Tag: Prizor Viztech IPO Listing

  • Prizor Viztech IPO: 12 तारीख को खुलने जा रहा है सुरक्षा और निगरानी करने वाली कंपनी का आईपीओ

    Prizor Viztech IPO: 12 तारीख को खुलने जा रहा है सुरक्षा और निगरानी करने वाली कंपनी का आईपीओ

    Prizor Viztech IPO:सुरक्षा और निगरानी समाधान प्रदान करने वाली कंपनी प्रिज़ोर विज़टेक का आईपीओ 12 जुलाई 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 16 जुलाई 2024 को बंद होगा. आज हम इस आर्टिकल में Prizor Viztech IPO GMP, Date, Price, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

    Prizor Viztech IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दे की प्रिज़ोर विज़टेक का आईपीओ शुक्रवार, 12 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 16 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. प्रिज़ोर विज़टेक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 25.15 करोड रुपए जुटाना चाहती है. और कंपनी इस आईपीओ के तहत 28.91 लाख नए शेयर जारी करेगी.

    Prizor Viztech IPO Price

    प्रिज़ोर विज़टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 82 से 87 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयर का है और खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 149,200 रूपये का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लॉट साइज दो लॉट का है और इसके लिए उन्हें 278,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    BEL Share Price Target: बजट से पहले खरीदने के लिए Best स्टॉक, अगले बजट तक मिलेगा शानदार रिटर्न!

    Prizor Viztech IPO Allotment

    प्रिज़ोर विज़टेक आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 18 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें शुक्रवार, 19 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है. और प्रिज़ोर विज़टेक एक एसएमई आईपीओ है.

    Prizor Viztech IPO Listing

    प्रिज़ोर विज़टेक आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को होगी। सुश्री मिताली दशरथभारती गोस्वामी और श्री गोस्वामी दशरथभारती गोपालभारती कंपनी के प्रमोटर है.

    Prizor Viztech IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Prizor Viztech IPO GMP आज 0 रुपए पर है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 87 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी कंपनी की जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकती है.

    Stock Market: 11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (11 July ko Market kaisa rahega)

    Prizor Viztech Ltd के बारे में

    प्रिज़ोर विज़टेक लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2017 में हुई थी. यह कंपनी सरकारी, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के लिए सीसीटीवी कैमरा के एक विस्तृत श्रृंखला के साथ सुरक्षा और निगरानी समाधान प्रदान करता है. कंपनी ने साल 2022 में अपने प्रॉडक्ट्स लाइन का विस्तार करके टेलीविजन, टच पैनल और मॉनिटर को शामिल किया जो सभी इसके ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं. इसके अतिरिक्त कंपनी वीडियो प्रबंधन सॉफ्टवेयर प्रदान करती है जो ग्राहकों को एक ही मॉनिटर और स्थान पर निगरानी सुविधा प्रदान करता है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.