थोड़ा टाइम बाद जो बढ़िया कंपनी है जो फायदे में चल रही है जिनको लगातार आर्डर मिल रहे हैं उनके शेयर्स वापस बढ़ने शुरू हो जाते हैं और जो कंपनी घाटे में है या जिनका बिजनेस काफी गिरावट में है तो उनके शेयर्स धीरे-धीरे नीचे गिरना शुरू हो जाते हैं।

    क्या शेयर बाजार एक जुआ है? kya share market jua hai

    बहुत से लोग मानते हैं कि शेयर बाजार एक जुआ है क्योंकि जो अज्ञानतावश या एकदम से ज्यादा प्रॉफिट कमाने के चक्कर में बिना सोचे समझे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं.  वह कभी ज्यादा प्रॉफिट कमा लेते हैं और कभी जबरदस्त नुकसान में चले जाते हैं तो उन्हें लगता है कि शेयर मार्केट एक जुआ है. लेकिन, असल में शेयर मार्केट एक बिजनेस है। और बिजनेस कोई भी हो चाहे सब्जी रेडी वाले का हो या बड़ी-बड़ी कंपनी फैक्टरीज का हो जो भी कंपनी बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट कमाएगी उस कंपनी का शेयर बढ़ेंगे और जो कंपनी बिजनेस में फेल हो जाती है या घाटा उठाती है उन कंपनी का शेयर नीचे गिरते हैं शेयर मार्केट मैं किसी कंपनी के शेयर्स के प्राइस का ऊपर उठने या नीचे गिरने का यही एक मुख्य कारण है।

    शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?

    वैसे तो शेयर मार्केट में आप कम से कम ₹100 भी इन्वेस्ट कर सकते हैं.  लेकिन, इसकी एक लिमिट होती है। जितना कम पैसा होगा उतना कम प्रॉफिट होगा। थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने से बहुत थोड़ा प्रॉफिट आएगा जितना की ब्रोकरेज ‌और टैक्स में ही चला जाता है. अगर आप ₹100000 लगते हैं और सही तरीके से इन्वेस्ट करते हैं तो महीने के 2% मतलब ₹2000 निकाल सकते हैं। इसमें इन्वेस्ट करने के तरीकों से यह प्रॉफिट कम भी हो सकता है और दुगना या चार गुना भी हो सकता है।

    शेयर मार्केट में जहां पर अपने पैसे दुगने चार गुना या 10 गुण बनाने के चांस होते हैं वहां पर प्रॉफिट या अपने मूल राशि बिल्कुल खत्म होने के होने के चांस भी होते हैं और जहां पर प्रॉफिट धीरे-धीरे होगा वहां पर मुनाफा भी धीरे-धीरे ही होगा। शेयर मार्केट में ₹50 के 5000 भी बनाए जा सकते हैं ।लेकिन वहां पर ₹50 के बिल्कुल खत्म होने के चांस भी बहुत से होते हैं और अगर आप ₹100000 से 1000 कमाना चाहते हैं तो वहां पर नुकसान होने के चांस बहुत कम होते हैं। इसलिए शेयर मार्केट में थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने से फायदे होने के चांस बहुत कम होते हैं।

    ऑप्शन ट्रेडिंग कॉल और पुट

    शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपका लगाया हुआ पैसा 1 मिनट एक घंटा एक दिन में ही 1 का ₹500 तक हो सकता है लेकिन इसमें नुकसान होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं.  यहां फिर हो सकता है आप 1000 से 50,000 भी बना सकते हैं और अगर आपने 1000 लगाए हैं तो शाम होते-होते हो उनकी 0 भी हो सकती है.  ऑप्शन ट्रेडिंग की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    शेयर बाजार में नुकसान कैसे होता है?

    शेयर मार्केट में अगर हम बिना जानकारी लिए जल्दबाजी में या ज्यादा प्रॉफिट कमाने के चक्कर में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो शेयर बाजार में नुकसान हो जाता है। शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बहुत ही सोच समझकर जो इन्वेस्ट करते हैं वही पैसा कमाते हैं।

    शेयर मार्केट में नुकसान की भरपाई कैसे करें?

    अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और पहले से काफी नुकसान उठा चुके हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग से बचें। शेयर डिलीवरी में खरीदे होल्डिंग में रखें। अपने प्रॉफिट का टारगेट रखें एक परसेंट दो परसेंट या 3% जब प्रॉफिट उतना आ जाए तो वह शेयर निकाल दें, फिर दोबारा से सर्च करें, बढ़िया कंपनी में इन्वेस्ट करें, उनके बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेकर कंपनी का प्रॉफिट देखकर फिर इन्वेस्ट करें जो भी नुकसान हुआ है। धीरे-धीरे कवर करने की कोशिश करें।

    शेयर बाजार गिरने का कारण क्या है?

    शेयर बाजार गिरने के मुख्य कारणों में से अगर ग्लोबल मार्केट विश्व में कहीं भी युद्ध जैसी खबरें आती हो या कोई महामारी जैसे कुछ ही दिन पहले कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने की खबर फैली थी ऐसी खबरों के कारण विश्व के और भारत के शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किए हुए पैसे लोग जल्दी से जल्दी वापस निकालना चाहते हैं जितना पैसा शेयर मार्केट से एकदम से निकलेगा उतना ही शेयर मार्केट के एकदम से नीचे गिरने का चांस बन जाते हैं। बैंकों पर या कोई किसी प्रोडक्ट पर सरकार नया टैक्स लगा  देती है या उन्हें कोई नई किसी तरह की छूट दे देती है उससे संबंधित सभी कंपनी के शेयर के अगर फेवर में न्यूज़ होती है तो उनके प्राइस बढ़ते हैं और अगर उनके फायदे की न्यूज़ नहीं होती है तो उनके शेयर की कीमत एकदम से गिरती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market का गणित (शेयर मार्केट का गणित)

    share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम सोच समझकर इन्वेस्ट करें तो इसमें काफी मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन अगर जल्दबाजी और अज्ञानता बस इसमें इनवेस्ट करेंगे तो हमारा नुकसान भी हो सकता है. बहुत से लोग शेयर मार्केट को एक जुआ मानते हैं। और जो इसमें जुए की तरह पैसा लगाते हैl वही लोग ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नुकसान कर बैठते है। लेकिन सही मायने में शेयर मार्केट जुआ नहीं है यह एक बिजनेस है .

    शेयर मार्केट क्या है ? share market kya hota hai

    शेयर मार्केट विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों का एक समूह है, जिसमें कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आम लोगों से पैसा इकट्ठा करती है और इसमें हम उस कंपनी के भागीदार बन जाते हैं.

    मतलब अगर किसी कंपनी का पूरा प्रोजेक्ट ₹100000 का है और हम उसमें 1000 इन्वेस्ट कर देते हैं तो हम उस कंपनी के 1% के हिस्सेदार बन जाते हैं. इसके बाद अगर कंपनी कमाई करती है और उस कंपनी की वैल्यू जैसे-जैसे बढ़ती है कंपनी के शेयरों की कीमत भी बढ़ती जाती है, और अगर कंपनी मुनाफा कमाने में कामयाब नहीं होती है उसे नुकसान होने लगता है तो उनके शेयरों की कीमत भी कम होने लग जाती है।

    किसी भी शेयर की कीमत का बढ़ने या घटने का मुख्य कारण यही होता है। शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए हम पैसा ऐसी कंपनी में लगाएंगे जिसके प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में काफी हो या भविष्य में जिसकी कीमते बढ़ सकती हो।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है?

    share market अगर मुनाफा कमाने का जरिया है तो यहां पर नुकसान होने का चांस भी बराबर बना रहता है. यह बात हमेशा हमें ध्यान में रखनी होगी। इसलिए आप जो भी पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें किसी से भी कर्जा या लोन लेकर ना करें। आपके पास जो एक्स्ट्रा पैसा हो वही इन्वेस्ट करें।

    शेयर मार्केट का गणित: कहने का मतलब एक टाइम अगर आपको शेयर मार्केट में नुकसान भी हो जाए तो भी आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई भी असर न पड़े। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि शेयर मार्केट में एक बार प्रॉफिट हो जाए तो फिर इन्वेस्टर अपना सारा पैसा या किसी से लोन उठाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं और ऐसे में कभी नुकसान हो जाए तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए शेयर मार्केट में मुनाफे के साथ-साथ नुकसान होने के पॉइंट पर भी बराबर ध्यान देना है।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    क्या शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?

