Railway PSU Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड को 283 करोड़ रुपए के कंस्ट्रक्शन ऑर्डर के लिए L1 बिडर चुना गया है। आरवीएनएल स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।
RVNL News
Rvnl ने बाजार को जानकारी देते हुए बताया है कि मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक रेल विकास निगम ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 283 करोड़ रुपए के कंस्ट्रक्शन ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है।
RVNL का मार्केट कैप 1,09,401 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.40% है। इस रेलवे पीएसयू स्टॉक में 72.84% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 17 प्रतिशत और अन्य निवेशकों की 7% हिस्सेदारी है।
RVNL Order Book 2024
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रेल विकास निगम लिमिटेड ईस्ट कोस्ट रेलवे से 283 करोड़ रुपए के कंस्ट्रक्शन ऑर्डर के लिए L1 बिडर चुना गया है। यह कंस्ट्रक्शन ऑर्डर जारापाड़ा (Janapada) और तालचेर रोड (Talcher Road) के बीच 3 और 4 लाइन के लिए नई लाइन कंस्ट्रक्ट करना है।
read more Shakti Pumps कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 5 शेयर फ्री, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, तूफानी तेजी के संकेत
इससे पहले सोमवार 30 सितंबर को आरवीएनएल ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 180 करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर के लिए सबसे कम बिडर घोषित किया गया। कंपनी को यह ऑर्डर वर्क 2x25KV फीडर के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमिशनिंग के लिए मिला है और आरवीएनएल को यह ऑर्डर अगले 18 महीनों के अंदर पूरा करना है।
RVNL Share Price
आरवीएनएल का स्टॉक मंगलवार को 6.75 अंक या 1.27% की गिरावट के साथ 524.70 रुपए पर बंद हुआ था। रेल विकास निगम का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 142.15 रुपए रहा है।
RVNL Share Price History
आरवीएनएल के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 200% का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीनों में 100% का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक इस साल अब तक 188% का रिटर्न दे चुका है। वहीं अगर इसके लॉन्ग टर्म रिटर्न की बात की जाए तो बीते 3 साल में 1640% और 5 साल में 2104% का शानदार रिटर्न दिया है।
read more गिरावट वाले बाजार में भी ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली इस Private Bank Stock में, ये रहा टारगेट..
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।