Tag: share market

  • Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market का गणित (शेयर मार्केट का गणित)

    share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम सोच समझकर इन्वेस्ट करें तो इसमें काफी मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन अगर जल्दबाजी और अज्ञानता बस इसमें इनवेस्ट करेंगे तो हमारा नुकसान भी हो सकता है. बहुत से लोग शेयर मार्केट को एक जुआ मानते हैं। और जो इसमें जुए की तरह पैसा लगाते हैl वही लोग ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नुकसान कर बैठते है। लेकिन सही मायने में शेयर मार्केट जुआ नहीं है यह एक बिजनेस है .

    शेयर मार्केट क्या है ? share market kya hota hai

    शेयर मार्केट विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों का एक समूह है, जिसमें कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आम लोगों से पैसा इकट्ठा करती है और इसमें हम उस कंपनी के भागीदार बन जाते हैं.

    मतलब अगर किसी कंपनी का पूरा प्रोजेक्ट ₹100000 का है और हम उसमें 1000 इन्वेस्ट कर देते हैं तो हम उस कंपनी के 1% के हिस्सेदार बन जाते हैं. इसके बाद अगर कंपनी कमाई करती है और उस कंपनी की वैल्यू जैसे-जैसे बढ़ती है कंपनी के शेयरों की कीमत भी बढ़ती जाती है, और अगर कंपनी मुनाफा कमाने में कामयाब नहीं होती है उसे नुकसान होने लगता है तो उनके शेयरों की कीमत भी कम होने लग जाती है।

    किसी भी शेयर की कीमत का बढ़ने या घटने का मुख्य कारण यही होता है। शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए हम पैसा ऐसी कंपनी में लगाएंगे जिसके प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में काफी हो या भविष्य में जिसकी कीमते बढ़ सकती हो।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है?

    share market अगर मुनाफा कमाने का जरिया है तो यहां पर नुकसान होने का चांस भी बराबर बना रहता है. यह बात हमेशा हमें ध्यान में रखनी होगी। इसलिए आप जो भी पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें किसी से भी कर्जा या लोन लेकर ना करें। आपके पास जो एक्स्ट्रा पैसा हो वही इन्वेस्ट करें।

    शेयर मार्केट का गणित: कहने का मतलब एक टाइम अगर आपको शेयर मार्केट में नुकसान भी हो जाए तो भी आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई भी असर न पड़े। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि शेयर मार्केट में एक बार प्रॉफिट हो जाए तो फिर इन्वेस्टर अपना सारा पैसा या किसी से लोन उठाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं और ऐसे में कभी नुकसान हो जाए तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए शेयर मार्केट में मुनाफे के साथ-साथ नुकसान होने के पॉइंट पर भी बराबर ध्यान देना है।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    क्या शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?

    जी हां दोस्तों Share market से हम पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें इस पोस्ट पर दिए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा, धैर्य रखना होगा और बहुत ही सोच समझ कर अच्छी तरह से पुख्ता जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करना होगा ,तो हम शेयर मार्केट से जरूर पैसा कमा सकते हैं।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    किस कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?

    शेयर मार्केट का गणित: किसी कंपनी का शेयर कब खरीदे यही सवाल सभी इन्वेस्टर के मन में रहता है. कौन से शेयर की कीमत बढ़ेगी, इस का अंदाजा लगाने के लिए हमें शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखना होगा। न्यूज़ से हमें पता लगता है कि कंपनी मुनाफे में चल रही है या घाटे में चल रही है। अगर कंपनी पिछले कई सालों से मुनाफे में चल रही है, पिछले 3 साल या 5 साल का रिकॉर्ड अच्छा है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ी है और हाल ही के नतीजो में उसने प्रॉफिट दर्ज किया है या उसे कोई नया बड़ा ऑर्डर मिला है तो उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के बहुत ज्यादा चांस हो जाते हैं।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    किसी कंपनी का शेयर कब गिरता है?

    कंपनी के शेयरों में लगभग उतार-चढ़ाव रहता है. लेकिन कंपनी का शेयर जब अचानक गिरने लग जाए तो उसकी कोई न कोई खास वजह होती है- जैसे कंपनी लगातार अपने नतीजे में घाटा बुक कर रही है या उसका मुनाफा घटता जा रहा है या कंपनी पर किसी तरह की बेईमानी भ्रष्टाचारी का आरोप लग जाता है या किसी तरह का कोई केस हो जाता है या उसे किसी मिले हुए बड़े आर्डर कैंसिल हो जाते हैं तो उसकी डिमांड बाजार में कम हो जाती है और उसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ जाती है।

    कई बार किसी झूठी अफवाह के कारण भी शेयरों की कीमत में तेजी भी आ सकती है और गिरावट भी आ सकती है. जैसे की 4 जून। इसलिए हमें कई जगह पर अच्छी तरह पूरी जानकारी लेकर ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए। 

    शेयर मार्केट से कमाई कैसे करें | share market se paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट से कमाई करने के कई तरीके हैं। लेकिन इनमें जितना हम सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट करेंगे उतना ही नुकसान होने के चांस कम होंगे। मुनाफा होने के चांस ज्यादा मिलते हैं। बहुत से लोग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों के म्युचुअल फंड है जो लोगों से पैसा इकट्ठा करके शेयर खरीदते हैं।