    जी हां दोस्तों Share market से हम पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें इस पोस्ट पर दिए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा, धैर्य रखना होगा और बहुत ही सोच समझ कर अच्छी तरह से पुख्ता जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करना होगा ,तो हम शेयर मार्केट से जरूर पैसा कमा सकते हैं।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    किस कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?

    शेयर मार्केट का गणित: किसी कंपनी का शेयर कब खरीदे यही सवाल सभी इन्वेस्टर के मन में रहता है. कौन से शेयर की कीमत बढ़ेगी, इस का अंदाजा लगाने के लिए हमें शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखना होगा। न्यूज़ से हमें पता लगता है कि कंपनी मुनाफे में चल रही है या घाटे में चल रही है। अगर कंपनी पिछले कई सालों से मुनाफे में चल रही है, पिछले 3 साल या 5 साल का रिकॉर्ड अच्छा है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ी है और हाल ही के नतीजो में उसने प्रॉफिट दर्ज किया है या उसे कोई नया बड़ा ऑर्डर मिला है तो उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के बहुत ज्यादा चांस हो जाते हैं।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    किसी कंपनी का शेयर कब गिरता है?

    कंपनी के शेयरों में लगभग उतार-चढ़ाव रहता है. लेकिन कंपनी का शेयर जब अचानक गिरने लग जाए तो उसकी कोई न कोई खास वजह होती है- जैसे कंपनी लगातार अपने नतीजे में घाटा बुक कर रही है या उसका मुनाफा घटता जा रहा है या कंपनी पर किसी तरह की बेईमानी भ्रष्टाचारी का आरोप लग जाता है या किसी तरह का कोई केस हो जाता है या उसे किसी मिले हुए बड़े आर्डर कैंसिल हो जाते हैं तो उसकी डिमांड बाजार में कम हो जाती है और उसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ जाती है।

    कई बार किसी झूठी अफवाह के कारण भी शेयरों की कीमत में तेजी भी आ सकती है और गिरावट भी आ सकती है. जैसे की 4 जून। इसलिए हमें कई जगह पर अच्छी तरह पूरी जानकारी लेकर ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए। 

    शेयर मार्केट से कमाई कैसे करें | share market se paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट से कमाई करने के कई तरीके हैं। लेकिन इनमें जितना हम सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट करेंगे उतना ही नुकसान होने के चांस कम होंगे। मुनाफा होने के चांस ज्यादा मिलते हैं। बहुत से लोग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों के म्युचुअल फंड है जो लोगों से पैसा इकट्ठा करके शेयर खरीदते हैं।

    म्युचुअल फंड की टीम शेयर मार्केट की कंपनियों की हर तरह की जानकारी रखते हुए उनके शेयर खरीदते हैं। जब उनकी कीमत बढ़ जाती है तो बेच देते हैं। कीमत घटती है तो खरीद लेते हैं। इस तरह जो कमाई उन्हें होती है उनमें से कुछ अपना परसेंटेज काटकर बाकी जिन लोगों का इन्वेस्ट किया होता है उनके अकाउंट में जोड़ देते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    जो टॉप म्युचुअल फंड है उनमें लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट किया जाता है। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद उन्हें बार-बार संभालने की जरूरत नहीं होती है म्युचुअल फंड सुरक्षित तरीके का इन्वेस्ट माना जाता है। 

    Share market में दूसरे नंबर पर आता है किसी भी शेयर को होल्डिंग में खरीदना।  होल्डिंग का मतलब है किसी भी कंपनी का हम शेयर खरीद कर अपने पास रख सकते हैं। उसे एक दिन 10 दिन 1 साल, 5 साल, 10 साल जितना भी लंबा समय हम चाहते हैं उसे रख सकते हैं और जब भी उसकी कीमत बढ़ेगी हम उसे बेच सकते हैं. म्युचुअल फंड के बाद यह भी एक सुरक्षित निवेश होता है।

    होल्डिंग में रखने के लिए पहले हमें देखना पड़ता है की कंपनी के पिछले 5 सालों का क्या रिकॉर्ड है? कंपनी मुनाफे में चल रही है, लगातार मुनाफा कमा रही है, नए आर्डर मिल रहे हैं उसे और उसके शेयरों की कीमत लगातार थोड़े-थोड़ा टाइम बाद बढ़ रही है तो हम उस कंपनी के शेयर खरीद कर होल्डिंग में रख सकते हैं. 

