Tag: Finance

  • Vdeal System IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Vdeal System IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Vdeal System IPO: वीडील सिस्टम आईपीओ 26 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Vdeal System IPO GMP, Date, Price, Allotment,listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Vdeal System IPO Review

    वीडील सिस्टम आईपीओ मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 तक लगा सकते हैं। वीडील सिस्टम आईपीओ के जरिए कंपनी 18.08 करोड़ों रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 16.14 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Vdeal System IPO Price

    वीडील सिस्टम आईपीओ का प्राइस बैंड 112 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 134,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॉट का है, जिसके लिए उन्हें 268,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    Indian Phosphate IPO: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Vdeal System IPO Allotment

    वीडील सिस्टम आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें सोमवार, 2 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Vdeal System IPO Listing

    वीडील सिस्टम आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 3 सितंबर, 2024 तय की गई है। एफिनिटी ग्लोबल कैपिटल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड वीडील सिस्टम आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री धीरज कोचर, श्रीमती तपस्विनी पांडा, श्री ब्रह्मानंद पात्रा और रिवील एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, ऑफर के खर्चों को पूरा करने के लिए और कुछ ऋण भुगतान करने के लिए करेगी।

    Vdeal System IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार विडील सिस्टम आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि विडील सिस्टम कंपनी ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 112 रुपए पर हो सकती है।

    Ashoka Buildcon Share Price: इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखें नजर

    Vdeal System Limited के बारे में

    विडील सिस्टम लिमिटेड कंपनी की स्थापना दिसंबर 2009 में हुई थी। यह कंपनी एकीकृत विद्युत और संचालन समाधान प्रदान करता है। कंपनी स्मार्ट लो वोल्टेज पैनल, स्मार्ट मीडियम वोल्टेज पैन, स्मार्ट वेरिएबल फ्रिकवेंसी ड्राइव पैनल, मीडिया वोल्टेज सॉफ्ट स्टार्टर, एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम और स्मार्ट प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर पैनल में माहिर है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच विडील सिस्टम लिमिटेड के राजस्व में 26% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ में 183 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Welcast Steels Dividend 2024: कंपनी 25% का देगी फाइनल डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

    Welcast Steels Dividend 2024: कंपनी 25% का देगी फाइनल डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

    Welcast Steels Dividend 2024: वेलकास्ट स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। रिकॉर्ड डेट से पहले ही वेलकास्ट स्टील्स के स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला है।

    Welcast Steels Ltd के बारे में

    वेलकास्ट स्टील्स लिमिटेड एक भारत आधारित कंपनी है जो सीमेंट और खनन उद्योग के लिए कुछ क्रोम ग्रेडिंग मीडिया बॉल्स के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी मनहोल कवर, गेट्स और फ्रेम्स, वाल्व बॉक्स, सर्फेस बॉक्स, कैच बेसिन, मैनहोल स्टेप्स, ट्रैक्टर वजन, रोलर रिंग्स, स्टील एक्सेस कवर, स्टील ग्रेटेस्ट और फ्रेम्स, स्टील राइज़र्स और हेलीकल पियर्स आदि प्रोडक्ट्स बनती है।

    Welcast Steels Dividend 2024

    वेलकास्ट स्टील्स कंपनी की 7 अगस्त 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वेलकास्ट स्टाइल्स कंपनी निवेशकों को 2.5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।

    वेलकास्ट स्टील्स कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 95 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.17% है।

    Welcast Steels Dividend Record Date

    वेलकास्ट स्टील्स डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त, 2024 तय की गई है। अगर आप भी इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 26 तारीख को मार्केट बंद होने से पहले यह स्टॉक खरीदने होंगे।

    Ashoka Buildcon Share Price: इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखें नजर

    Welcast Steels Dividend History

    वेलकास्ट स्टील्स लिमिटेड कंपनी का यह अपना दूसरा डिविडेंड होगा। इससे पहले कंपनी ने 5 सितंबर, 2024 को 2.5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

