Auto Stock: Samvardhana Motherson के स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 123 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस ऑटो स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Samvardhana Motherson News
शेयर बाजार में लगातार कुछ दिनों से तेजी देखने को मिली है। बाजार में इसी तेजी के बीच क्वालिटी वाले स्टॉक पर फोकस करना जरूरी है। इसी तेजी के ट्रेंड में ऑटो एंशिलियरी कंपनी Samvardhana Motherson के स्टॉक में भी तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। यह स्टॉक निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है। शुक्रवार को स्टॉक में 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
संवर्धन मदरसन के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 94 प्रतिशत बाय रेटिंग दी है। कंपनी का मार्केट कैप 1,51,280 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.36% है। संवर्धन मदरसन के स्टॉक में 58% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 16% म्युचुअल फंड्स की और 13% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Subam Papers IPO: इस दिन आ रहा है 93 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने क्या चल रही है GMP?
Samvardhana Motherson Share Price Target
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने संवर्धन मदरसन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार स्टॉक में बुलिश पैटर्न बनता दिखाई दे रहा है। ब्रोकरेज के COO भारत गाला ने कहा है कि स्टॉक का बेस लगातार अप ट्रेड में शिफ्ट हो रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस ऑटो स्टॉक के लिए ₹300 का टारगेट प्राइस बताया है और 169 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। शुक्रवार को यह स्टॉक 215 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 40% की तेजी देखने को मिल सकती है।
Samvardhana Motherson Share Price
संवर्धन मदरसन का स्टॉक शुक्रवार को 2.12 रुपए या 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 215.10 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का 52 वीक हाई 217 रुपए और 52 वीक लो 86.80 रुपए रहा है।
शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)
Samvardhana Motherson Share Price History
संवर्धन मदरसन ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 5% का रिटर्न दिया है। वहीं इस ऑटो स्टॉक ने पिछले एक महीने में 9.33%, 1 साल में 123.71%, 3 साल में 40.90% और 5 साल में 202% का रिटर्न दिया है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।