Tag: 20 january 2024 stock market in hindi

  • Stock Market 2024: इस हफ्ते शनिवार को भी खुल रहा है शेयर बाजार, जानिए पूरी डिटेल्स

    Stock Market 2024: इस हफ्ते शनिवार को भी खुल रहा है शेयर बाजार, जानिए पूरी डिटेल्स

    Stock Market 2024: इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुल रहा है। और सोमवार को छुट्टी होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इस आने वाले शनिवार यानी की 20 जनवरी के दिन लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Stock Market News

    शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर आई है। इस आने वाले शनिवार यानी कि 20 जनवरी को भी शेयर बाजार खुला रहेगा। वैसे देखा जाए तो शेयर बाजार की शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है। लेकिन साल 2024 में 20 जनवरी को शेयर मार्केट में लाइव ट्रेडिंग होगी। दरअसल, यह ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच करने के लिए की जा रही है।

    Saturday stock market Timing

    NSE ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। NSE सर्कुलर में ट्रेडिंग सेशन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी गई है। एनएसई ने बताया है कि 20 जनवरी को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइड से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।

    शनिवार को पुरे दिन लाइव ट्रेडिंग होगी। सर्कुलर के मुताबिक इस दिन सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक प्री ओपन स्तर होगा। इसके बाद सामान्य बाजार सुबह 9:15बजे खुलेगा और 3.30 बजे बंद हो जाएगा। इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी।

     आपको बता दे की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अलावा बाॅम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भी 20 जनवरी को एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। बीएसई की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।22 जनवरी सोमवार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शेयर मार्किट की छुट्टी रहेगी 

    read more

    Maxposure IPO: यह आईपीओ आपको कर देगा मालामाल, पहले ही दिन 34 गुना हुआ सब्सक्राइब
    Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई
    Medi Assist IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है 1171 करोड़ रुपए का आईपीओ, GMP….

    क्या है इसका मकसद

    दरअसल, इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी साइट का ट्रायल करना चाहते हैं। इसका मकसद विषम परिस्थितियों में बिना किसी बाधा के ट्रेडिंग को जारी रखना है। आसान शब्दों में समझे तो किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रेश अन्य विषम परिस्थिति में ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट पर की जा सकेगी। इससे मार्केट और निवेश को स्थिरता बनी रहेगी।

    क्या शनिवार को ट्रेडिंग उपलब्ध है?

    जी हां, 20 जनवरी, शनिवार को NSE और BSE दोनों में लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। दरअसल, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है। लेकिन 20 जनवरी, शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शेयर बाजार खुला रहेगा।

    क्या NSE शनिवार को ट्रेड करता है?

    NSE में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है। परंतु 20 जनवरी, शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। शनिवार को सामान्य दिनों कि तरह लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे।

    शनिवार को शेयर बाजार कितने बजे खुलेगा?

    20 जनवरी, 2024 को लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। इस दिन शनिवार है। यह शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है कि शनिवार को भी शेयर बाजार खुलेगा। शनिवार को सामान्य दिनों कि तरह ट्रेडिंग होगी। सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 3.30 बजे समाप्त होगा।

    read more

    Ram Mandir Ayodhya: PM Modi ji ने आज से शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान,मोदी जी ने कहा कि …..
    12th Fail Movie free Download: 12th fail फिल्म फ्री में देखने के लिए बस करें ये काम | 12th fail movie free me kaise dekhe

  • शनिवार, 20 जनवरी को शेयर मार्केट खुलेगा या नहीं, जानिए पूरी डिटेल्स – 20 January ko share Market khulega ya nahin

    शनिवार, 20 जनवरी को शेयर मार्केट खुलेगा या नहीं, जानिए पूरी डिटेल्स – 20 January ko share Market khulega ya nahin

    20 January ko share Market khulega ya nahin: 20 जनवरी, 2024 को शनिवार के दिन से BSE और NSE ने स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया है। इसके दो सेशन होंगे। SEBI की गाइडलाइन के अनुसार NSE को डिजास्टर रिकवरी साइट (DRS) तैयार करनी थी। इसके बाद एक्सचेंज ने इससे जुड़ा फ्रेमवर्क तैयार किया है।

