Sati Poly Plast IPO: सती पाॅली प्लास्ट आईपीओ 12 जुलाई को सदस्यता के लिए खुला था और 16 जुलाई को बंद होगा। सती पॉली प्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Sati Poly Plast IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
Sati Poly Plast IPO Review
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दें कि अभी भी इस आईपीओ में दो दिन बाकी है, आप निवेश कर सकते हैं। सती पाॅली प्लास्ट आईपीओ 12 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुला था और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 16 जुलाई 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
सती पॉली प्लास्ट कंपनी इस आईपीओ के जरिए 17.36 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 13.35 लाख नए शेयर जारी करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और एक एसएमई आईपीओ है।
Sati Poly Plast IPO Price
सती पॉली प्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपए से 130 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 130,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट सहित दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 260,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Sati Poly Plast IPO Allotment
सती पॉली प्लास्ट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 18 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें शुक्रवार, 19 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
सती पॉलिप्लास्ट आईपीओ ने 11 जुलाई, 2024 को एंकर निवेशकों से 4.93 करोड रुपए जुटाए है।
Oil India Share Price Target: शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए Best स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस
Sati Poly Plast IPO Listing
सती पॉली प्लास्ट आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को होगी। बालमुकुंद झुनझुनवाला, अनीता झुनझुनवाला, आदित्य झुनझुनवाला, केशव झुनझुनवाला और बालमुकुंद झुनझुनवाला HUF कंपनी के प्रमोटर है।
Sati Poly Plast Ltd के बारे में
सती पॉली प्लास्टिक लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी। सती पॉली प्लास्ट कंपनी मल्टीफंक्शनल फ्लैक्सिबल पैकेजिंग मैटेरियल का निर्माण करती है, जो कई इंडस्ट्रीज की पैकेजिंग की आवश्यकताओं को पूरा करती है। पिडिलाइज और अदानी विल्मर कंपनी के क्लाइंट है।
कंपनी अपने पैकेजिंग मैटेरियल को गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उड़ीसा, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, पांडिचेरी, मेघालय, दिल्ली जैसे राज्यों में सप्लाई करती है।
Aelea Commodities IPO: कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स
Sati Poly Plast IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Sati Poly Plast IPO GMP 105 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 80% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 235 रुपए पर हो सकती है। आपको बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।
सती पाॅली प्लास्ट आईपीओ का उद्देश्य
सती पॉली प्लास्ट कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट देश को पूरा करने के लिए करेगी।
सार्वजनिक पेशकश में लगभग 50% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा के संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।
Disclaimer
Bharat times कर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।