    म्युचुअल फंड की टीम शेयर मार्केट की कंपनियों की हर तरह की जानकारी रखते हुए उनके शेयर खरीदते हैं। जब उनकी कीमत बढ़ जाती है तो बेच देते हैं। कीमत घटती है तो खरीद लेते हैं। इस तरह जो कमाई उन्हें होती है उनमें से कुछ अपना परसेंटेज काटकर बाकी जिन लोगों का इन्वेस्ट किया होता है उनके अकाउंट में जोड़ देते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    जो टॉप म्युचुअल फंड है उनमें लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट किया जाता है। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद उन्हें बार-बार संभालने की जरूरत नहीं होती है म्युचुअल फंड सुरक्षित तरीके का इन्वेस्ट माना जाता है। 

    Share market में दूसरे नंबर पर आता है किसी भी शेयर को होल्डिंग में खरीदना।  होल्डिंग का मतलब है किसी भी कंपनी का हम शेयर खरीद कर अपने पास रख सकते हैं। उसे एक दिन 10 दिन 1 साल, 5 साल, 10 साल जितना भी लंबा समय हम चाहते हैं उसे रख सकते हैं और जब भी उसकी कीमत बढ़ेगी हम उसे बेच सकते हैं. म्युचुअल फंड के बाद यह भी एक सुरक्षित निवेश होता है।

    होल्डिंग में रखने के लिए पहले हमें देखना पड़ता है की कंपनी के पिछले 5 सालों का क्या रिकॉर्ड है? कंपनी मुनाफे में चल रही है, लगातार मुनाफा कमा रही है, नए आर्डर मिल रहे हैं उसे और उसके शेयरों की कीमत लगातार थोड़े-थोड़ा टाइम बाद बढ़ रही है तो हम उस कंपनी के शेयर खरीद कर होल्डिंग में रख सकते हैं. 

    धीरे-धीरे टाइम के साथ उनकी कीमत बढ़ेगी जब भी हमें ठीक लगे हम उन्हें बेचकर अपना मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर किसी वक्त उनकी कीमत नीचे भी आ जाए और हमें नुकसान भी हो जाए तो भी हमें घबराने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि कंपनी बढ़िया है तो धीरे-धीरे ग्रोथ करेगी वापस इस लेवल पर आएगी तो जरूर शेयर की कीमत बढ़ेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    Share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप देश और दुनिया के जो भी कंपनी Share Market में लिस्टेड है उनमें अपने पैसे इन्वेस्ट करके उन कंपनी के प्रॉफिट और लॉस के हिस्सेदार बन जाते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है?

    Share Market kya hota hai

    कुछ लोग शेयर मार्केट को जुआ या सट्टा समझते हैं वह आंख बंद करके शेयर मार्केट में पैसा लगा देते हैं। उन्हें जुआ की तरह पैसे आ सकते हैं और जुआ कि तरह ही पैसे पूरे डूब भी सकते हैं। लेकिन यह एक बिजनेस है और इसे बिजनेस समझ कर पैसा लगाने वाले लोग कभी भी घाटे में नहीं जाते हैं।

    सरल भाषा में, 100 करोड़ के कंपनी में जो एक करोड़ के शेयर खरीद लेता है वह उस कंपनी में 1% का हिस्सेदार बन जाता है। अब अगर वह कंपनी मुनाफा कमाती है तो शेयर प्राइसेज बढ़ते हैं और शेरहोल्डर अपने शेयर बेचकर मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर वही कंपनी घाटे में चली जाए तो जो पैसे हमने इन्वेस्ट किए हैं उनकी कीमत भी कम हो जाती है।

    जो शेयर मार्केट में नए है उनके पास बहुत से सवाल है जैसे शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए, कौन सा शेयर खरीदे, शेयर मार्केट क्या है (what is share Market), शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें, कौन सी कंपनी में पैसे लगाए, शेयर मार्केट न्यूज़ क्या होती है? Share Market Holiday, Tomorrow Market up or down, Share Market में लॉस क्यो होता है? Share Market Tips, Live Chart, IPO, Option Trading kya hai इस प्रकार के पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों का जवाब हम इस आर्टिकल में आपको देंगे और अच्छी तरह से समझाने का प्रयास करेंगे।

    Share Market News आसान शब्दों में

    Share Market News वह होती है जो शेयर मार्केट पर सीधा असर डालती है। मतलब, किसी भी कंपनी की ऐसी न्यूज़ जिससे पता चलता है कि वह कंपनी कितना मुनाफा कमा रही है, कितना लोन उठा रही है, मार्केट में उसकी कितनी मांग है, पिछले समय में उसका प्रदर्शन कैसा है, आने वाले समय में कितना प्रॉफिट कमा सकती है।

    शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि कौन सी कंपनी बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है, उसी के आधार पर हमें उसमें निवेश करना चाहिए।

    हमारी सरकार RBI, TAX Dipartment, जो फैसला लेते हैं वह किसी कंपनी के फायदे में हो सकता है और कंपनी के लिए घाटे का कारण बन सकते हैं.  यह सब हमे Share Market News से ही पता चलता है।

    आज कौन सा शेयर खरीदे (Aaj konsa Share kharide)

    Add a heading 10.jpg

    इसमें कई विकल्प होते हैं कि हम कितना इन्वेस्ट या निवेश कर सकते हैं। अगर हम थोड़े पैसे लगाकर थोड़ा प्रॉफिट निकालना चाहते हैं और थोड़े टाइम के लिए निवेश करना चाहते हैं तो हमें वह शेयर खरीदना चाहिए जिसके कंपनी डिविडेंड, बोनस शेयर या शेयर स्लिप्ट दे रही हो। क्योंकि जब कोई कंपनी ऐसा ऑफर देती है तो उस कंपनी के शेयर जरूर बढ़ते हैं.  यह पता करने के लिए हमें गूगल की सहायता लेनी पड़ती है और शेयर मार्केट न्यूज़ पर भी ध्यान रखना जरूरी है।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    यह टॉप कंपनी दे रही है डिविडेंड