    20 January ko share Market khulega ya nahin

    वैसे तो शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। परंतु हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि 20 जनवरी यानी कि शनिवार को शेयर मार्केट खुलेगा या नहीं। लेकिन, इस बार नए साल में 20 जनवरी, शनिवार को शेयर बाजार खुलेगा। एनएसई ने इस में एक सर्कुलर जारी किया है। एनएसई सर्कुलर में ट्रेडिंग सेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 20 जनवरी शनिवार को लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।

    यह भी जानें

    शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को पहली बार Disaster Recovery Site की टेस्टिंग के लिए होगी ट्रेडिंग

    दो सेशन में होगी ट्रेडिंग

    20 जनवरी दिन शनिवार को ट्रेडिंग दो सेशन में होगी। इसका पहला सेशन सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक होगा, जिसमें 9:00 से 9:15 बजे तक प्री-ओपनिंग होगी। बाद में 9:15 बजे से 10:00 बजे तक मार्केट खुला रहेगा और आप ट्रेडिंग कर पाएंगे।

    जबकि दूसरा सेशन सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। इस दूसरे विशेष लाइव सेशन में सुबह 11:15 बजे प्री ओपनिंग होगी और 11:30 बजे समाप्त होगा। सामान्य बाजार सुबह 11:30 बजे खुलेगा और दोपहर 12:30 बंद होगा। जबकि क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 से 12:50 बजे तक होगा।

    20 जनवरी को शेयर मार्केट क्यों खुलेगा

    20 जनवरी को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए ट्रेडिंग होगी। शनिवार को एनएसई में एक लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। दरअसल, इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी साइट का ट्रायल करेगा। इसका विशेष मकसद यह है कि विभिन्न परिस्थितियों में बिना किसी बाधा के ट्रेडिंग को जारी रख सके। अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रेश या अन्य विषम परिस्थितियों में ट्रेडिंग डिजास्टर साइट पर की जा सके इससे मार्केट और निवेश को में स्थिरता बनी रहेगी।

    20 जनवरी को ट्रेडिंग के समय ध्यान रखने योग्य बातें

    NSE और BSE ने कहा है कि डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स में सभी सिक्योरिटीज के लिए अधिकतम प्राइस बैंड 5% का होगा। इस वजह से जो सिक्योरिटी 2% या इससे नीचे के प्राइस बैंड में है, उनका प्राइस बैंड उसी में बरकरार रहेगा। क्लोज एंडेड म्युचुअल फंड्स 5% के प्राइस बैंड का पालन करेंगे। फ्यूचर कांट्रैक्ट इस दिन 5% से के दायरे में ही ट्रेड करेंगे। इस दिन सिक्योरिटीज का फ्यूचर कांट्रैक्ट में कोई फ्लैक्सिबिलिटी नहीं होगी।

    ऑप्शंस कांट्रैक्ट्स के प्राइस बैंड

    इक्विटी सेगमेंट में इक्विटी और फ्यूचर्स कांट्रैक्ट्स के लिए जो प्राइस बैंड सुबह तय होता है वह डिजास्टर रिकवरी साइट पर भी लागू होगी। प्राइमरी वेबसाइट पर ऑप्शंस कांट्रैक्ट्स के प्राइस बैंड में किया गया कोई भी बदलाव डिजास्टर रिकवरी साइट पर भी दिखेगा। एक्सचेंजों ने इस पर भरोसा जताया है कि प्राइमरी वेबसाइट से जुड़ा डिजास्टर वेबसाइट पर शिफ्ट होने का काम सरल और योजना के तहत होगा। दरअसल, सेबी की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने चर्चा के बाद एक्सचेंज को इसका सुझाव दिया था।

    Read More

    Petrol-Diesel Price: मोदी सरकार 10 रुपए प्रति लीटर तक पेट्रोल डीजल के दाम को कर सकती है कम

    Kaushalya Logistics IPO: आ गया है इस साल का आखिरी आईपीओ, प्राइस बैंड 71-75 रुपए प्रति शेयर