    धीरे-धीरे टाइम के साथ उनकी कीमत बढ़ेगी जब भी हमें ठीक लगे हम उन्हें बेचकर अपना मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर किसी वक्त उनकी कीमत नीचे भी आ जाए और हमें नुकसान भी हो जाए तो भी हमें घबराने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि कंपनी बढ़िया है तो धीरे-धीरे ग्रोथ करेगी वापस इस लेवल पर आएगी तो जरूर शेयर की कीमत बढ़ेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • KRN Heat Exchanger IPO: आपको मालामाल कर देगा ये IPO,100% से ज्यादा है GMP

    KRN Heat Exchanger IPO: आपको मालामाल कर देगा ये IPO,100% से ज्यादा है GMP

    KRN Heat Exchanger IPO GMP 239 रुपए पर है यानी कि इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 108% का मुनाफा हो सकता है। यह आईपीओ निवेशकों को मालामाल कर सकता है। केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। आइए हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    KRN Heat Exchanger IPO Review

    कल बुधवार को एक और शानदार आईपीओ आने जा रहा है जो कि निवेशकों को मालामाल कर देगा। इस आईपीओ का नाम है KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO

    केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ बुधवार, 25 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 27 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ के जरिए कंपनी 341.95 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 1.55 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    KRN Heat Exchanger IPO Price

    केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹209 से 220 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 65 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,300 रुपए का निवेश करना होगा। वही एनआईआई के लिए कम से कम लाॅट साइज 14 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 200,200 रुपए का निवेश करना होगा और बिएनआईआई के लिए कम से कम 70 लोट है, जिसके लिए उन्हें 100,1000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Unilex Colours and Chemicals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    KRN Heat Exchanger IPO Allotment

    केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ में निवेशकों को शेयर सोमवार, 30 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें 1 अक्टूबर को शेयर दिए जाएंगे और जिन्हें इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें भी उसी दिन रिफंड दिया जाएगा।

    KRN Heat Exchanger IPO Listing

    केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 तय की गई है।

    KRN Heat Exchanger IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार के केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ जीएमपी आज 239 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 108% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग 459 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री संतोष कुमार यादव, श्रीमती अंजू देवी और श्री मनोहर लाल कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    ICICI Bank Share Price: कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न देने वाला है ये स्टॉक, नोट कर लें टारगेट

    KRN Heat Exchanger and Refrigeration ltd के बारे में

    केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड कंपनी फाइन और ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर के प्रमुख निर्माता है। कंपनी कॉपर और एल्युमीनियम फिन और कॉपर ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स, वॉटर कॉइल, कंडेनसर कॉइल और इवेपोरेटर कॉइल बनाती है। 

    आईपीओ का उद्देश्य

    यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    • नीमराणा, अलवर, राजस्थान में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करें।
    • सामान्य कॉर्पोरेट प्रयोजन.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Unilex Colours and Chemicals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Unilex Colours and Chemicals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Unilex Colours and Chemicals IPO: यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स का आईपीओ 25 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 सितंबर, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Unilex Colours IPO GMP, Unilex Colours IPO review, date, Price, allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Unilex Colours and Chemicals IPO Review

    स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लगभग सभी निवेशक आईपीओ में निवेश कर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं। परंतु आईपीओ सभी निवेशकों को नहीं मिलता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम आईपीओ में पैसा लगाना छोड़ दे। बल्कि हमें कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेकर और आईपीओ की पूरी जानकारी प्राप्त कर आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए। जिससे हमें आईपीओ मिलने के चांस पर बहुत ज्यादा हो जाते हैं।

    यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ बुधवार, 25 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 27 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। यूनिलेक्ट कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ के जरिए कंपनी 31.32 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 36 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।

    Unilex Colours and Chemicals IPO Price

    यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹82 से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 139,200 रुपए का निवेश करना होगा। वही गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 278,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    ICICI Bank Share Price: कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न देने वाला है ये स्टॉक, नोट कर लें टारगेट