    जब आप डिविडेंड के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं तो कुछ इस तरह की पोस्ट हमें दिखाई देती है, वहां पर हमें अच्छी तरह से कई साइट पर चेक करके फिर जहां पर आपका ट्रेडिंग अकाउंट है Groww, Angel One, Zerodha इन app में भी उस कंपनी की डिटेल्स देखकर फिर इन्वेस्ट करें।

    कौन सी कंपनी दे रही है बोनस शेयर

    यह भी हमेशा शेयर मार्केट न्यूज़ के यूट्यूब चैनल या किसी साइट से ही पता चलता है कि कौन सी कंपनी बोनस शेयर दे रही है। जो कंपनी बोनस शेयर या स्लिप्ट शेयर देती है उसके भी शेयर प्राइसेज बढ़ते हैं। थोड़े टाइम के लिए थोड़ा प्रॉफिट हम इस तरह के शेयर में से निकाल सकते हैं।

    बोनस शेयर देने वाली कंपनी

    share market news की जितनी भी साइट है उन पर न्यूज़ देखकर शेयर खरीदने से पहले एक बार अपने ट्रेडिंग करने वाली ऐप पर उस कंपनी के बारे में जरूर जानकारी लेवें ।वहां पर आपको पता चल जाएगा की कंपनी कितने शेयर दे रही है और किस तारीख को दे रही है।

    कौन सी कंपनी डिविडेंड (Dividend) दे रही है

    कौनसी कंपनी दे रही है DIVIDEND.jpg

    जब हम गूगल पर सर्च करते हैं कि कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है तो शेयर मार्केट न्यूज़ की बहुत सारी साइटे हमारे सामने खुल जाती है। वहां पर हम कई जगह सर्च करके उस कंपनी के शेयर ले सकते हैं जो कंपनी डिविडेंड या बोनस शेयर दे रही है। उसका हमें डिविडेंड भी मिलता है और शेयर प्राइस बढ़ता है तो हमें फायदा होता है।

    Share Market में Loss क्यों होता है

    शेयर मार्केट में लॉस होने के कई कारण है हम बिना सोचे समझे अधूरी जानकारी के साथ मार्केट में पैसा लगा देते हैं। जिस कंपनी में पैसा लगाया है वह कंपनी घाटे में चली जाए, कई बार कोई अफवाह या गलत न्यूज़ बाजार में फैल जाए, तो भी लॉस होने के चांस बन जाते हैं।

    अगर हमने बढ़िया कंपनी में पैसे लगाए है तो इंतजार कीजिए थोड़े समय बाद लोस कवर भी हो जाता है। कुछ भी खरीदने और बेचने से पहले शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखें क्योंकि शेयर मार्केट की न्यूज़ से ही हमें पता चलता है की मार्केट कहां जा सकती है।

    Share Market गिरने के क्या कारण है?

    Share Market गिरने के ऊपर उठने के मुख्य दो ही कारण होते हैं। जब दुनिया के ज्यादातर शेयर मार्केट गिरती है तो लोगों में यह अफवाह फैलती है कि अपनी मार्केट भी गिरेगी इसलिए बहुत से लोग अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं। 

    मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं और कोई भी ऐसी न्यूज़ जो बिजनेस के फेवर में ना हो मतलब कंपनी का आर्डर कैंसिल हो जाए, सरकार कोई नया टैक्स लगा दे, जो आर्डर अपने देश के कंपनी को मिलना हो पर विदेशी कंपनी को मिल जाए या ऐसी कोई भी न्यूज़ जिसे बिजनेस में प्रॉफिट कम हो जाए सरल भाषा में कहे तो धंधा मंदा हो जाए तो शेयर मार्केट करने के चांस बन जाते हैं।

    उदाहरण के तौर पर कोरोना कल में 90% बिजनेस ठप्प हो गए थे।पूरी दुनिया की शेयर मार्केट बिल्कुल ही नीचे गिर गई थी। जैसे-जैसे करोना गया बिजनेस शुरू हो गए प्रॉफिट कमाया। शेयर मार्केट वापस ऊपर आनी शुरू हो गई यह सब हमें शेयर मार्केट न्यूज से पता चलता है इसलिए न्यूज़ पर हमेशा ध्यान रखें।

    SHARE MARKET TIPS

    शेयर मार्केट टिप्स से ज्यादा शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखिए सोच समझकर कई जगह पर कंपनी के बारे में जानकारी लेकर निवेश करें उतना ही पैसे लगाए कि अगर नुकसान भी हो जाए तो भी आपको कोई दिक्कत ना हो।

    लोन या कर्जा लेकर कभी भी पैसे ना लगाए क्योंकि शेयर मार्केट में वही लोग पैसे कमाते हैं जो धैर्य रखते हैं जल्दबाजी नहीं करते हैं। आपकी छोटी सी भूल नुकसान का कारण बन सकती है।

    लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदें

    अगर आप लंबे समय के लिए शेयर लेना चाहते हैं तो टॉप कंपनी के शेयर ही खरीदे शेयर के प्राइस मत देखे वह महंगे हो सकते हैं लेकिन लंबे टाइम के साथ वह और महंगे होते जाते हैं. टॉप कंपनी कौन सी है, टाटा,itc, ntpc, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस रॉयल और भी बहुत सी कंपनियां हैं जिन्हें आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं।

