Tag: बोनस शेयर

  • Bonus share news 2024: इन 9 कंपनियों ने किया Dividend, Bonus share और Stock Split देने का ऐलान

    Bonus share news 2024: इन 9 कंपनियों ने किया Dividend, Bonus share और Stock Split देने का ऐलान

    Bonus share news 2024: आज हम ऐसी 9 कंपनियों के बारे में बात करेंगे जो की dividend, bonus share और Stock Split देने जा रही है। अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके काम की खबर है। आइए अब हम इन 9 कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Dividend stocks 2024

    हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL)

    हमारी पहली कंपनी का नाम है हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) जो की डिविडेंड देने जा रही है। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कि कल 25 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर घटा है। यह 5118 करोड़ रुपए से घटकर 529 करोड़ रुपए हो गया है।

    हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में HPCL ने बताया है कि बोर्ड ने ₹10 के फेस वैल्यू पर 150% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके तहत निवेशकों को ₹15 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। डिविडेंड के लिए बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी, 2024 है। शेरहोल्डर्स को डिविडेंड के रकम 23 फरवरी या उससे पहले भुगतान की जाएगी।

    भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (IEX)

    हमारी दूसरी कंपनी का नाम है भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (IEX) जो कि निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज कंपनी का शेयर फिलहाल 135.70 के आसपास ट्रेड कर रहा है। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (IEX) कंपनी की कल 25 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

    एक्सचेंज एंड डाटा प्लेटफार्म सेक्टर की कंपनी इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (India Energy exchange) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 100% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने अक्टूबर दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 89 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज ने निवेशकों को ₹1% इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी, 2024 तय की गई है।

    read more

    Ram Lalla Murti: गभगृह में जाते ही बदल गई रामलला की मूर्ति, अरुण योगीराज ने बताया! क्या है सच?

    IPO Open Today: करना चाहते हैं निवेश, तो हो जाइए तैयार! आ गए हैं 3 SME IPO

    Stock Market: 29 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    Container Corporation of India

    हमारी तीसरी कंपनी का नाम है भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (Concor)। भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड कंपनी का शेयर फिलहाल 828.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। Concor Ltd कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट्स और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को ₹4% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी, 2024 ते की गई है।

    Balkrishna industries

    हमारी चौथी कंपनी का नाम है बालकृष्णा इंडस्ट्रीज, जो कि अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी। बालकृष्णा इंडस्ट्रीज का शेयर फिलहाल 2527 पर ट्रेड कर रहा है। बालकृष्ण इंडस्टरीज लिमिटेड कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली 3 रिजल्ट्स और अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बालकृष्णा इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को ₹4% डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी, 2024 तय की गई है। इससे निवेशकों को प्रति शेयर 200% का डिविडेंड दिया जाएगा।

    Kirloskar pneumatic company

    Kirloskar pneumatic company का शेयर फिलहाल 630.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट्स और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने निवेशकों को 2.5 रुपए शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। स्टॉक की फेस वैल्यू ₹2 है। इस तरह कंपनी निवेशकों को 125% अंतरिम डिविडेंड देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी, 2024 तय की गई है।

    CMS Info Systems

    CMS Info Systems कंपनी का शेयर फिलहाल 389.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। सीएमएस इन्फो सिस्टम्स कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट्स और अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने निवेशकों को 2.5 रुपए शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू₹2 है। इस तरह कंपनी निवेशकों को 25% अंतरिम डिविडेंड देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी, 2024 तय की गई है।

    Engineers India

    इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी का शेयर 232.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी की 2 फरवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग होगी। जिसमें इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी क्वार्टरली रिजल्ट्स और इंटिरिम डिविडेंड देने की घोषणा करेगी।

    Bonus share news 2024

    Rama Steel Tubes

    शेयर बाजार में स्टील और आयरन प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। रामा स्टील ट्यूब्स कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने अपने निवेशकों को 2:1 बोनस शेयर देने का फैसला किया। इसका मतलब यह है कि कंपनी एक शेयर के बदले दो शेयर देगी, यानी कि जिसके पास टाटा स्टील ट्यूब्स कंपनी का एक शेयर है उसके पास टोटल तीन शेयर हो जाएंगे।

    Stock Split news 2024

    United Van Der Horst

    United Van Der Horst कंपनी का शेयर फिलहाल 267.25 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। United Van Der Horst कंपनी की 25 जनवरी 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने निवेशकों को stock Split देने का अनाउंस किया है। United Van Der Horst कंपनी ने 10 :5 रेशों का stock Split अनाउंस किया है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

    read more

    Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

  • इन 6 कंपनियों ने किया Bonus share, Dividend और stock Split का अनाउंस

    इन 6 कंपनियों ने किया Bonus share, Dividend और stock Split का अनाउंस

    नमस्ते दोस्तों, आज हम बात करेंगे ऐसी 6 कंपनियों की जिन्होंने Bonus share, Dividend और Stock Split का अनाउंस किया है। इस आर्टिकल में हम इन 6 कंपनियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Mk Exim bonus record date

