GAIL Share Price Target: देश की सबसे बड़ी नेचुरल गैस कंपनी गेल इंडिया का शेयर आज 3% की बढ़त के साथ 240 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक में शॉर्ट टर्म में निवेशक अच्छा रिटर्न का सकते हैं। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
GAIL News In hindi
देश की सबसे बड़ी नेचुरल गैस कंपनी के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में मार्केट एक्सपोर्ट में GAIL के स्टॉक को शॉर्ट टर्म के लिए Buy करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि ऑयल पीएसयू स्टॉक में अगले 3 महीनों में शानदार रिटर्न मिल सकता है।
गेल इंडिया लिमिटेड का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इसका मार्केट कैप 1,51,622 करोड़ रुपए है। गेल इंडिया किस कंपनी प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर की है, जो इसकी मजबूती को और बढ़ा देता है। इसके अलावा 15% विदेशी निवेशकों की, 14 प्रतिशत रिटेल निवेशकों की 9 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।
GAIL Share Price Target
ब्रोकरेज हाउस ने गेल इंडिया का 278 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने गेल इंडिया के स्टॉक को अगले 3 महीनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को यह स्टॉक 236-244 रुपए की रेंज में खरीदना होगा और अगले तीन महीनों में यह स्टॉक 278 रुपए के लेवल को पार कर सकता है और स्टॉक के लिए 224 रुपए पर स्टॉप लॉस रखना है।
Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस
GAIL Share Price
गेल इंडिया का शेयर आज 7.22 रुपए या 3 प्रतिशत के बढ़त के साथ 240 रुपए पर बंद हुआ है। गेल का 52 वीक हाई 240 रुपए रहा है और 52 वीक लो 111 रुपए रहा है।
GAIL Share Price History
GAIL ने पिछले हफ्ते लगभग 10% का रिटर्न दिया है। वहीं एक महीने में 9%, 6 महीने में 41%, 1 साल में 112% और 3 साल में 141% का शानदार रिटर्न दिया है। GAIL के 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 180 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
GAIL Ltd के बारे में
GAIL की स्थापना अगस्त 1984 में हुई थी। गेल लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस प्रोसेसिंग और वितरण कंपनी है। यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का PSU Stock है।
IDFC First Bank Share Price Target: कुछ ही दिनों में दमदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।