    जिस ऐप पर आप ट्रेडिंग करते हैं उसमें म्युचुअल फंड के विकल्प पर जाएं उनकी होल्डिंग देखिए मतलब हमें पता चलता है कि म्यूचुअल फंड वाले किन कंपनी के शेयर खरीद कर रखते हैं उन कंपनी के शेयर भी अच्छा प्रॉफिट देते हैं क्योंकि जो टॉप म्युचुअल फंड है और वहां बहुत सोच समझकर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    Share Market Live Chart

    शेयर मार्केट चार्ट आसान शब्दों में चार्ट नक्शा होता है। जिस पर मार्केट चल रही है जब शेयर खरीदने वाले ज्यादा होते हैं तो मार्केट ऊपर जाने के चांस बनते हैं और जब शेयर बेचने वाले ज्यादा होते हैं तो मार्केट नीचे गिरने के चांस बनते हैं। 

    यह प्रक्रिया हर वक़्त बदलती रहती है ऊपर भी जा सकती है नीचे भी जा सकती है और सारा दिन ऊपर नीचे भी चलती रह सकती है। जैसे मार्केट चलती है वैसे इसका एक नक्शा बन जाता है उसे 5 मिनट या 10-15 मिनट में देखा जा सकता है 5-10-15 मिनट का टाइम को कैंडल कहा जाता है सभी कैंडल को एक साथ किया जाए तो चार्ट या ग्राफ कह देते हैं।

    कैंडलस्टिक पैटर्न लाइव चार्ट

    काफी लोगों का यह मानना है कि कैंडल स्टिक या लाइव चार्ट से मार्केट का अंदाजा लगाया जा सकता है उनकी यह बात कुछ हद तक सही भी हो सकती है बहुत से लोग यह सीखाते भी हैं और सीखते भी हैं कुछ लोग कमाते भी हैं और बहुत लोग अपने पैसे लुटाते भी हैं।

    इसमें सोचने वाली बात यह है कि अगर इसी के आधार पर मार्केट का पता चलता तो सभी लोग अमीर हो गए होते। इसका सही अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है। कई बार सही लग जाता है प्रॉफिट भी हो जाता है लेकिन जिस दिन अंदाजा गलत हुआ जितना कमाते हैं उससे ज्यादा डूब जाता है।

    इसलिए जो कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न के बारे में जानते हैं वह खुद पैसा नहीं लगाते हैं लोगों को सिखा कर पैसा कमाते हैं सही मायने में यह क्या होता है यह वह रास्ता है जहां से मार्केट चलकर आई है हम अंदाजा लगा सकते हैं इस तरह चलेगी लेकिन 100% पक्का नहीं होता है। 

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    सरल भाषा में जब बादल छाते हैं तो बरसात का अंदाजा होता है लेकिन पक्का नहीं होता है हम जिस रास्ते पर हो चलते हैं जरूरी नहीं है कि हमारे कदम एक ही जगह निशान छोड़ने जाएंगे हर रोज नए निशान बनते हैं इस तरह मार्केट के पिछले समय के रास्ते से अंदाजा तो हो सकता है लेकिन पक्का नहीं होता है हर रोज नए चिन्ह बनते हैं नई कैंडल बनती है इसलिए यह चीज अगर आप सीख भी जाएं तो भी थोड़ा सोच समझकर ही पैसा लगायें।

    शेयर बाजार में कल क्या होगा

    शेयर बाजार में कल क्या होगा.jpg

    शेयर मार्केट में कल क्या होगा यह कोई भी दावे के साथ पक्का नहीं बता सकता है इसका अंदाजा लगाने के लिए दुनिया के मार्केट में क्या चल रहा है SGX निफ़्टी देखिये कहां चल रही है पक्का नहीं होता है लेकिन फिर भी उनके मार्केट से मिलती-जुलती ही अपनी मार्केट चलेंगी क्योंकि कई देशों के शेयर मार्केट अपने देश के शेयर मार्केट से एडवांस चलती है।

    कई कंपनियां है जो विदेशों में भी है और अपने देश में भी उनका बिजनेस है उनके शेयर हैं। इसका असर पड़ सकता है या SHARE MARKET NEWS से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

    निष्कर्ष

    हमने यह आर्टिकल SHARE MARKET  की जानकारी के लिए बनाया है.  आप जब भी पैसा लगायें, जो भी शेयर खरीदे अच्छी तरह सोच समझ कर न्यूज़ देखकर कंपनी की जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करें। हमारी साइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

  • WOL 3D India IPO: This IPO Can Give Huge Written On Listing Date

    WOL 3D India IPO: This IPO Can Give Huge Written On Listing Date

    WOL 3D india IPO open for subscription on September 23, 2024 and closed on September 25, 2024. Today in this article we will learn about wol 3D IPO GMP, date, price, allotment, listing etc.

    WOL 3D India IPO Review

    Wol 3D IPO opens for subscription on 23 September, 2024 and close on September 25, 2024. WOL 3D IPO is a book built issue of rupees 25.56 crores the issue is a combinations of fresh issue of 14.52 lakh shares aggregating to rupees 21.78 crores and offer for sale of 2.5 lakh shares aggregating to rupees 3.78 crores.