    Welcast Steels Share Price

    वेलकास्ट स्टील्स के स्टॉक में शुक्रवार को लगभग चार प्रतिशत पर अपर सर्किट देखने को मिला है और यह स्टॉक 1491.70 रुपए पर बंद हुआ है। वेलकास्ट स्टील्स के स्टॉक में पिछले हफ्ते भी 1% का अपर सर्किट देखने को मिला है। कंपनी ने पिछले 1 साल में 83%, 3 साल में 285% और 5 साल में 214% का रिटर्न दिया है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Ashoka Buildcon Share Price: इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखें नजर

    Ashoka Buildcon Share Price: इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखें नजर

    Ashoka Buildcon Share Price: अशोक बिल्डकॉन कंपनी ने पिछले 1 साल में 125% का रिटर्न दिया है। इंफ्रा सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है ऑर्डर मिलने के बाद मार्केट एक्सपोर्ट ने इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

    Ashoka Buildcon News in Hindi

    इंफ्रा सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी अशोक बिल्डकॉन को मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। अभी इस कंपनी को लोएस्ट बिडर के रूप में चुना गया है। मार्केट एक्सपर्ट ने मार्केट खुलने पर स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

    Ashoka Buildcon Order Details

    स्टॉक मार्केट को दी जानकारी के अनुसार, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन की तरफ से अशोक बिल्डकॉन को एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है। यह प्रोजेक्ट 478 करोड़ रुपए का है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट को 36 महीने के अंदर पूरा करना है। प्रोजेक्ट के अंदर कल्याण मुबार्द रोड से बदलापुर रोड तक, पुणे लिंक रोड तक एलिवेटेड रोड का डिजाइन और निर्माण, waldhuni नदी के समांतर कर्जत कसारा रेलवे लाइन को पार करना है, जिसमें स्लिप रोड भी शामिल है।

    Indian Phosphate IPO: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Ashoka Buildcon Order Book

    कंपनी का ऑर्डर बुक 14,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। कंपनी ने वॉटर ट्रीटमेंट और वाटर ईपीसी सेगमेंट में भी एंट्री ली है।

    Ashoka Buildcon Share Price

    अशोक बिल्डकॉन का शेयर शुक्रवार को 2 अंक या 0.85% की गिरावट के साथ 232.75 रुपए पर बंद हुआ है। अशोक बिल्डकॉन का 52 वीक हाई 272 रुपए और 52 वीक लो 98.50 रहा है। कंपनी का मार्केट के 6524 करोड़ रुपए हैं और फंडामेंटल्स भी शानदार है। अशोक बिल्डकॉन कंपनी ने इस साल अब तक 70% और पिछले 1 साल में 125% का रिटर्न दिया है। पिछले दो साल में 200% का रिटर्न दिया है।

    Ashoka Buildcon LTD के बारे में

    अशोका बिल्डकॉन इंफ्रा सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है जो की रोड, बिल्डिंग, सिटी गैस डिसटीब्यूशन पावर सेक्टर में इंफ्रा प्रोजेक्ट करती है। अशोक बिल्डकॉन फॉर्च्यून इंडिया 500 की कंपनी है जो देश के टॉप हाईवे डेवलपर्स में से एक है। कंपनी EPC, BOY और HAM तीनों तरह का प्रोजेक्ट करती है। कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर लगभग 3 दशक का अनुभव है। 20 से अधिक राज्यों में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Indian Phosphate IPO: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Indian Phosphate IPO: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Indian Phosphate IPO: इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल हो सकता है। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। इंडियन फाॅस्फेट का आईपीओ 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा।

