RNFI Services IPO: RNFI सर्विसेज का आईपीओ 22 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 24 जुलाई, 2024 को बंद होगा. आज हम इस आर्टिकल में RNFI Services IPO GMP , Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
RNFI Services IPO Review
अगर आप भी किसी आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म होता है। RNFI सर्विसेज का आईपीओ सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 24 जुलाई 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
आरएनएफआई सर्विसेज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 70 करोड रुपए जुटाना चाहती है। इसके जरिए कंपनी कंपनी 67.44 लाख नए शेयर जारी करेगी।
RNFI Services IPO Price
आरएनएफआई सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 98 रुपए से 105 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Sanstar IPO: निवेशकों को पहले ही दिन हो सकता है 41% का मुनाफा, जाने प्राइस बैंड
RNFI Services IPO Allotment
RNFI सर्विसेज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं शुक्रवार, 26 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। आरएनएफआई सर्विसेज आईपीओ ने 19 जुलाई, 2024 को एंकर निवेशकों से 20.03 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आरएनएफआई सर्विसेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। आरएनएफआई सर्विसेज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग है।
RNFI Services IPO Listing
RNFI सर्विसेज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 29 जुलाई, 2024 तय की गई है।
कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
RNFI सर्विसेज आईपीओ 1 एसएमई आईपीओ है और इस कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है। आरएनएफआई सर्विसेज आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।
RNFI Services IPO GMP
इन्वेस्टर गैन की रिपोर्ट के अनुसार आरएनएफआई सर्विसेज आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 47% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 155 रुपए पर हो सकती है।
RNFI Services Ltd के बारे में
आरएनएफआई सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना 2015 में हुई थी। यह एक वित्तीय प्रौद्योगिकी फर्म है जो अपने ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से b2b और b2b2c समाधान प्रदान करती है। यह पूरे भारत में बैंकिंग, डिजिटल और सरकार से g2c सेवाएं प्रदान करती है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।