    IPO Open date Monday, September 23, 2024
    IPO Close Date Wednesday, September 25, 2024
    Face Value ₹10 per share
    Price Band ₹142 to ₹150 per share
    Lot Size 1000 Shares
    Listing Date Monday, September 30, 2024
    Basis Of Allotment Thursday, September 26, 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE SME  
    Fresh issue 1,452,000 shares

    WOL 3D India IPO Price

    Wol 3D IPO price band is set at ₹142 to ₹150 per shares. The minimum lot size for an applications is 1000 shares. the minimum amount of investment required by retail investors is 150,000. The minimum lot size investment for HNI is 2 lots amountting to 300,000.

    Rappid Valves IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    WOL 3D India IPO Allotment

    The allotment for the wol 3D IPO is expected to be finalized on Tuesday, September 26, 2024.

    WOL 3D India IPO Listing

    Wol 3D India IPO will list on NSE SME with tentative listing date fixed as Monday, September 30, 2024. Hem security limited is the book running lead manager of the wol 3D India IPO, while big share services private limited is the registrar for the issue.

    WOL 3D India IPO GMP

    As per investergain report wol 3D IPO GMP it is rupees 65 today. That is investors can give 43% gain on first day of listing. according to this IPO can be listed at rupees 215.

    WOL 3D India IPO Promoter

    The promoter of the company are Rahul Virendra chandalia, Saloni Rahul chandalia, Pradeep shripal Jain and Swati Pradeep Jain.

    About WOL 3D India IPO

    Incorporated in November 1988 wol 3D India limited provides 3D printing solutions, which enable easier prototyping and finding applications in various sectors, such as manufacturing, education engineering, fashion design, product design, medical , architecture, interior design and dental.

    Disclaimer

    The information given on bharat times does not constitute any investment advice. before investing in stock market definitely take advise from market expert.

  • Rappid Valves IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Rappid Valves IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Rappid Valves IPO: रैपिड वाल्व्स आईपीओ 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। रैपिड वाल्व्स आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Rappid Valves IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    [ez-toc

    Rappid Valves IPO Review

    किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले हमें यह जरूर देख लेना चाहिए कि कंपनी का कारोबार क्या है और वह एक अच्छी कंपनी है या नहीं? अगर कंपनी अच्छी होती है तो आईपीओ की जीएमपी 0 होते हुए भी अच्छा रिटर्न दे देती है।

    रैपिड वाल्व्स का आईपीओ सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 25 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। रैपिड वाल्व्स आईपीओ के जरिए कंपनी 30.41 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 13.7 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Rappid Valves IPO Price

    रैपिड वाल्व्स आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपए से 222 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 133,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थापक निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 266,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Manba Finance IPO: पहले ही दिन होगा 50% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Rappid Valves IPO Allotment

    रैपिड वाल्व्स आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार 26, सितंबर को अलॉट किए जाएंगे और जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 27 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा। और जिन्हें मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएगी।

    Rappid Valves IPO Listing

    रैपिड वाल्व्स आईपीओ सोमवार, 30, सितंबर 2024 को एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। श्रेणी शेयर्स लिमिटेड रैपिड वाल्व्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Rappid Valves IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, रैपिड वाल्व्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि रैपिड वाल्व्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 222 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री गौरव विजय दलाल कंपनी के प्रमोटर है। कूल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए ,35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Phoenix Overseas IPO: कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी का आ गया है IPO, जानें पूरी डिटेल्स!

    क्या करती है कंपनी?

    रैपिड वाल्व्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2002 में हुई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से वाल्व सॉल्यूशंस के विनिर्माण में शामिल है।

    कंपनी बाॅल, गेट, ग्लोब, बटरफ्लाई, चेक, डबल ब्लॉक ,फिल्टर और मरीन वाल्व सहित विभिन्न वाल्व प्रदान करती है। यह वाल्व लौह और अलौह सामग्री का उपयोग करके बनाए जाते हैं और विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 15 मिमी और 600 मिमी तक के आकार में आते हैं।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Nalco Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये PSU Stock

    Nalco Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये PSU Stock

    Nalco Share Price Target: ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने नाल्को के स्टाॅक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि नाल्को का स्टॉक आगे तगड़ा रिटर्न देने वाला है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Nalco Share News in Hindi

    शेयर बाजार में आज शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली है। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगभग 1.5% की तेजी के साथ बंद हुए हैं। इसी तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने पीएसयू स्टॉक नाल्को में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि एल्युमिनियम के मजबूत कीमतों और कम लागत से कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा।

    नेशनल एल्युमिनियम के फंडामेंटल्स शानदार है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में 63% बाय रेटिंग दी है। कंपनी का मार्केट कैप 33,473 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 2.74% है। नाल्को के स्टॉक में 51% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 19% रिटेल निवेशकों की, 13% म्युचुअल फंड्स की और 10% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Nalco Share Price Target

    एंटिक ब्रोकिंग ने नाल्को के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने नाल्को के स्टॉक के लिए 235 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज शुक्रवार को यह स्टॉक 183 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 30% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Senco Gold Share Price Target: तगड़ा रिटर्न देने के लिए आ गया है Jewellery Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Nalco Share Price

    नाल्को का शेयर 20 सितंबर को 1.83 अंक या 1% की बढ़त के साथ 184.03 रुपए पर बंद हुआ है। नेशनल एल्युमिनियम का 52 वीक हाई 209 रुपए और 52 वीक लो 88.60 रहा है।

    Nalco Share Price History

    नेशनल एल्युमिनियम ने निवेशकों को पिछले हफ्ते 1.7%, पिछले 1 महीने में 7%, पिछले 1 साल में 95% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में कंपनी ने 312.36% का शानदार रिटर्न दिया है।

    कंपनी के बारे में

    नाल्को सबसे कम लागत वाले बॉक्साइट, एल्यूमिना, प्रोड्यूसर्स में से एक है और एल्युमिना का एक बड़ा एक्सपोर्टर है। कंपनी सालाना 1.3 मीट्रिक टन एलुमिना और 0.4 मीट्रिक एल्युमिनियम की बिक्री करता है। पिछले 3 वर्षों के उत्पादन के वॉल्यूम से पता चलता है कि यह लगभग पूरी क्षमता पर काम कर रहा है।

    Uttam Sugar Share Price Target: ₹430 का लेवल टच करेगा ये शुगर स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा!

