Tag: share market news in hindi

  • CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह

    CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह

    CIE Automotive India Share Price: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने ऑटो कॉम्पोनेंट्स सेक्टर की कंपनी Cie Automotive के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह stock अगले कुछ ही दिनों में शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    CIE Automotive India News in Hindi

    आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने CIE आटोमोटिव इंडिया के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक अपने मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

    मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इस स्टॉक में 83% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट कैप 21,686 करोड़ रुपए हैं। सीआईई ऑटोमोटिव कंपनी की डिविडेंड यील्ड 0.87% है। इस आटोमोटिव सेक्टर की कंपनी में 65.70% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा म्युचुअल फंड्स की 18.45% और रिटेल इन्वेस्टर्स के 9.82% हिस्सेदारी है।

    CIE Automotive India Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने सीआईई आटोमोटिव इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 714 का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक 567.50 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 25% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Stock Market: 26 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 August ko Market kaisa Rahega)

    CIE Automotive India Share Price

    Cie Automotive का शेयर आज शुक्रवार को एक अंक या 0.18 प्रतिशत के बढ़त के साथ 573.40 रुपए पर बंद हुआ है। CIE Automotive का 52 वीक हाई 622.40 रुपए और 52 वीक लो 406.80 रुपए रहा है।

    CIE Automotive India Share Price History

    Cie Automotive के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 6% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 12%, पिछले 3 साल में 143 प्रतिशत और 5 साल में 294 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    CIE आटोमोटिव इंडिया लिमिटेड भारत और विदेशों में आटोमोटिव प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। यह कंपनी पहले महिंद्रा की थी। यह एक ऑटो एंसिलरिज है जो फोर्जिंग, स्टैपिंग, कास्टिंग्स, लाइट, व्हीकल के लिए कम्पोजिट्स टू और थ्री व्हीलर्स मीडिया और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए बनाती है। कंपनी के भारत और यूरोप में बिजनेस है। लगभग 60% रेवेन्यू भारत से आता है और बाकी यूरोप से, लगभग 55% नए ऑर्डर्स यूरोप से आ रहे हैं। कंपनी के पास मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो है। इसके क्लाइंट लिस्ट में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति, बजाज, टीवीएस, फोर्ड जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल है।

    Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    Vedanta Share Price Target: वेदांता के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने वेदांता के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Vedanta Share News in Hindi

    मेटल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी वेदांता का शेयर आज 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दमदार आउटलुक को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने वेदांता के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। बुधवार को वेदांत की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 19 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इससे वेदांता को भी लगभग 5100 करोड़ रुपए की इनकम डिविडेंड से होगी।

    वेदांता लिमिटेड के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1,74,579 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड 6.29% है। वेदांता के लिए मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 50% बाय रेटिंग दी गई है। वेदांता के स्टॉक में 56% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। रिटेल निवेशकों की 15% और विदेशी निवेशकों की 12% हिस्सेदारी है।

    Vedanta Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस CLSA ने वेदांता के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। वेदांता के स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट में 520 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज 22 अगस्त को यह स्टॉक 459 रुपए पर बंद हुआ है। इस तरह स्टॉक में मौजूदा भाव से 15% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!

    CLSA ने कहा है कि मजबूत कमोडिटी सायकल और मार्जिन एक्सपेंशन प्रोजेक्ट से तेजी आने की उम्मीद है। मेटल किमतों और हाई डिविडेंड यील्ड को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिस्क रिवॉर्ड आकर्षक है। हाल ही में कॉरपोरेट एक्शन डिलीवर इंजन के लिए बेहतर है। कुल मिलाकर ब्रोकरेज बेस मेटल स्टॉक की पसंद बना हुआ है।

    Vedanta Share Price

    वेदांता का स्टॉक आज 4.25 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 459.55 रुपए पर बंद हुआ है। वेदांता का 52 वीक हाई 506 रुपए और 52 वीक लो ₹28 रुपए रहा है।

    Vedanta Share Price History

    वेदांता के स्टॉक ने इस साल अब तक 78% का रिटर्न दिया है। वेदांता ने पिछले 1 हफ्ते में 8%, 1 महीने में 24%, 1 साल में 96% और 3 साल में 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो इसमें 231 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

    क्या काम करती है कंपनी?

    वेदांता लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है, जो की प्राकृतिक संसाधनों की खोज निष्कर्षण और प्रसंस्करण में लगी हुई है। यह कंपनी तांबा, अल्युमिनियम, लोह अयस्क, बिजली और तेल और गैस जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!

    Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!

    Rapid Multimodal Logistics IPO: रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 27 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Repid Multimodal Logistics IPO GMP,Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Rapid Multimodal Logistics Ltd के बारे में

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना जुलाई 2020 में हुई थी। यह चेन्नई स्थित रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक लिमिटेड अपने कस्टमर को वन स्टॉप लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन देती है। कंपनी मुख्य रूप से b2b सेगमेंट को पूरा करती है। कंपनी सिंगल और मल्टी मॉडल दोनों तरह के ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्रदान करती है। इन सर्विसेस में सड़क, रेल, समुद्र जैसे परिवहन के मोड है। जिसमें प्लानिंग, मार्ग और वाहन का चयन, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेकिंग, प्रदर्शन का मूल्यांकन आदि शामिल है।

    Rapid Multimodal Logistics IPO Review

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ आज से यानी कि गुरुवार 22 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। रैपिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ के जरिए कंपनी 8.49 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 10.11 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Rapid Multimodal Logistics IPO Price

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 84 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 134,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 268,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

    Rapid Multimodal Logistics IPO Allotment

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 28 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें गुरुवार, 29 अगस्त को रिफंड दिया जाएगा और जिन्हें हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Rapid Multimodal Logistics IPO Listing

    रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड रैपिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Rapid Multimodal Logistics IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹84 पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री नारायण अग्रवाल, श्री मनोज गोयल, सुमित अग्रवाल और सुश्री निधि अग्रवाल कंपनी के प्रमोटर है। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच कंपनी के राजस्व में 2% की कमी आई है और कर के बाद लाभ में 11% के गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 71.84 करोड़ रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1.79 करोड रुपए था।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

    Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

    Resourceful Automobile IPO: रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। यह आईपीओ 22 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Resourceful Automobile IPO GMP, Price,Date, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Resourceful Automobile Ltd के बारे में

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2018 में हुई थी। यह कंपनी ग्राहकों की जरूरत के लिए दोपहिया वाहनों का निर्माण करती है। कंपनी बाइक, स्पोर्ट्स बाइक, स्कूटर आदि दोपहिया वाहन बनाती है। कंपनी के नई दिल्ली के द्वारका स्थित ब्लू स्क्वायर शोरूम में यामाहा दोपहिया वाहन, एसेसरीज की पूरी रेंज है। नई दिल्ली में ही पालम रोड स्थित एक अन्य शोरूम में भी दोपहिया वाहनों की विस्तृत रेंज है।

    Resourceful Automobile IPO Review

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ गुरुवार, 22 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 26 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ के जरिए कंपनी 11.99 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 10.25 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Resourceful Automobile IPO Price

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ का प्राइस बैंड 117 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 280,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    QVC Exports IPO: आज से खुला है ये आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Resourceful Automobile IPO Allotment

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ में जिन लोगों को हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें बुधवार, 28 अगस्त को रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Resourceful Automobile IPO Listing

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 तय की गई है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Resourceful Automobile IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ जीएमपी आज ₹70 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 187 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईपीओ की जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

    Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री राहुल साहनी, श्रीमती मेघा चावला और श्रीमती बिंदु साहनी कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी आईपीओ से जुटाए गई फंड का उपयोग ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और सार्वजनिक निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Ideal Technoplast Industries IPO: प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Ideal Technoplast Industries IPO: प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Ideal Technoplast Industries IPO: आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 अगस्त को बंद होगा। यह प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के जीएमपी में अच्छे संकेत मिल रहे है। आईए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Ideal Technoplast Industries Ltd के बारे में

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन् 2012 में हुई थी। यह कंपनी एक कठोर प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनती है जो अपने प्रॉडक्ट्स को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में पेश करता है। आइडियल टेक्नोप्लास्ट पैंट, कृषि रसायन, सौंदर्य, चिपकाने वाले पदार्थ, स्नेहक, खाद्य और खाद्य तेल जैसे उद्योगों के लिए गोल और चौकोर कंटेनर, ट्वीस्ट कंटेनर और बोतलों सहित औद्योगिक पैकेजिंग समाधान प्रदान करता है।

    29 फरवरी, 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 9.10 करोड़ रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1.35 करोड़ रुपए था।

    Ideal Technoplast industries IPO Review

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज का आईपीओ बुधवार, 21 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 23 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 16.03 करोड़ रुपए चुकाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 13.25 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Ideal Technoplast Industries IPO Price