    Unilex Colours and Chemicals IPO Allotment

    यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 30 सितंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें मंगलवार, 1 अक्टूबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।

    Unilex Colours and Chemicals IPO Listing

    यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ NSE और SME पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 तय की गई है।

    Unilex Colours and Chemicals IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ जीएमपी आज ₹0 है। इसका मतलब यह है की यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 87 रुपए पर हो सकती है।

    परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मजबूत कंपनी के ipo gmp 0 होते हुए भी वह डबल रिटर्न के साथ लिस्ट हो जाते हैं. मजबूत कंपनी का आईपीओ आने पर संभावना इतनी बढ़ जाती है कि वह निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सके।

    कंपनी के प्रमोटर

    पुरुषोत्तम बृजलाल शर्मा, नरेंद्र परमेश्वरप्पा कोटेहाॅल, आदित्य शर्मा, मनोज कुमार श्याम सुंदर शर्मा, रोहित कृष्ण कुमार शर्मा और कबीर राधेश्याम शर्मा कंपनी के प्रमोटर है।

    WOL 3D India IPO: This IPO Can Give Huge Written On Listing Date

    Unilex Colours and Chemicals ltd के बारे में

    यूनिलेक्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2001 में हुई थी। यह कंपनी पिगमेंट बनती है। रसायनों का व्यापार करती है और मैन्युफैक्चरर्स फूड कलर्स का निर्माण करती है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में काम करते हैं। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो इस वर्ष कंपनी के रेवेन्यू में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    • कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए
    • कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार चुकाने के लिएऔर
    • मैंने कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • ICICI Bank Share Price: कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न देने वाला है ये स्टॉक, नोट कर लें टारगेट

    ICICI Bank Share Price: कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न देने वाला है ये स्टॉक, नोट कर लें टारगेट

    ICICI Bank Share Price: आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। इस साल इस स्टॉक ने अब तक 30% का रिटर्न दिया है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आगे यह स्टॉक शानदार रिटर्न देने वाला है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    ICICI Bank News in Hindi

    आज सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सुबह बाजार खुलते ही भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स नए हाई पर पहुंच गए थे और बाजार अंत में हरे निशान में बंद हुआ है। बाजार की इस तेजी में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का ग्रोथ आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है। एसेट क्वालिटी बेहतर है। फंडामेंटल्स भी शानदार है।

    मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इस स्टॉक में 90% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी का मार्केट कैप 9,44,227 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.75% है। कंपनी का रेवेन्यू भी लगातार बढ़ रहा है और प्रॉफिट में भी लगातार बढ़त देखने को मिली है। इस बैंकिंग स्टॉक में 45% विदेशी निवेशकों , 29% म्युचुअल फंड्स 15% अन्य निवेशकों और 9% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    ICICI Bank Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट सिटी ने आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस बैंकिंग स्टॉक के लिए 1547 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक 1338 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 16% की तेजी देखने को मिल सकती है। इसी के साथ आप Nalco का शेयर प्राइस भी जान सकते है। 

    ICICI Bank Share Price

    आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज 16.55 अंक या 1.24% की गिरावट के साथ 1321.90 रुपए पर बंद हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक का 52 वीक हाई 1362.35 और 52 वीक लो 1308.50 रुपए रहा है।

    ICICI Bank Share Price History

    आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में इस साल अब तक 30% की तेजी देखने को मिली है। आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 6%, 1 महीने में 10% और  पिछले 1 साल में 40% का रिटर्न दिया है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    Share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप देश और दुनिया के जो भी कंपनी Share Market में लिस्टेड है उनमें अपने पैसे इन्वेस्ट करके उन कंपनी के प्रॉफिट और लॉस के हिस्सेदार बन जाते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है?

