Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स! -

Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

Resourceful Automobile IPO: रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। यह आईपीओ 22 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Resourceful Automobile IPO GMP, Price,Date, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

Resourceful Automobile Ltd के बारे में

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2018 में हुई थी। यह कंपनी ग्राहकों की जरूरत के लिए दोपहिया वाहनों का निर्माण करती है। कंपनी बाइक, स्पोर्ट्स बाइक, स्कूटर आदि दोपहिया वाहन बनाती है। कंपनी के नई दिल्ली के द्वारका स्थित ब्लू स्क्वायर शोरूम में यामाहा दोपहिया वाहन, एसेसरीज की पूरी रेंज है। नई दिल्ली में ही पालम रोड स्थित एक अन्य शोरूम में भी दोपहिया वाहनों की विस्तृत रेंज है।

Resourceful Automobile IPO Review

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ गुरुवार, 22 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 26 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ के जरिए कंपनी 11.99 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 10.25 लाख नए शेयर जारी करेगी।

Resourceful Automobile IPO Price

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ का प्राइस बैंड 117 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 280,800 रुपए का निवेश करना होगा।

QVC Exports IPO: आज से खुला है ये आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

Resourceful Automobile IPO Allotment

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में जिन लोगों को हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें बुधवार, 28 अगस्त को रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

Resourceful Automobile IPO Listing

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 तय की गई है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Resourceful Automobile IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ जीएमपी आज ₹70 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 187 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईपीओ की जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

कंपनी के प्रमोटर

श्री राहुल साहनी, श्रीमती मेघा चावला और श्रीमती बिंदु साहनी कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी आईपीओ से जुटाए गई फंड का उपयोग ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और सार्वजनिक निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

Disclaimer

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top