    Indian Phosphate Limited के बारे में

    इंडियन फाॅस्फेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी। यह कंपनी लीनियर अल्काइल बेंजीन सल्फोनिक एसिड LABSA 90% का उत्पादन करता है, जिसे आमतौर पर LABSA के रूप में जाना जाता है। इसका उपयोग सभी प्रकार के वाशिंग पाउडर, केक, टॉयलेट क्लीनर और लिक्विड डिटर्जेंट के निर्माण में किया जाता है। कंपनी ‘सिंगल सुपर का फाॅस्फेट’ और ‘ग्रेन्यूल्स सिंगल सुपर फाॅस्फेट’ भी बनाती है, जिन्हें फर्टिलाइजर्स कंट्रोल रेगुलेशन ऑफ़ इंडिया के मानदंडों के अनुसार पाउडर और दाने के रूप में निर्मित और आपूर्ति की जाती है और जिंक और बोराॅन से फोर्टीफाइड किया जाता है।

    Indian Phosphate IPO Date

    इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ सोमवार, 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ के जरिए कंपनी 67.36 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 68.04 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Indian Phosphate IPO Price

    इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपए से 99 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,800 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 237,600 रुपए का निवेश करना होगा।  अगर आप एक साथ किसी दो आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 तारीख को खुल चुका है और 27 तारीख को बंद होगा।

    Indian Phosphate IPO Allotment

    इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें सोमवार, 2 सितंबर 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Indian phosphate IPO Listing

    इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 3 अगस्त, 2024 तय की गई है। बीलाइश कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इंडियन फास्फेट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Indian Phosphate IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ जीएमपी आज ₹90 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 91% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 189 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री रविंद्र सिंह, श्रीमती ममता अरोड़ा और श्री रुशिल अरोड़ा कंपनी के प्रमोटर है। इंडियन फाॅस्फेट कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह

    FAQ

    क्या मार्केट बंद होने के बाद आईपीओ में निवेश कर सकते हैं?

    जी हां, मार्केट बंद होने के बाद आईपीओ की जो भी लास्ट तारीख दी होती है उस दिन शाम 5:00 बजे तक किसी भी आईपीओ में निवेश किया जा सकता है।

    आईपीओ में अलॉटमेंट क्यों नहीं मिलती है?

    आईपीओ एक लॉटरी सिस्टम होता है, जिस कारण आईपीओ में सभी निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिलती है।

  • CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह

    CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह

    CIE Automotive India Share Price: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने ऑटो कॉम्पोनेंट्स सेक्टर की कंपनी Cie Automotive के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह stock अगले कुछ ही दिनों में शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    CIE Automotive India News in Hindi

    आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने CIE आटोमोटिव इंडिया के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक अपने मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

    मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इस स्टॉक में 83% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट कैप 21,686 करोड़ रुपए हैं। सीआईई ऑटोमोटिव कंपनी की डिविडेंड यील्ड 0.87% है। इस आटोमोटिव सेक्टर की कंपनी में 65.70% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा म्युचुअल फंड्स की 18.45% और रिटेल इन्वेस्टर्स के 9.82% हिस्सेदारी है।

    CIE Automotive India Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने सीआईई आटोमोटिव इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 714 का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक 567.50 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 25% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Stock Market: 26 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 August ko Market kaisa Rahega)

    CIE Automotive India Share Price

    Cie Automotive का शेयर आज शुक्रवार को एक अंक या 0.18 प्रतिशत के बढ़त के साथ 573.40 रुपए पर बंद हुआ है। CIE Automotive का 52 वीक हाई 622.40 रुपए और 52 वीक लो 406.80 रुपए रहा है।

    CIE Automotive India Share Price History

    Cie Automotive के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 6% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 12%, पिछले 3 साल में 143 प्रतिशत और 5 साल में 294 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    CIE आटोमोटिव इंडिया लिमिटेड भारत और विदेशों में आटोमोटिव प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। यह कंपनी पहले महिंद्रा की थी। यह एक ऑटो एंसिलरिज है जो फोर्जिंग, स्टैपिंग, कास्टिंग्स, लाइट, व्हीकल के लिए कम्पोजिट्स टू और थ्री व्हीलर्स मीडिया और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए बनाती है। कंपनी के भारत और यूरोप में बिजनेस है। लगभग 60% रेवेन्यू भारत से आता है और बाकी यूरोप से, लगभग 55% नए ऑर्डर्स यूरोप से आ रहे हैं। कंपनी के पास मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो है। इसके क्लाइंट लिस्ट में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति, बजाज, टीवीएस, फोर्ड जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल है।

    Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    Vedanta Share Price Target: वेदांता के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने वेदांता के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Vedanta Share News in Hindi

    मेटल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी वेदांता का शेयर आज 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दमदार आउटलुक को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने वेदांता के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। बुधवार को वेदांत की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 19 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इससे वेदांता को भी लगभग 5100 करोड़ रुपए की इनकम डिविडेंड से होगी।

    वेदांता लिमिटेड के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1,74,579 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड 6.29% है। वेदांता के लिए मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 50% बाय रेटिंग दी गई है। वेदांता के स्टॉक में 56% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। रिटेल निवेशकों की 15% और विदेशी निवेशकों की 12% हिस्सेदारी है।

    Vedanta Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस CLSA ने वेदांता के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। वेदांता के स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट में 520 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज 22 अगस्त को यह स्टॉक 459 रुपए पर बंद हुआ है। इस तरह स्टॉक में मौजूदा भाव से 15% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!

    CLSA ने कहा है कि मजबूत कमोडिटी सायकल और मार्जिन एक्सपेंशन प्रोजेक्ट से तेजी आने की उम्मीद है। मेटल किमतों और हाई डिविडेंड यील्ड को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिस्क रिवॉर्ड आकर्षक है। हाल ही में कॉरपोरेट एक्शन डिलीवर इंजन के लिए बेहतर है। कुल मिलाकर ब्रोकरेज बेस मेटल स्टॉक की पसंद बना हुआ है।

    Vedanta Share Price

    वेदांता का स्टॉक आज 4.25 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 459.55 रुपए पर बंद हुआ है। वेदांता का 52 वीक हाई 506 रुपए और 52 वीक लो ₹28 रुपए रहा है।

    Vedanta Share Price History

    वेदांता के स्टॉक ने इस साल अब तक 78% का रिटर्न दिया है। वेदांता ने पिछले 1 हफ्ते में 8%, 1 महीने में 24%, 1 साल में 96% और 3 साल में 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो इसमें 231 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

    क्या काम करती है कंपनी?

    वेदांता लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है, जो की प्राकृतिक संसाधनों की खोज निष्कर्षण और प्रसंस्करण में लगी हुई है। यह कंपनी तांबा, अल्युमिनियम, लोह अयस्क, बिजली और तेल और गैस जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!

    Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!

    Rapid Multimodal Logistics IPO: रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 27 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Repid Multimodal Logistics IPO GMP,Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Rapid Multimodal Logistics Ltd के बारे में

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना जुलाई 2020 में हुई थी। यह चेन्नई स्थित रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक लिमिटेड अपने कस्टमर को वन स्टॉप लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन देती है। कंपनी मुख्य रूप से b2b सेगमेंट को पूरा करती है। कंपनी सिंगल और मल्टी मॉडल दोनों तरह के ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्रदान करती है। इन सर्विसेस में सड़क, रेल, समुद्र जैसे परिवहन के मोड है। जिसमें प्लानिंग, मार्ग और वाहन का चयन, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेकिंग, प्रदर्शन का मूल्यांकन आदि शामिल है।

    Rapid Multimodal Logistics IPO Review

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ आज से यानी कि गुरुवार 22 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। रैपिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ के जरिए कंपनी 8.49 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 10.11 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Rapid Multimodal Logistics IPO Price

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 84 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 134,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 268,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

    Rapid Multimodal Logistics IPO Allotment

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 28 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें गुरुवार, 29 अगस्त को रिफंड दिया जाएगा और जिन्हें हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Rapid Multimodal Logistics IPO Listing