    Share Market kya hota hai

    कुछ लोग शेयर मार्केट को जुआ या सट्टा समझते हैं वह आंख बंद करके शेयर मार्केट में पैसा लगा देते हैं। उन्हें जुआ की तरह पैसे आ सकते हैं और जुआ कि तरह ही पैसे पूरे डूब भी सकते हैं। लेकिन यह एक बिजनेस है और इसे बिजनेस समझ कर पैसा लगाने वाले लोग कभी भी घाटे में नहीं जाते हैं।

    सरल भाषा में, 100 करोड़ के कंपनी में जो एक करोड़ के शेयर खरीद लेता है वह उस कंपनी में 1% का हिस्सेदार बन जाता है। अब अगर वह कंपनी मुनाफा कमाती है तो शेयर प्राइसेज बढ़ते हैं और शेरहोल्डर अपने शेयर बेचकर मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर वही कंपनी घाटे में चली जाए तो जो पैसे हमने इन्वेस्ट किए हैं उनकी कीमत भी कम हो जाती है।

    जो शेयर मार्केट में नए है उनके पास बहुत से सवाल है जैसे शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए, कौन सा शेयर खरीदे, शेयर मार्केट क्या है (what is share Market), शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें, कौन सी कंपनी में पैसे लगाए, शेयर मार्केट न्यूज़ क्या होती है? Share Market Holiday, Tomorrow Market up or down, Share Market में लॉस क्यो होता है? Share Market Tips, Live Chart, IPO, Option Trading kya hai इस प्रकार के पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों का जवाब हम इस आर्टिकल में आपको देंगे और अच्छी तरह से समझाने का प्रयास करेंगे।

    Share Market News आसान शब्दों में

    Share Market News वह होती है जो शेयर मार्केट पर सीधा असर डालती है। मतलब, किसी भी कंपनी की ऐसी न्यूज़ जिससे पता चलता है कि वह कंपनी कितना मुनाफा कमा रही है, कितना लोन उठा रही है, मार्केट में उसकी कितनी मांग है, पिछले समय में उसका प्रदर्शन कैसा है, आने वाले समय में कितना प्रॉफिट कमा सकती है।

    शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि कौन सी कंपनी बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है, उसी के आधार पर हमें उसमें निवेश करना चाहिए।

    हमारी सरकार RBI, TAX Dipartment, जो फैसला लेते हैं वह किसी कंपनी के फायदे में हो सकता है और कंपनी के लिए घाटे का कारण बन सकते हैं.  यह सब हमे Share Market News से ही पता चलता है।

    आज कौन सा शेयर खरीदे (Aaj konsa Share kharide)

    Add a heading 10.jpg

    इसमें कई विकल्प होते हैं कि हम कितना इन्वेस्ट या निवेश कर सकते हैं। अगर हम थोड़े पैसे लगाकर थोड़ा प्रॉफिट निकालना चाहते हैं और थोड़े टाइम के लिए निवेश करना चाहते हैं तो हमें वह शेयर खरीदना चाहिए जिसके कंपनी डिविडेंड, बोनस शेयर या शेयर स्लिप्ट दे रही हो। क्योंकि जब कोई कंपनी ऐसा ऑफर देती है तो उस कंपनी के शेयर जरूर बढ़ते हैं.  यह पता करने के लिए हमें गूगल की सहायता लेनी पड़ती है और शेयर मार्केट न्यूज़ पर भी ध्यान रखना जरूरी है।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    यह टॉप कंपनी दे रही है डिविडेंड

    जब आप डिविडेंड के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं तो कुछ इस तरह की पोस्ट हमें दिखाई देती है, वहां पर हमें अच्छी तरह से कई साइट पर चेक करके फिर जहां पर आपका ट्रेडिंग अकाउंट है Groww, Angel One, Zerodha इन app में भी उस कंपनी की डिटेल्स देखकर फिर इन्वेस्ट करें।

    कौन सी कंपनी दे रही है बोनस शेयर

    यह भी हमेशा शेयर मार्केट न्यूज़ के यूट्यूब चैनल या किसी साइट से ही पता चलता है कि कौन सी कंपनी बोनस शेयर दे रही है। जो कंपनी बोनस शेयर या स्लिप्ट शेयर देती है उसके भी शेयर प्राइसेज बढ़ते हैं। थोड़े टाइम के लिए थोड़ा प्रॉफिट हम इस तरह के शेयर में से निकाल सकते हैं।

    बोनस शेयर देने वाली कंपनी

    share market news की जितनी भी साइट है उन पर न्यूज़ देखकर शेयर खरीदने से पहले एक बार अपने ट्रेडिंग करने वाली ऐप पर उस कंपनी के बारे में जरूर जानकारी लेवें ।वहां पर आपको पता चल जाएगा की कंपनी कितने शेयर दे रही है और किस तारीख को दे रही है।