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 121,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 242,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Ideal Technoplast industries IPO Allotment

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 26 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा। उन्हें मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Ideal Technoplast Industries IPO Listing

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 28 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा रीटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Ideal Technoplast industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज 15 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 12% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 136 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री प्रफुल्लभाई करशनभाई वघासिया, श्रीमती वैष्णवी प्रफुल्लभाई वघासिया, श्री विपुलभाई दुलाभाई मेंदापारा, श्रीमती मितुलाबेन विपुलभाई मेंदापारा, श्री गौरवभाई छगनभाई गोपानी और श्रीमती आशाबेन गौरवभाई गोपानी कंपनी के प्रमोटर है।

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Orient Technologies IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 अगस्त, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Orient Technologies IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Orient Technologies Ltd के बारे में

    ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना जुलाई 1997 में हुई थी। यह कंपनी डेटा सेंटर सॉल्यूशन, सर्वर, स्टोरेज, एक्टिव और इन-एक्टिव नेटवर्किंग कॉम्पोनेंट्स जैसे स्विच, राउटर, एक्सेस प्वाइंट आदि, कोलोब्रेशन सॉल्यूशन और सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी डेस्कटॉप मैनेजमेंट, एंड यूजर हेल्प और मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सहित एंड यूजर कंप्यूटिंग भी प्रदान करती है। क्लाउड और डेटा मैनेजमेंट सेवाएं, साथ ही आईटी कैपेबिलिटी सर्विसेज, जिसमें डेटा सेंटर से क्लाउड में काम का ट्रांसफर शामिल है।

    Orient Technologies IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ बुधवार, 21 अगस्त,2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 23 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ओरिएंट टेक्नोलॉजी कंपनी इस आईपीओ के जरिए 214.76 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 120 करोड़ रुपए के 0.58 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 94.76 करोड़ रुपए के 0.40 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।

    KPI Green Energy Share Price Target: 1 साल में दिया 247 प्रतिशत का रिटर्न, अब 25% तक उछल सकता है स्टॉक

    Orient Technologies IPO Price

    ओरिएंट टेक्नोलॉजी आईपीओ का प्राइस बैंड 195 रुपए से 206 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 72 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,832 रुपए का निवेश करना होगा।

    Orient Technologies IPO Allotment

    ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 26 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Orient Technologies IPO Listing

    ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख 28 अगस्त 2024 तय की गई है. एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक

    कंपनी के प्रमोटर

    अजय बलिराम सावंत, जयेश मनहरलाल शाह, उमेश नवनीतलाल शाह और उज्वल अरविंद म्हात्रे कंपनी के प्रमोटर हैं। 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के राजस्व में 12% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 8% की वृद्धि हुई।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. 

    Orient Technologies IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज ₹55 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 26 % का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 261 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • KPI Green Energy Share Price Target: 1 साल में दिया 247 प्रतिशत का रिटर्न, अब 25% तक उछल सकता है स्टॉक

    KPI Green Energy Share Price Target: 1 साल में दिया 247 प्रतिशत का रिटर्न, अब 25% तक उछल सकता है स्टॉक

    KPI Green Energy Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। जून तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2 साल में स्टॉक ने लगभग 8 गुना रिटर्न दिया है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    KPI Green Energy Limited के बारे में

    केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड थीम की एक सबसे बड़ी कंपनी है। यह गुजरात आधारित कंपनी मुख्य रूप से सोलर पावर जेनरेशन बिजनेस में है। यह कंपनी सोलर और हाइब्रिड पावर सेगमेंट में काम करती है और सोलर प्लांट बनती है, उनका विकास करती है, संचालन करती है और रखरखाव करती है। इसके अलावा कंपनी कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के लिए भी सर्विसेज प्रोवाइडर का काम करती है। केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलरिज्म ब्रांड नाम के तहत सोलर ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली बनती है और आपूर्ति करती है।

    KPI Green Energy Q1 Results

    जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. रेवेन्यू 83% ग्रोथ के साथ 350 करोड़ रुपए, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट  86% उछाल के साथ 132 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट डबल होकर 66 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 142 bps सुधार के साथ 18.9% रहा. EBITDA मार्जिन 140 bps के सालाना ग्रोथ के साथ 38% रहा. रॉ मटीरियल की कीमत कम होने के कारण मार्जिन्स में सुधार आया है. पहली तिमाही के लिए कंपनी का EPS यानी हर शेयर पर कमाई 80% उछाल के साथ 11 रुपए रही. 

    PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक

    KPI Green Energy News in Hindi

    ब्रोकरेज ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले 5 महीनों में कंपनी को 1117 मेगावाट का फ्रेश आर्डर मिला है। फंडिंग की बात की जाए तो हजार करोड़ रुपये कप के जरिए जुटाने की तैयारी है। इन सबको देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने केपीआई ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।

    केपीआई ग्रीन एनर्जी के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट के 12032 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.04% है। इस सोलर पावर कंपनी में 53% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों के 40% और 6% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    KPI Green Energy Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने बाजार की चाल को देखते हुए केपीआई ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस सोलर स्टॉक के लिए 1246 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1001 रुपए के आसपास बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 25% की तेजी देखने को मिल सकती है।w

    KPI Green Energy Share Price

    केपीआई ग्रीन एनर्जी का स्टॉक शुक्रवार को 1 पॉइंट या 0.10% की गिरावट के साथ 1001.20 पर बंद हुआ है। केपीआई ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 1118 रुपए और 52 वीक लो 255 रुपए रहा है।

    केपीआई के स्टॉक ने पिछले 1 साल में 247 प्रतिशत, 2 साल में 650%, इस साल अब तक 110% का रिटर्न दिया है। पिछले 3 सालों में 4,353% और 5 सालों में 4,641% का बंपर रिटर्न दिया है।

    Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक

    PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक

    PVR Inox Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मल्टीप्लेक्स स्टॉक पीवीआर आईनॉक्स में खरीदारी करने की सलाह दी है। स्त्री 2 की शानदार शुरुआत के बाद इस स्टॉक में भी शानदार तेजी देख गई है।

    PVR Inox Ltd के बारे में

    पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर है। यह कंपनी सिनेमा हॉल में फिल्में दिखाती है उसी के साथ ही खाने पीने का सामान भी बेचती है। पीवीआर आईनॉक्स ने  सिनेमा हाल में कई तरह के सीनेमा फॉर्मेट देखे जा सकते हैं, जैसे कि मेंनस्ट्रीम, गोल्ड क्लास, और डायरेक्टर कट। इसके अलावा पीवीआर इनॉक्स के कुछ ब्रांड नाम में पीवीआर पिक्चर्स, पीवीआर डायरेक्टर कट, पीवीआर आईमैक्स, पीवीआर 4dx, प्ले हाउस और पीवीआर सिनेमैक्स आदेश शामिल है।

    PVR Inox News in Hindi

    राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पहले हफ्ते ही फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है। स्त्री 2 की शानदार शुरुआत के बाद ब्रोकरेज हाउस ने पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्त्री 2 के दमदार शुरुआत मजबूत संकेत देती है। ऐसे में इस मल्टीप्लेक्स स्टॉक में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा होने वाला है।

    पीवीआर आईनॉक्स के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है कंपनी का मार्केट के 14728 करोड रुपए है मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा स्टॉक में 85% बाय रेटिंग दी गई है। पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक में 34% म्युचुअल फंड, 27% प्रमोटर्स और 18% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

    PVR Inox Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस मल्टीप्लेक्स स्टॉक के लिए ₹1700 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1500 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 13% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    PVR Inox Share Price

    पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक शुक्रवार को 67 अंक या 4.70% की बढ़त के साथ 15 सो रुपए पर बंद हुआ है। पीवीआर आईनॉक्स का 52 वीक हाई 1875 रुपए और 52 वीक लो 1204 रहा है।

    PVR Inox Share Price History

    पीवीआर इनॉक्स के स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग एक प्रतिशत, पिछले दो हफ्तों में दो प्रतिशत, एक महीने में 4%, 3 महीने में 13% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक 9%, पिछले 1 साल में 12%, दो साल में 24% और पिछले तीन सालों में 8% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 10% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए सबसे बेस्ट स्टॉक है। क्योंकि थोड़े थोड़े समय बाद कोई न कोई फिल्म रिलीज होती रहती है।

    Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Forcas Studio IPO: फोर्कास स्टूडियो आईपीओ में जीएमपी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। जीएमपी के अनुसार इस आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल होने वाला है। फोर्कास स्टूडियो आईपीओ 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Forcas Studio IPO Review