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड रैपिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Rapid Multimodal Logistics IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹84 पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री नारायण अग्रवाल, श्री मनोज गोयल, सुमित अग्रवाल और सुश्री निधि अग्रवाल कंपनी के प्रमोटर है। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच कंपनी के राजस्व में 2% की कमी आई है और कर के बाद लाभ में 11% के गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 71.84 करोड़ रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1.79 करोड रुपए था।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

    Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

    Resourceful Automobile IPO: रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। यह आईपीओ 22 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Resourceful Automobile IPO GMP, Price,Date, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Resourceful Automobile Ltd के बारे में

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2018 में हुई थी। यह कंपनी ग्राहकों की जरूरत के लिए दोपहिया वाहनों का निर्माण करती है। कंपनी बाइक, स्पोर्ट्स बाइक, स्कूटर आदि दोपहिया वाहन बनाती है। कंपनी के नई दिल्ली के द्वारका स्थित ब्लू स्क्वायर शोरूम में यामाहा दोपहिया वाहन, एसेसरीज की पूरी रेंज है। नई दिल्ली में ही पालम रोड स्थित एक अन्य शोरूम में भी दोपहिया वाहनों की विस्तृत रेंज है।

    Resourceful Automobile IPO Review

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ गुरुवार, 22 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 26 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ के जरिए कंपनी 11.99 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 10.25 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Resourceful Automobile IPO Price

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ का प्राइस बैंड 117 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 280,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    QVC Exports IPO: आज से खुला है ये आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Resourceful Automobile IPO Allotment

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में जिन लोगों को हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें बुधवार, 28 अगस्त को रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Resourceful Automobile IPO Listing

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 तय की गई है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Resourceful Automobile IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ जीएमपी आज ₹70 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 187 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईपीओ की जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

    Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री राहुल साहनी, श्रीमती मेघा चावला और श्रीमती बिंदु साहनी कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी आईपीओ से जुटाए गई फंड का उपयोग ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और सार्वजनिक निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • QVC Exports IPO: आज से खुला है ये आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    QVC Exports IPO: आज से खुला है ये आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    QVC Exports IPO: क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स आईपीओ आज से यानी की 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 23 अगस्त को बंद होगा। क्यूवीसी एक्सपोर्ट आईपीओ आज पहले दिन ही ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आइए हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    QVC Exports Ltd के बारे में

    क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना अगस्त 2005 में हुई थी। यह कंपनी उच्च कार्बन सिलिको मैगनीज, लो कार्बन सिलिको मैंगनीज, हाई कार्बन फेरो मैगनीज, और फेरो सिलीकाॅन जैसे फेरो मिश्र धातुओं के बिजनेस में शामिल है। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तिय वर्ष के बीच क्युवीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के राजस्व में 112% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 169% की वृद्धि हुई है।

    QVC Exports IPO Date

    क्युवीसी एक्सपोर्ट्स आईपीओ आज से यानी कि बुधवार, 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 23 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। क्युवीसी एक्सपोर्ट्स आईपीओ के जरिए कंपनी 24.07 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में कंपनी के द्वारा 17.63 करोड़ रुपए के 20.5 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे और 6.44 करोड़ रुपए के 7.49 लाख शेयर को ऑफर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Ideal Technoplast Industries IPO: प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    QVC Exports IPO Price

    क्युवीसी एक्सपोर्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹600 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 137,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 275,200 रुपए का निवेश करना होगा।

    QVC Exports IPO Allotment

    क्युवीसी एक्सपोर्ट्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 26 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते, उन्हें मंगलवार, 26 अगस्त, 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    QVC Exports IPO Listing

    QVC exports आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 28 अगस्त 2024 तय की गई है।

    खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड क्युवीसी एक्सपोर्ट्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    QVC Exports IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार QVC exports आईपीओ जीएमपी आज 65 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 75% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 151 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    निलेश कुमार शर्मा, मधु शर्मा, प्रीति शर्मा, माता श्री मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड और यूनिटी व्यापार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए के फंड का उपयोग ऋण चुकाने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।