    कौन सी कंपनी डिविडेंड (Dividend) दे रही है

    कौनसी कंपनी दे रही है DIVIDEND.jpg

    जब हम गूगल पर सर्च करते हैं कि कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है तो शेयर मार्केट न्यूज़ की बहुत सारी साइटे हमारे सामने खुल जाती है। वहां पर हम कई जगह सर्च करके उस कंपनी के शेयर ले सकते हैं जो कंपनी डिविडेंड या बोनस शेयर दे रही है। उसका हमें डिविडेंड भी मिलता है और शेयर प्राइस बढ़ता है तो हमें फायदा होता है।

    Share Market में Loss क्यों होता है

    शेयर मार्केट में लॉस होने के कई कारण है हम बिना सोचे समझे अधूरी जानकारी के साथ मार्केट में पैसा लगा देते हैं। जिस कंपनी में पैसा लगाया है वह कंपनी घाटे में चली जाए, कई बार कोई अफवाह या गलत न्यूज़ बाजार में फैल जाए, तो भी लॉस होने के चांस बन जाते हैं।

    अगर हमने बढ़िया कंपनी में पैसे लगाए है तो इंतजार कीजिए थोड़े समय बाद लोस कवर भी हो जाता है। कुछ भी खरीदने और बेचने से पहले शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखें क्योंकि शेयर मार्केट की न्यूज़ से ही हमें पता चलता है की मार्केट कहां जा सकती है।

    Share Market गिरने के क्या कारण है?

    Share Market गिरने के ऊपर उठने के मुख्य दो ही कारण होते हैं। जब दुनिया के ज्यादातर शेयर मार्केट गिरती है तो लोगों में यह अफवाह फैलती है कि अपनी मार्केट भी गिरेगी इसलिए बहुत से लोग अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं। 

    मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं और कोई भी ऐसी न्यूज़ जो बिजनेस के फेवर में ना हो मतलब कंपनी का आर्डर कैंसिल हो जाए, सरकार कोई नया टैक्स लगा दे, जो आर्डर अपने देश के कंपनी को मिलना हो पर विदेशी कंपनी को मिल जाए या ऐसी कोई भी न्यूज़ जिसे बिजनेस में प्रॉफिट कम हो जाए सरल भाषा में कहे तो धंधा मंदा हो जाए तो शेयर मार्केट करने के चांस बन जाते हैं।

    उदाहरण के तौर पर कोरोना कल में 90% बिजनेस ठप्प हो गए थे।पूरी दुनिया की शेयर मार्केट बिल्कुल ही नीचे गिर गई थी। जैसे-जैसे करोना गया बिजनेस शुरू हो गए प्रॉफिट कमाया। शेयर मार्केट वापस ऊपर आनी शुरू हो गई यह सब हमें शेयर मार्केट न्यूज से पता चलता है इसलिए न्यूज़ पर हमेशा ध्यान रखें।

    SHARE MARKET TIPS

    शेयर मार्केट टिप्स से ज्यादा शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखिए सोच समझकर कई जगह पर कंपनी के बारे में जानकारी लेकर निवेश करें उतना ही पैसे लगाए कि अगर नुकसान भी हो जाए तो भी आपको कोई दिक्कत ना हो।

    लोन या कर्जा लेकर कभी भी पैसे ना लगाए क्योंकि शेयर मार्केट में वही लोग पैसे कमाते हैं जो धैर्य रखते हैं जल्दबाजी नहीं करते हैं। आपकी छोटी सी भूल नुकसान का कारण बन सकती है।

    लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदें

    अगर आप लंबे समय के लिए शेयर लेना चाहते हैं तो टॉप कंपनी के शेयर ही खरीदे शेयर के प्राइस मत देखे वह महंगे हो सकते हैं लेकिन लंबे टाइम के साथ वह और महंगे होते जाते हैं. टॉप कंपनी कौन सी है, टाटा,itc, ntpc, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस रॉयल और भी बहुत सी कंपनियां हैं जिन्हें आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं।