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Senco Gold Share Price Target: तगड़ा रिटर्न देने के लिए आ गया है Jewellery Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Senco Gold Share Price Target: तगड़ा रिटर्न देने के लिए आ गया है Jewellery Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Senco Gold Share Price Target: शेयर बाजार में ज्वैलरी स्टॉक में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आज हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसने पिछले 14 महीनों में 4 गुना रिटर्न दिया है। आईए इस स्टॉक के टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Senco Gold News in Hindi

    ज्वेलरी सेगमेंट में तगड़ी डिमांड देखी जा रही है। इस सेगमेंट में ऑर्गेनाइज्ड प्लेयर्स का दबदबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हाल ही में इस सेगमेंट की कंपनी PN Gadgil jewellers अपना आईपीओ लेकर आई थी, इस आईपीओ में निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। डोमेस्टिक एनालिस्ट एमके ग्लोबल ने इस सेगमेंट के Senco Gold के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।

    सेनको गोल्ड के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 9948 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.16% है। सेनको गोल्ड के स्टॉक में 68.45% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 13% रिटेल निवेशकों की और विदेशी निवेशकों के 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    Senco Gold Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने Senco Gold के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए ₹1600 का टारगेट प्राइस बताया है और मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक आगे आने वाले समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा।

    Uttam Sugar Share Price Target: ₹430 का लेवल टच करेगा ये शुगर स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा!

    Senco Gold Share Price

    सेनको गोल्ड का शेयर आज 3.80 रुपए या 0.30% की बढ़त के साथ 1284.60 पर बंद हुआ है। सेनको गोल्ड का 52 वीक हाई 1348.95 और 52 वीक लो 464 रुपए रहा है।

    Senco Gold Share Price History

    Senco gold का शेयर आज 1284 रुपए पर बंद हुआ है। 14 महीने पहले जुलाई 2023 में इस कंपनी का आईपीओ 317 रुपए पर आया था। जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में निवेश किया होगा उनका पैसा 4 गुना हो चुका है। इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 16%, 3 महीने में 22%, इस साल अब तक 80% और पिछले 1 साल में 170% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

    कंपनी के बारे में

    सेनको गोल्ड सोने, हीरे, चांदी, प्लैटिनम के साथ-साथ बेशकीमती स्टोन ज्वैलरी का कारोबार करती है। यह भारत के प्रमुख ज्वेलरी कंपनियों में से एक है। सेनको गोल्ड के शोरूम देश के 13 राज्य और 96 शहरों में है।

    Phoenix Overseas IPO: कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी का आ गया है IPO, जानें पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Uttam Sugar Share Price Target: ₹430 का लेवल टच करेगा ये शुगर स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा!

    Uttam Sugar Share Price Target: ₹430 का लेवल टच करेगा ये शुगर स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा!

    Uttam Sugar Share Price Target: आज यह स्टॉक 6% की बढ़त के साथ 353 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्टॉक आगे आने वाले समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Uttam Sugar News in Hindi

    आज 20 सितंबर को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक चुना है। यह स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाला है।

    उत्तम शुगर के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1273 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.75% है। इस शुगर स्टॉक में 74% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 25% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Uttam Sugar Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Uttam Sugar स्टॉक को चुना है। एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए पहला 390 और दूसरा ₹430 का टारगेट प्राइस बताया है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा।

    20 तारीख को खुलेगा SD Retail IPO, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Uttam Sugar Share Price 

    उत्तम शुगर मिल्स का स्टॉक आज 20.30 रुपए या 6% की बढ़त के साथ 353.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है। उत्तम शुगर का 52 वीक हाई 535.80 रुपए और 52 वीक लो 275 रुपए रहा है।

    Uttam Sugar Share Price History

    उत्तम शुगर मिल्स के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले हफ्ते 1 प्रतिशत पिछले एक महीने में 1.32%, पिछले 3 साल में 83% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो इसने 232 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    कंपनी के बारे में

    उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1933 में हुई थी। एक्सपर्ट का कहना है कि बीते कुछ समय से कंपनी ने लगातार 115 करोड़ रुपए की कमाई की है। कंपनी की स्ट्रांग बैलेंस शीट है और मैनेजमेंट भी अच्छा है। यह कंपनी शुगर पावर जेनरेशन और एथेनॉल सेक्टर के लिए काम करती है।

    जून 2023 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था। लेकिन जून 2024 में कंपनी ने 6.5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है।

    Voith Paper Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो यह स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Phoenix Overseas IPO: कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी का आ गया है IPO, जानें पूरी डिटेल्स!

    Phoenix Overseas IPO: कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी का आ गया है IPO, जानें पूरी डिटेल्स!