    जेंट्स कपड़े बनाने वाली कंपनी फोर्कास स्टूडियो का आईपीओ सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 21 अगस्त, 2024 को बंद होगा। निवेशक इस आईपीओ में 21 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। फोर्कास स्टूडियो आईपीओ के जरिए कंपनी 37.44 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 40.8 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Forcas Studio IPO Price

    फोर्कास स्टूडियो आईपीओ का प्राइस बैंड ₹70 से ₹80 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 16 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 128,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

    Forcas Studio IPO Allotment

    फोर्कास स्टूडियो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 22 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, उन्हें शुक्रवार 23 अगस्त 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी 23 अगस्त को डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Forcas Studio IPO Listing

    फोर्कास स्टूडियो आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 26 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड फोर्कास स्टूडियो आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Forcas Studio IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्कास स्टूडियो जीएमपी आज ₹80 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 160 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    शैलेश अग्रवाल और सौरव अग्रवाल कंपनी के प्रमोटर है. कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग गोदाम के लिए, कंपनी के द्वारा लिए गए कुछ सुरक्षित ऋण का भुगतान करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Interarch Building Products IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Forcas Studio Ltd के बारे में

    फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 2010 में हुई थी। यह कंपनी पुरुषों के कपड़े बेचती है जिसमें शर्ट, जींस, शर्ट ,ट्राउजर, कॉटन पेंट, स्पोर्ट्स वियर, पार्टी वियर, फैशन वियर और बॉक्सर शामिल है। कंपनी पूरे भारत में ग्राहकों को यह प्रोडक्ट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध कराती है। यह लैंडमार्क ग्रुप, वी-मार्ट रिटेल , वी2 रिटेल, हाईलैंडर, कोंटैल और अन्य जैसे ब्रांडों के लिए व्हाइट लेबलिंग सेवाएं भी प्रदान करता है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

    Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

    Time Technoplast Share Price: टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 17% का रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज में टाइम टेक्नोप्लास्ट में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Time Technoplast News in Hindi

    शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। सितंबर में फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट कट की बहुत ज्यादा संभावना है। इसका बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। मिले-जुले फैक्टर के बीच ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस भी बताया है।

    टाइम टेक्नोप्लास्ट का फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 8,737 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.52% है‌। टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक में 51.56% प्रमोटर्स के हिस्सेदारी है. 30% रिटेल निवेशकों की और लगभग 9% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Time Technoplast Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को यह स्टॉक 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 464 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 385 पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 20% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Interarch Building Products IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Time Technoplast Share Price

    टाइम टेक्नोप्लास्ट का स्टॉक शुक्रवार को 56.85 अंक या 17.25% की बढ़त के साथ 385.25 रुपए पर बंद हुआ है। टाइम टेक्नोप्लास्ट का 52 वीक हाई 394 और 52 वीक लो ₹130 रहा है।

    ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि हेल्दी जीडीपी ग्रोथ से डबल डिजिट की वैल्यू ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। टाइम टेक्नोप्लास्ट को इंफ्रास्ट्रक्चर, आटोमोटिव, एनर्जी और कंज्यूमर सेक्टर में ग्रोथ का प्रमुख लाभार्थी होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024 में वॉल्यूम ग्रोथ 19% रही। जून 2024 तक PE पाइप और कंपोजिट सिलेंडर के लिए आर्डर बुक 200 करोड़ रुपए और 175 करोड़ रुपए थी।

    Time Technoplast Share Price History

    टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक ने एक हफ्ते में 17%, 3 महीने में 34% और 6 महीने में 79% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक में 108 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 190 प्रतिशत, 2 साल में 281% और 3 साल में 385% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो टाइम टेक्नोप्लास्ट ने 485% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Ola Electric Share Price Target: एक हफ्ते में दिया 75% का रिटर्न, आगे के लिए जानें टारगेट प्राइसp[0

    Time Technoplast के बारे में

    टाइम टेक्नोप्लास्ट टेक्नोलॉजी आधारित पॉलीमर और कंपोजिट उत्पाद के प्रमुख निर्मितियों में से एक है। इसके पोर्टफोलियो में पैकेजिंग उत्पाद जैसे ड्रम, कंटेनर और बाल्टी, ऑटो कॉम्पोनेंट्स और HDPE पाइप, गार्डन फर्नीचर, ऑटो ब्रेक रीयूज़ प्रिवेंशन सीरीज, एंट्रेंस मेटिंग, PET सीट, कार मैट जैसे प्रोडक्ट्स शामिल है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।