    जिस ऐप पर आप ट्रेडिंग करते हैं उसमें म्युचुअल फंड के विकल्प पर जाएं उनकी होल्डिंग देखिए मतलब हमें पता चलता है कि म्यूचुअल फंड वाले किन कंपनी के शेयर खरीद कर रखते हैं उन कंपनी के शेयर भी अच्छा प्रॉफिट देते हैं क्योंकि जो टॉप म्युचुअल फंड है और वहां बहुत सोच समझकर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    Share Market Live Chart

    शेयर मार्केट चार्ट आसान शब्दों में चार्ट नक्शा होता है। जिस पर मार्केट चल रही है जब शेयर खरीदने वाले ज्यादा होते हैं तो मार्केट ऊपर जाने के चांस बनते हैं और जब शेयर बेचने वाले ज्यादा होते हैं तो मार्केट नीचे गिरने के चांस बनते हैं। 

    यह प्रक्रिया हर वक़्त बदलती रहती है ऊपर भी जा सकती है नीचे भी जा सकती है और सारा दिन ऊपर नीचे भी चलती रह सकती है। जैसे मार्केट चलती है वैसे इसका एक नक्शा बन जाता है उसे 5 मिनट या 10-15 मिनट में देखा जा सकता है 5-10-15 मिनट का टाइम को कैंडल कहा जाता है सभी कैंडल को एक साथ किया जाए तो चार्ट या ग्राफ कह देते हैं।

    कैंडलस्टिक पैटर्न लाइव चार्ट

    काफी लोगों का यह मानना है कि कैंडल स्टिक या लाइव चार्ट से मार्केट का अंदाजा लगाया जा सकता है उनकी यह बात कुछ हद तक सही भी हो सकती है बहुत से लोग यह सीखाते भी हैं और सीखते भी हैं कुछ लोग कमाते भी हैं और बहुत लोग अपने पैसे लुटाते भी हैं।

    इसमें सोचने वाली बात यह है कि अगर इसी के आधार पर मार्केट का पता चलता तो सभी लोग अमीर हो गए होते। इसका सही अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है। कई बार सही लग जाता है प्रॉफिट भी हो जाता है लेकिन जिस दिन अंदाजा गलत हुआ जितना कमाते हैं उससे ज्यादा डूब जाता है।

    इसलिए जो कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न के बारे में जानते हैं वह खुद पैसा नहीं लगाते हैं लोगों को सिखा कर पैसा कमाते हैं सही मायने में यह क्या होता है यह वह रास्ता है जहां से मार्केट चलकर आई है हम अंदाजा लगा सकते हैं इस तरह चलेगी लेकिन 100% पक्का नहीं होता है। 

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    सरल भाषा में जब बादल छाते हैं तो बरसात का अंदाजा होता है लेकिन पक्का नहीं होता है हम जिस रास्ते पर हो चलते हैं जरूरी नहीं है कि हमारे कदम एक ही जगह निशान छोड़ने जाएंगे हर रोज नए निशान बनते हैं इस तरह मार्केट के पिछले समय के रास्ते से अंदाजा तो हो सकता है लेकिन पक्का नहीं होता है हर रोज नए चिन्ह बनते हैं नई कैंडल बनती है इसलिए यह चीज अगर आप सीख भी जाएं तो भी थोड़ा सोच समझकर ही पैसा लगायें।

    शेयर बाजार में कल क्या होगा

    शेयर बाजार में कल क्या होगा.jpg

    शेयर मार्केट में कल क्या होगा यह कोई भी दावे के साथ पक्का नहीं बता सकता है इसका अंदाजा लगाने के लिए दुनिया के मार्केट में क्या चल रहा है SGX निफ़्टी देखिये कहां चल रही है पक्का नहीं होता है लेकिन फिर भी उनके मार्केट से मिलती-जुलती ही अपनी मार्केट चलेंगी क्योंकि कई देशों के शेयर मार्केट अपने देश के शेयर मार्केट से एडवांस चलती है।

    कई कंपनियां है जो विदेशों में भी है और अपने देश में भी उनका बिजनेस है उनके शेयर हैं। इसका असर पड़ सकता है या SHARE MARKET NEWS से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

    निष्कर्ष

    हमने यह आर्टिकल SHARE MARKET  की जानकारी के लिए बनाया है.  आप जब भी पैसा लगायें, जो भी शेयर खरीदे अच्छी तरह सोच समझ कर न्यूज़ देखकर कंपनी की जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करें। हमारी साइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।