    Phoenix Overseas IPO: b2b ट्रेडिंग कंपनी फीनिक्स ओवरसीज का आईपीओ 20 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Phoenix Overseas IPO GMP, Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Phoenix Overseas IPO Date

    शेयर मार्केट में लगभग सभी निवेशक आईपीओ में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं, परंतु आईपीओ हम सभी को नहीं मिलता है। क्योंकि यह लॉटरी सिस्टम की तरह होता है। परंतु फिर भी हम इसमें निवेश करते हैं, पर निवेश करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है आइए जिनके बारे में हम जान लेते हैं।

    फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकता है। फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ में कंपनी 3610 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में कंपनी 29.31 करोड़ रुपए के 45.8 लाख नए शेयर जारी करेगी और 6.72 करोड़ रुपए के 10.5 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Phoenix Overseas IPO Price

    फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ का प्राइस बैंड 61 रुपए से 64 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 128,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Voith Paper Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो यह स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा

    Phoenix Overseas IPO Allotment

    फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 25 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें गुरुवार, 26 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा और निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

    Phoenix Overseas IPO listing

    फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 27 सितंबर, 2024 तय की गई है। खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Phoenix Overseas IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ जीएमपी आज ₹10 पर है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से फीनिक्स आईपीओ की लिस्टिंग 74 रुपए पर हो सकती है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ बदलती रहती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    अपरेश नंदी, जयंत कुमार घोष और उदय नारायण सिंह, बीसीपीएल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, एएन डीलर्स एलएलपी, जेकेजी कमर्शियल एलएलपी, यूएनएस कमर्शियल एलएलपी और ट्रिकॉन लॉजिस्टिक्स इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और कन्हाई सिंह वेलफेयर ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    कंपनी के बारे में

    फीनिक्स ओवरसीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना दिसंबर 2002 में हुई थी। यह कंपनी पशु आहार कृषि प्रोडक्ट्स और मक्का, खली, सूखी लाल मिर्च, धनिया, जीरा, जैसे मसाले खाद्यान्न, चाय, दालें सोयाबीन भोजन और चावल की भूसी रहित खली सहित वस्तुओं का व्यापार और मार्केटिंग करती है। फिनिक्स ओवरसीज लिमिटेड एक b2b ट्रेडिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से मक्का /मकई और खली में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी पुरुषों और महिलाओं के लिए जुट, कपास कैनवस और चमड़े से बने बैग के साथ-साथ कई अन्य फैशन एसेसरीज के निर्माण में भी शामिल है। कंपनी का कारोबार इटली, जर्मनी, फ्रांस, यूएई और ऑस्ट्रेलिया जैसे यूरोपीय देशों में फैला हुआ है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    फीनिक्स ओवरसीज लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, अकार्बनिक विकास पहलों को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Voith Paper Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो यह स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा

    Voith Paper Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो यह स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा

    Voith Paper Share Price Target: शेयर बाजार के इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने Voith Paper Fabrics के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा है कि यह स्टॉक निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Voith Paper Fabrics India News

    आज शेयर बाजार में नया लाइफ टाइम हाई बनाया, परंतु बाद में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार के इसी उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा।

    Voith Paper fabrics के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 1,132 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.31% है। इस स्टॉक में 74% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है और 26% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Voith Paper Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने वॉइथ पेपर फैब्रिक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। कंपनी ने कुछ ही समय पहले अच्छी तिमाही नतीजे जारी किए हैं। इन सबको देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक के लिए ₹3200 का टारगेट प्राइस बताया है।

    HEG Share Price target: गिरते बाजार में रॉकेट बना ये स्टॉक, अगले 1 साल में देगा तगड़ा रिटर्न!

    Voith Paper Share Price

    Voith Paper Fabrics India का स्टॉक आज 19.70 रुपए या 0.76% की बढ़त के साथ 2597.70 रुपए पर बंद हुआ है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 3099 रुपए और 52 वीक लो 1515 रुपए रहा है।

    कंपनी के बारे में

    वाॅइथ पेपर फैब्रिक्स इंडिया कंपनी पेपर मशीन और पल्प का प्रोडक्शन करती है और इस सेगमेंट में लीड करती है। इस कंपनी की स्थापना 20 जून, 1968 में हुई थी। कंपनी का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक और सिंथेटिक फाइबर या उनके फ्लैट से औद्योगिक फेल्ट, फिल्टर और इसी तरह के विभिन्न औद्योगिक कपड़े बनाना है। इसकी फैक्ट्री फरीदाबाद में है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

    Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

  • HEG Share Price target: गिरते बाजार में रॉकेट बना ये स्टॉक, अगले 1 साल में देगा तगड़ा रिटर्न!

    HEG Share Price target: गिरते बाजार में रॉकेट बना ये स्टॉक, अगले 1 साल में देगा तगड़ा रिटर्न!