    दोस्तों हम यहां पर हमारे पहले स्टॉक के बारे में जानते हैं, इसका नाम है MK Exim। यह शेयर आज 120.50 पर रुपए पर ट्रेड कर रहा है। MK Exim का ग्राफ आज रेड जोन में दिखाई दिया है।

    MK Exim limited कंपनी की 2 दिसंबर, 2023 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर का अनाउंस किया है। Mk Exim India limited ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक बोनस अनाउंस किया है। 1:2 रेश्यो का मतलब है कि अगर आपके पास इस कंपनी का दो शेयर है तो एक बोनस शेयर मिलेगा यानी कि आपके दो शेयर्स तीन शेयर्स में कन्वर्ट हो जाएंगे।

    इस कंपनी की Ex Date और Record Date Upcoming है ।

    यह भी जाने 

    DOMS IPO: खुलने से पहले ही धूम मचा दी इस IPO ने, जानिए पूरी डिटेल्स
    Accent Microcell IPO: यह IPO आपको करेगा मालामाल, हर शेयर पर होगा 110 रुपए का मुनाफा
    TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

    SBC Exports bonus share 

    स्मॉल कैप कंपनी एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports Ltd) कि कल 5 दिसंबर, 2023 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें बोर्ड मेंबर ने 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास कंपनी के दो शेयर है तो आपको एक बोनस शेयर मिलेगा, यानी कि दो शेयर तीन शेयर में कन्वर्ट हो जाएंगे।

    इसकी अभी तक रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की गई है। एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर आज 1.95% की गिरावट के साथ 31.18 रुपए पर बंद हुए हैं।

    Cochin Shipyard split date

    Cochin Shipyard split date

    Cochin Shipyard लिमिटेड कंपनी की 7 नवंबर, 2023 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने स्टॉक स्लिप्ट का अनाउंस किया है, इसके साथ ही अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

    कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी का जो स्टॉक प्राइस है वह 1280.35 रुपए के ऊपर में ट्रेड रहा है। इस कंपनी ने यहां पर 1:2 रेश्यो से स्टॉक स्प्लिट अनाउंस कर दिया है,जिसका मतलब है कि अगर आपके पास में इस कंपनी का एक स्टॉक है तो आपका जो एक स्टॉक है वह टोटल दो स्टॉक्स के अंदर में कन्वर्ट हो जाएगा। फिर चाहे आपके पास में इस कंपनी के जितने भी स्टॉक हो, आपके सब के सब स्टॉक यहां पर डबल हो जाएंगे। स्टॉक स्प्लिट को देने की Ex Date और रिकॉर्ड डेट फिलहाल अपकमिंग में है।

    Siemens Ltd

    Siemens limited कंपनी का शेयर आज 9.75 रुपए की बढ़त के साथ 3855.00 रुपए पर बंद हुआ है। सिमेंस लिमिटेड कंपनी की मंगलवार, 28 नवंबर को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें इस कंपनी ने यहां पर डिविडेंड अनाउंस किया। सिमेंस लिमिटेड कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड देने का अनाउंस किया है। इसकी रिकॉर्डिंग डेट अभी अपकमिंग में है।

    Coforge limited

    Coforge limited company का शेयर आज 1.70% की वृद्धि के साथ 5700.00 पर बंद हुआ है। Coforge limited कंपनी ने यहां पर 22 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग ऑर्गेनाइज कर दी है। इस बोर्ड मीटिंग का मुख्य उद्देश्य क्वार्टर 3 के रिजल्ट और इसके साथ ही डिविडेंड है।

    अब देखा जाए तो Coforge limited काफी अच्छी, काफी फंडामेंटल स्ट्रांग कंपनी है। तो अगर कंपनी क्वार्टर और क्वार्टर बेसिस पर एक अच्छा ग्रोथ रिपोर्ट करती है और साथ ही साथ में अपनी डिविडेंड हिस्ट्री के अकॉर्डिंग एक अच्छा डिविडेंड अनाउंस करती है तो हमें एक शानदार रैली देखने को मिल सकती है। लिमिटेड को मिस मत कीजिएगा आपकी वॉच लिस्ट के अंदर में ऐड करके रख लीजिएगा। 

    HINDUSTAN JINC

    वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने आज 6 दिसंबर को प्रति शेयर ₹6 के दूसरे अंतिम डिविडेंड की घोषणा की इसकी रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर 2023 तय की गई है। डिविडेंड के तहत कुल 2535.19 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा । आज कंपनी के शेयरों में इंट्राडे में दो फ़ीसदी से अधिक की तेजी देखी गई । रिकॉर्ड डेट का मतलब है जिन शेयर धारकों के पास उस तारीख तक कंपनी के शेयर है वह डिविडेंड के लिए पात्र होंगे।

    Read More

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद

    जीत के जश्न के बीच Michaung Toofan पर PM Modi की अपील

    राजस्थान में बना 25 साल का रिकॉर्ड, विधानसभा चुनाव 2023 पांच राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीट

    Election results: मोदी जी का चला जादू, विधानसभा चुनाव 2023 में BJP की बल्ले-बल्ले

  • कमाई करने का अच्छा मौका, SONATA SOFTWARE LTD ने दिया बोनस शेयर का तोहफा

    कमाई करने का अच्छा मौका, SONATA SOFTWARE LTD ने दिया बोनस शेयर का तोहफा

    SONATA SOFTWARE LTD: सोनाटा सॉफ्टवेयर कंपनी एक शेयर पर एक बोनस शेयर दे रही है। अगर आसान शब्दों में कहें तो आपके पास 100 शेयर हैं तो इनकी संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी।

    SONATA SOFTWARE LTD BONUS SHARE

    SONATA SOFTWARE LTD कंपनी ने नवंबर में 7 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं आज बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी ने बोनस शेयर पर बड़ा अपडेट एक्सचेंज पर जारी किया है।

    सोनाटा सॉफ्टवेयर कंपनी एक शेयर पर एक बोनस शेयर दे रही है। आसान शब्दों में समझें तो अगर आपके पास इसके 100 शेयर हैं तो एक्सपायरी डेट के बाद इनकी संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी इसके लिए आपको एक भी रुपया अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है। सितंबर 2022 में भी कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया था तब कंपनी ने तीन शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया था। अब कंपनी एक शेयर पर एक बोनस शेयर दे रही है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 64.66% है। 3 महीने से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    यह भी जाने 

    Marinetrans India IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, अभी बाकी है चार दिन, मात्र 26 रुपए का IPO
    EXIT POLL LIVE: कहां बनेगी किसकी सरकार विधानसभा चुनाव 2023

    Sonata Software bonus record date 2023

    सोनाटा सॉफ्टवेयर कंपनी ने आज यानी 1 दिसंबर बाजार बंद होने के बाद रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। और इसकी रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर 2023 तय की गई है इस तारीख तक जिसके अकाउंट में इस कंपनी के जितने शेयर होंगे उन्हें उतने ही बोनस शेयर मिल जाएंगे। आज शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को सोनाटा सॉफ्टवेयर का शेर 0.71 परसेंट की बढ़त के साथ 1368.85 रुपए पर बंद हुआ है।

    SONATA SOFTWARE LTD

    सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड के बारे में

    सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड एक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी है जो बेंगलुरु में स्थित है। 1986 में इंडियन ऑर्गेनिक केमिकल्स के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डिवीजन के रूप में स्थापित कंपनी ने शुरुआत में सॉफ्टवेयर पैकेज बनाऐ। सोनाटा सॉफ्टवेयर को 1994 में एक स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित किया गया था। कंपनी एक सार्वजनिक कंपनी बन गई और 1998 में अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश शुरू की। 2001 में कंपनी ने SEI -CMMI स्तर 5 प्रमाणन प्राप्त किया और बाद के वर्षों में अमेरिका यूरोप और एशिया प्रशांत में कार्यालय स्थापित किए।

     

    मार्च 2014 में इसने रेडमंड वाशिंगटन में एक अमेरिकी शाखा खोली। अगस्त 2014 में सोनाटा सॉफ्टवेयर ने रेजोपिया में एक नियंत्रित हिस्सेदारी खरीदी। जो एक ट्रेवल आरक्षण एजेंसी थी। इसने रेजोपिया के सेवा प्रदाता जायका का भी अधिग्रहण कर लिया। अगस्त 2015 में इसने हैलोसिस टेक्नोलॉजी में 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली जो मोबाइल उद्यम में विशेषज्ञता रखती है।

    अगस्त 2016 में इंटरप्राइजेज के लिए casb सक्षम क्लाउड सुरक्षा समाधान के उस आधारित प्रदाता pariblu ने सोनाटा सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की घोषणा की

    मार्च 2020 में सोनाटा सॉफ्टवेयर ने मेलबर्न स्थित ग्राहक अनुभव कंपनी gap बस्टर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।

    यह कंपनी आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। कंपनी की मार्केट कैप 1500 करोड रुपए है। इस कंपनी के शेयर ने एक दिन में लगभग ₹10,एक सप्ताह में ₹70,1 महीने में 216 रुपए 1 साल में लगभग 780 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से रिटर्न दिया है, सोनाटा सॉफ्टवेयर कंपनी का शेयर पिछले साल 563 रुपए पर था और आज 1368 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यानी बीते 1 साल में लगभग 132 % का रिटर्न दिया है।

    निष्कर्ष

    इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी 1:1 का बोनस शेयर दे रही है। 12 दिसंबर, 2023 को इसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है।

    Read  More 

    Tata Tech IPO Listing: टाटा टेक्नोलॉजीज की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, हर लोट पर ₹21,000 का मुनाफा
    BPCL Dividend News: 2 साल बाद सरकारी कंपनी BPCL ने दिया सबसे बड़ा डिविडेंड
    कल से खुल रहा है Graphisads Limited IPO, जाने पूरी डिटेल्स
    29 नवंबर से खुल रहा है Deepak Chemtex IPO, जाने पूरी डिटेल्स