Blog

  • Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ आज शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 10 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Review

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ आज शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों के पास निवेश करने के लिए अभी भी 4 दिन बाकी है। यह आईपीओ मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 को बंद होगा।

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 106.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 65.16 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Price

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड 155 रुपए से 163 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 800 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 130,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 260,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Allotment

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 11 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO listing

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 तय की गई है। सचिन विनोद गांधी, चेतन विनोद गांधी और समीर संजय गांधी कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। यानी कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 163 रुपए पर हो सकती है।

    Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Vision Infra Equipment Solutions Ltd के बारे में

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी। यह कंपनी हवाई अड्डा, स्मार्ट शहरों, सिंचाई, इमारत और कारखानों, खनन, रेल मार्ग, आदि के क्षेत्र में सेवा प्रदान करती है। इसी के साथ कंपनी सड़क निर्माण मशीनों का किराया और साथ इन मशीनों का व्यापार और रीकंडीशनिंग का काम भी करती है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ नई मशीनरी के खरीद के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर\दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Inox Green Energy Share Price: इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का मार्केट के 5,721 करोड़ रुपए हैं। यह स्टॉक आज 1.40% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी और सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Inox Green Energy News in Hindi

    लगातार दो दिनों से शेयर बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट में इनॉक्स ग्रीन एनर्जी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। इस कंपनी के फंडामेंटल शानदार है और कंपनी का मार्केट कैप 5,721 करोड़ रुपए है।

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में प्रमोटर्स की 56.35% हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 31% और विदेशी निवेशकों की 9% हिस्सेदारी है।

    Inox Green Energy Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट में शॉर्ट टर्म के लिए Inox Green Energy के स्टॉक को चुना है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 235 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। अगर यह स्टॉक 190 रुपए से ऊपर टिका रहता है तो कुछ ही दिनों में तगड़ा रिटर्न देगा।

    My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

    Inox Green Energy Share Price

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का स्टॉक आज 5 सितंबर को 2.75 अंक या 1.9% की बढ़त के साथ 198.39 रुपए पर बंद हुआ है। इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 215.79 रुपए और 52 वीक लो 60.40 रुपए रहा है।

    Inox Green Energy Share Price history

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 14% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 190% और 3 साल में 230 प्रतिशत कषंदा रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख विंड पावर कंपनी है, जो पवन ऊर्जा संचालन और रखरखाव की सेवा उपलब्ध कराती है। यह कंपनी अक्षय ऊर्जा, मुख्य तौर पर पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है। इसी के साथ कंपनी विंड पावर को लेकर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का काम करती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

    My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

    My Mudra Fincorp IPO: माई मुद्रा फिनकॉर्प का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 9 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में My Mudra Fincorp IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    My Mudra Fincorp IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। माई मुद्रा फिनकॉर्प आईपीओ गुरुवार, 5 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 9 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    माई मुद्रा फिनकॉर्प कंपनी इस आईपीओ के जरिए 33.26 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 30.24 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    My Mudra Fincorp IPO Price

    माई मुद्रा फिनकॉर्प आईपीओ का प्राइस बैंड 104 रुपए से 110 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 132,000 रुपए का निवेश करना होगा। वही गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 264,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    My Mudra Fincorp IPO Allotment

    माई मुद्रा फिनकॉर्प आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें बुधवार, 11 सितंबर, 2024 रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    My Mudra Fincorp IPO Listing

    माई मुद्रा फिनकॉर्प आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 तय की गई है। वैभव कुलश्रेष्ठ और निशा कुलश्रेष्ठ कंपनी के प्रमोटर है।

    My Mudra Fincorp IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, माई मुद्रा फिनकॉर्प आईपीओ जीएमपी आज ₹40 पर है। यानी के निवेशकों को पहले ही दिन 36% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 150 रुपए पर हो सकती है।

    My Mudra Fincorp ltd के बारे में

    माई मुद्रा फिनकॉर्प लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी। यह कंपनी भारत में प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी के लिए चैनल पार्टनर के रूप में काम करती है। यह एक चैनल पार्टनर के रूप में, कंपनी संदर्भित ग्राहकों को सुरक्षित ऋण जैसे घर और संपत्ति ऋण, असुरक्षित ऋण जैसे व्यवसाय और व्यक्तिगत ऋण, पेशेवर ऋण और साथ ही क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है।

    Azad Engineering Share Price Target: 23% का रिटर्न देगा ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    यह कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ बकाया उधर चुकाने के लिए, प्रौद्योगिकी विकास और डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Azad Engineering Share Price Target: 23% का रिटर्न देगा ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Azad Engineering Share Price Target: 23% का रिटर्न देगा ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Azad Engineering Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म ने आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि एयरोस्पेस कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली इस कंपनी में शानदार रिटर्न मिल सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Azad Engineering News in Hindi

    मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आजाद इंजीनियरिंग में ग्रोथ की संभावना काफी मजबूत है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने इस साल अपने निवेशकों को लगभग 137% का रिटर्न दिया है।