    HEG Share Price target: US फेड के बैठक से पहले HEG का स्टॉक आज 182 रुपए या 8% की बढ़त के साथ 2290 रुपए पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज ने HEG के स्टॉक के लिए अगले 12 महीनों के लिए टारगेट प्राइस बताया है।

    HEG News in Hindi

    आज 18 सितंबर को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह के स्तर में मार्केट में रिकॉर्ड हाई बनाया, परंतु बाद में लाल निशान में बंद हुआ। इसी बीच ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने स्मॉल कैप स्पेस से इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी HEG लिमिटेड के स्टॉक को बाय करने के सलाह दी है।

    HEG के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 8,149 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 1.07% है। इस स्टॉक में 56% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 25% रिटेल निवेशकों की और 10% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    HEG Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने HEG के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक के लिए ₹2520 का टारगेट प्राइस बताया है और अगले 1 साल के लिए अपनी पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। आज यह स्टॉक 8.5% की बढ़त के साथ 2290 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में लगभग 10% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    HEG Share Price

    HEG लिमिटेड का स्टॉक आज 182.05 अंक या 8.63% की बढ़त के साथ 2290.50 रुपए पर बंद हुआ है। एचईजी का 52 वीक हाई 2743 और 52 वीक लो 1461.90 रुपए रहा है।

    HEG के बारे में

    HEG Ltd भारत की एक प्रमुख ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर है। इसके प्रोडक्शन का 65% से 70% ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट होता है। मध्य प्रदेश में कंपनी के ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड प्रोडक्शन क्षमता 1 लाख टन है। Q1FY25 में कंपनी के परफॉर्मेंस कुछ अच्छे नहीं रहे। रिवेन्यू 572 करोड़ रुपए रहा।

    एडजस्टेड कामकाजी मुनाफा 70 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। जिसमें एबिटडा मार्जिन 12.2% रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.6 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्पिल्ट को मंजूरी दी है। यानी ₹10 की फेस वैल्यू का एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू के 5 शेयर में स्पिल्ट किया जाएगा।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Kalana Ispat IPO: कलाना इस्पात आईपीओ 19 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। कलाना इस्पात आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छा चल रहा है। यह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Kalana Ispat IPO Date

    कलाना इस्पात आईपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कलाना इस्पात आईपीओ गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को बंद होगा। कलाना इस्पात कंपनी इस आईपीओ से 32.59 करोड़ रुपए जुटाएगी और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 49.38 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Kalana Ispat IPO Price

    कलाना इस्पात आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 132,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 264,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Paramount Speciality Forgings IPO: 17 तारीख को खुलने जा रहा है ये जबरदस्त IPO, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Kalana Ispat IPO Allotment

    कलाना इस्पात आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें बुधवार, 25 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन शेयर दिए जाएंगे।

    Kalana Ispat IPO Listing

    कलाना इस्पात आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 26 सितंबर, 2024 तय की गई है। जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कलाना इस्पात आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Kalana Ispat IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, कलाना इस्पात आईपीओ जीएमपी आज ₹10 पर है। यानी की निवेशकों को पहले ही दिन 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹76 पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री आफताभुसेन एस खंडवाला, श्री वर्गीस जोसेफ पोट्टाकेरी, श्री गुरुबक्सिंग जमीयतसिंह बग्गा और श्री सादिक नान्नाभाई कुरैशी कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Northern Arc Capital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Kalana Ispat Ltd के बारे में

    कलाना इस्पात लिमिटेड कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2012 में हुई थी। यह कंपनी विभिन्न ग्रेड के एमएस बिलेट्स और मिश्र धातु इस्पात बिलेट्स के विनिर्माण में शामिल है। कंपनी प्रोडक्ट्स के बिक्री और सर्विसेज की बिक्री करती है। कलाना इस्पात कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई कर्जा नहीं है। यह कंपनी आईपी से जुटाए गए फंड का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Dalmia Bharat Share Price: शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक, जानें टारगेट प्राइस

    Dalmia Bharat Share Price: शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक, जानें टारगेट प्राइस

    Dalmia Bharat Share Price: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शुगर सेक्टर के Dalmia Bharat स्टॉक को खरीदने के लिए कहा है‌। यह स्टॉक निवेशकों को शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Dalmia Bharat News in Hindi

    अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक बेस्ट स्टॉक चुना है जो की शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा।

    डालमिया भारत के फंडामेंटल्स शानदार है। एक्सपर्ट ने बताया है कि स्टॉक का पीई मल्टीपल 14 है और डिविडेंड यील्ड अच्छी है। कंपनी का मार्केट के 3890 करोड रुपए है। कंपनी की पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 8 से 10% है। कंपनी में प्रमोटर्स के शेयर होल्डिंग्स 75% है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों के 24% और विदेशी निवेशकों की 1% हिस्सेदारी है।

    Dalmia Bharat Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा Dalmia Bharat के स्टॉक में 70% बाय रेटिंग दी गई है और मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक के लिए पहला 570 रुपए और दूसरा 590 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    PNB Housing Finance Share Price: 1-2 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक, 1 महीने में दिया 33% का रिटर्न

    Dalmia Bharat Share Price

    Dalmia Bharat का स्टॉक आज 17 सितंबर को 0.35 अंक या 0.07% के बढत के साथ 480.70 रुपए पर बंद हुआ है। डालमिया भारत का 52 वीक हाई 499 रुपए और 52 वीक लो 338 रुपए रहा है।

    Dalmia Bharat Share Price History

    डालमिया भारत में निवेशकों को पिछले हफ्ते लगभग 5% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 17% और 3 साल में 12% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने 434% का शानदार रिटर्न दिया है।

    कंपनी के बारे में

    Dalmia Bharat मजबूत शुगर कंपनियों में से एक है। मार्केट एक्सपर्ट ने बताया है कि इस कंपनी का उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में प्लांट है। यह कंपनी शुगर पावर जेनरेशन करती है। डालमिया भारती समूह सीमेंट, रिफ्रैक्टरीज और चीनी जैसे प्रमुख क्षेत्र में काम करती हैं।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

    Paramount Speciality Forgings IPO: 17 तारीख को खुलने जा रहा है ये जबरदस्त IPO, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स