    आजाद इंजीनियरिंग का 20 दिसंबर 2023 को आईपीओ आया था। और 22 दिसंबर तक खुला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपए से 524 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और उसके बाद यह आईपीओ 28 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 710 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है और आज यह स्टॉक आज 4 सितंबर, 2024 को 1583 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

    आजाद इंजीनियरिंग के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 8,909 करोड़ रुपए हैं। इस स्टॉक में 66% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 21% रिटेल निवेशकों की और 10% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    ICICI Pru Life Share Price: 2-3 दिन में देगा बंपर रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने कहा आज ही खरीदें ये स्टॉक

    Azad Engineering Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए 1850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज 4 सितंबर को यह स्टॉक 1582 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Azad Engineering Share Price

    Azad Engineering का शेयर आज 4 सितंबर को 74.70 अंक या 5% के बढ़त के साथ 1582.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आजाद इंजीनियरिंग का 52 वीक हाई 2,080 रुपए और 52 वीक लो 642 रुपए रहा है। आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में इस साल निवेशकों को 137% का शानदार रिटर्न दिया है।

    इनवेस्टेक ने कहा है कि कंपनी का आईपीओ आने के बाद इस स्टॉक में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। 710 रुपए पर लिस्ट होने के बाद आज यह शेयर 1583 रुपए पर पहुंच गया है। इसने 100% से अधिक का रिटर्न दिया है।

    Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    क्या करती है कंपनी?

    आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल ऐंड गैस इंडस्ट्रीज के लिए हाई इंजीनिर्डय प्रेसिजन फोर्ज्ड और मशीन कॉम्पोनेंट्स बनती है। यह कंपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में प्रमु8ख ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को सप्लाई करती हैं।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • ICICI Pru Life Share Price: 2-3 दिन में देगा बंपर रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने कहा आज ही खरीदें ये स्टॉक

    ICICI Pru Life Share Price: 2-3 दिन में देगा बंपर रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने कहा आज ही खरीदें ये स्टॉक

    ICICI Pru Life Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनी ICICI Prudential Life Insurance के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि यह स्टॉक 2-3 दिनों में बंपर रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    ICICI Pru Life News in Hindi

    भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि निवेशकों को यह स्टॉक 2 से 3 दिन के नजरिए के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंडामेंटल्स का मार्केट कैप मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 1,10,121 करोड़ रुपए हैं। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इस स्टॉक में 73% बाय रेटिंग दी गई है। इस लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक में 73% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

    ICICI Pru Life Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक अगले 2-3 दिनों में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाला है। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए 810 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज बुधवार को यह स्टॉक 761.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 5 से 6% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    ICICI Pru Life Share Price

    आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर आज बुधवार को 2 अंक या 0.26 प्रतिशत के गिरावट के साथ 761.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ICICI prudential का 52 वीक हाई 665.55 रुपए और 52 वीक लो 463.45 रुपए रहा है।

    ICICI Pru Life Share Price History

    इस स्टॉक में निवेशकों को पिछले 1 महीने में 4%, 6 महीने में 38% और 3 महीने में 40% का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक पिछले 1 साल में 37% तक उछल चुका है। और साल 2024 में अब तक 43% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में 80% का रिटर्न दिया है।

    Namo eWaste Management IPO: कल से खुल रहा है 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    Mach Conferences And Events IPO: मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ आज 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 6 सितंबर को बंद होगा। मेक कॉन्फ्रेंस आईपीओ के ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं। यह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन 88% का मुनाफा दे सकता है। आइए आज हम इस आर्टिकल में मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Mach Conferences And Events IPO Date

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ आज बुधवार, 4 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ के जरिए कंपनी 125.28 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 50.15 करोड़ रुपए के 22.29 लाख नए शेयर जारी करेगी और 75.13 करोड़ रुपए के 33.39 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Mach Conferences And Events IPO Price

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 214 रुपए से ₹225 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 135,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 270,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Namo eWaste Management IPO: कल से खुल रहा है 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Mach Conferences And Events IPO Allotment

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Mach Conferences And Events IPO listing

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तय की गई है। अमित भाटिया और लवीना भाटिया कंपनी के प्रमोटर है।

    Mach Conferences And Events IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ जीएमपी आज ₹200 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 89% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 425 रुपए पर हो सकती है।

    Mach Conferences And Events Ltd के बारे में

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। यह कंपनी बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन, प्रदर्शनी और इवेंट क्षेत्र के लिए अनुकूल सेवा प्रदान करती है। कंपनी सम्मेलन प्रबंधन, प्रदर्शनी प्रबंधन और वैश्विक कार्यक्रम नियोजन में माहिर है और विशिष्ट स्तरों पर कार्यक्रमों के सभी रसद पहलुओं का भी ध्यान रखते हैं। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच में कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड के राजस्व में 68% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 197 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।8520

    Naturewings Holidays IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    मेक कॉन्फ्रेंस और इवेंट्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Namo eWaste Management IPO: कल से खुल रहा है 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Namo eWaste Management IPO: कल से खुल रहा है 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Namo eWaste Management IPO: नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ कल 4 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 6 सितंबर, 2024 को बंद होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। आइए आज हम इस आर्टिकल में नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Namo eWaste Management IPO Date

    नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ बुधवार 4 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। ईवेस्ट मैनेजमेंट कंपनी इस आईपीओ के जरिए 51.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 60.24 लाख नए शेयर जारी करेगी। परंतु आपको बता दे कि इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।

    Namo eWaste Management IPO Price

    नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ का प्राइस बेंड ₹80 से ₹85 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 272,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Naturewings Holidays IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Namo eWaste Management IPO Allotment

    नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार 9 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। उन्हें मंगलवार, 10 सितंबर ,2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिया जाएंगे।

    Namo eWaste Management IPO Listing

    नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तय की गई है।

    हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Namo eWaste Management IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 58% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 135 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    अक्षय जैन और रचना जैन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग नासिक में एक नई फैक्ट्री की स्थापना करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।

    Gala Precision Engineering IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Namo eWaste Management ltd के बारे में

    नमो ई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी। यह कंपनी ई-कचरे के संग्रहण, निपटान और रीसाइकलिंग के लिए सेवा प्रदान करती है। इसी के साथ कंपनी इलेक्ट्रॉनिक रीसायकल और नवीनीकरण भी करती है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के राजस्व में 73% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 183 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Naturewings Holidays IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Naturewings Holidays IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Naturewings Holidays IPO: नेचरविंग्स हाॅलिडेज आईपीओ आज से सदस्यता के लिए खुला है और आज ग्रे मार्केट में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। आइए हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Naturewings Holidays IPO Review

    नेचरविंग्स हाॅलीडेज आईपीओ आज 3 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और निवेशक इस आईपीओ में 5 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। नेचरविंग्स हाॅलीडेज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 7.03 करोड रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 9.5 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Naturewings Holidays IPO Price

    नेचरविंग्स हॉलीडेज आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    Naturewings Holidays IPO Allotment

    नेचरविंग्स होलीडेज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Jeyyam Global Foods IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल? जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Naturewings Holidays IPO Listing

    नेचरविंग्स हाॅलीडेज आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 तय की गई है।

    संदीप राहा और मौसमी राहा कंपनी के प्रमोटर है। फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नेचरविंग्स हाॅलीडेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Naturewings Holidays IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार नेचरविंग्स हाॅलीडेज आईपीओ जीएमपी आज ₹45 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 7% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 119 रुपए पर हो सकती है।

    Naturewings Holidays Ltd के बारे में

    नेचरविंग्स होलीडेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना दिसंबर 2018 में हुई थी। यह एक टूर कंपनी है जो हिमालय पर्वतमाला की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हाॅलीडेज पैकेज प्रदान करती है। कंपनी मुख्य रूप से भारत, नेपाल, और भूटान जैसे क्षेत्र मैं काम करती है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, मार्केटिंग करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों का पूरा करने के लिए करेगी।

    HPCL Share Price: इंट्राडे में खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक, जानें टारगेट प्राइस

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Jeyyam Global Foods IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल? जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Jeyyam Global Foods IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल? जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Jeyyam Global Foods IPO: जेयम ग्लोबल फूड्स आईपीओ के जरिए कंपनी 81.95 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह आईपीओ कल 2 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 4 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में Jeyyam Global Foods IPO GMP, Date,Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Jeyyam Global Foods IPO

    जेयम ग्लोबल फूड्स आईपीओ कल सोमवार, 2 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 4 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। जेयम ग्लोबल फूड्स आईपीओ के जरिए कंपनी 81.94 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी इस आईपीओ में 73.74 करोड़ रुपए के 120.89 लाख नए शेयर जारी करेगी और 8.19 करोड़ रुपए के 13.43 लाख शेयर को ऑफर फोर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Jeyyam Global Foods IPO Price

    जेयम ग्लोबल फूड्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹59 से ₹61  प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 122,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 244,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Gala Precision Engineering IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Jeyyam Global Foods IPO Allotment

    जेयम ग्लोबल फूड्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 5 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Jeyyam Global Foods IPO Listing

    जेयम ग्लोबल फूड्स आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग के तारीख सोमवार, 9 सितंबर, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Jeyyam Global Foods IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, जेयम ग्लोबल फूड्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 61 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री श्रीपाल वीरमचंद संघवी, श्री अमित अग्रवाल, श्रीमती सुजाता मेहता, शांति गुरु इंडस्ट्रीज लिमिटेड, श्रीमती सारिका सांगवी, मेसर्स हैं। श्रीपाल संघवी एचयूएफ और मैसर्स। महिपाल संघवी एचयूएफ कंपनी के प्रमोटर है।

    Jeyyam Global Foods Ltd के बारे में

    जेयम ग्लोबल फूड्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2008 में हुई थी। यह कंपनी बंगाली छोले, फ्राइड ग्राम और बेसन आटा का उत्पादन करती है और इन्हें विभिन्न बाजारों से बड़े खुदरा विक्रेताओं, होटलों , रेस्तरां, कैटर्स, ब्रांडेड सुपरमार्केट और थोक विक्रेताओं को आपूर्ति करता है। इस कंपनी को पहले किचनी ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.