Tag: Share Market News Kya Hai

  • Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Dabur Share Price Target: डाबर भारत के जाने-माने आयुर्वेदिक कंपनियों में से एक है। डाबर के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Dabur India Ltd के बारे में

    डाबर इंडिया भारत के प्रमुख आयुर्वेदिक कंपनियां में से एक है। डाबर इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1884 में हुई थी। यह एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो स्वास्थ्य सेवा, बाल सेवा, बाल सेवा, त्वचा सेवा, गृह सेवा, स्वच्छता और खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे प्रोडक्ट्स बनती है। डाबर कंपनी के 7.7  मिलियन दुकाने हैं। डाबर के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में आज भारत में 8 विशिष्ट पावर प्लांट शामिल है।

    Dabur News in Hindi

    एफएमसीजी स्टॉक डाबर ने गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें कंपनी को 8% का शुद्ध मुनाफा हुआ है। डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने पहली तिमाही में 500 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 463 करोड़ रुपए था।

    डाबर इंडिया के अच्छे नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। डाबर इंडिया के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट एक्सपर्ट ने 64% बाय रेटिंग दी है और 31% हॉल्ड रेटिंग दी है। डाबर इंडिया का मार्केट कैप 1,11,170 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.88% है।

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    डाबर इंडिया के स्टॉक में 66.24% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है जो इसके मजबूत स्थिति को बताता है। इसके अलावा 14.18 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 6.25 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की और 7% अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Dabur share Price Target

    अच्छे तिमाही नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने डाबर इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपोर्ट कुशल ने डाबर के स्टॉक के लिए 720 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    Dabur Share Price

    डाबर का शेयर शुक्रवार को 15.95 या 2.48% की गिरावट के साथ 627.55 में रुपए पर बंद हुआ है। डाबर इंडिया का 52 वीक हाई 662.35 और  52 वीक लो 489.20 रुपए रहा है।

    Dabur Share Price History

    डाबर इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले महीने 3.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 11% और 5 सालों में लगभग 48% का रिटर्न दिया है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share price Target: कुछ दिन पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट ने रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए हम इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Jk Lakshmi Cement news in Hindi

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले हफ्ते जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने इस सीमेंट स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जेके सीमेंट में कुछ ही दिनों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का मार्केट कैप 9,984 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.77% है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 62% बाय रेटिंग दी है और 15% हॉल्ड रेटिंग दी गई है।

    Jk Lakshmi Cement Share price Target

    ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक के लिए 950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 848.50 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से शेयर में 12% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Jk Lakshmi Cement Share Price

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का स्टॉक शुक्रवार को 13.15 अंक या 1.3% की गिरावट के साथ 848.25 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 999.90 रुपए और 52 वीक लो 626.30 रुपए रहा है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले 1 साल में 32.61%, 3 साल में 24.80% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 160.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते 2% और पिछले 1 महीने में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

    Jk Lakshmi Cement Ltd के बारे में

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रमुख पहलो पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। जिसमें जिओ मैक्स को अनुकूलित करना, ब्लैंडेड सीमेंट का उत्पादन और बिक्री बढ़ाना, ट्रे सेल्स बिक्री का अनुपात बढ़ाना और प्रीमियम और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना आदि शामिल है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: ड्रोन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर शॉर्ट टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आइए हम इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानते हैं।

    Ideaforge News in Hindi

    लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 429 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ और इंट्राडे में नया और टाइम हाई बनाया तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए एक स्टॉक चुना है, जिसका नाम है Ideaforge Technology.

    Ideaforge Technology स्टॉक का मार्केट कैप 3,493 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल ठीक-ठाक है। आइडियाफोर्स टेक्नोलॉजी के स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 64.34% है। इसके अलावा 29.33 प्रतिशत प्रमोटर्स की और 2.93% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Ideaforge Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक के लिए 850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार थे। जिस कारण स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इसके फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे बताई जा रहे हैं और रिटर्न रेशों भी अच्छा है।

    Ideaforge Share Price

    Ideaforge Technology का शेयर शुक्रवार को 34.75 अंक या 4.38% की बढ़त के साथ 828.55 रुपए पर बंद हुआ था। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी का 52 वीक हाई 1188 रुपए और 52 वीक लो 618 रुपए रहा है।

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    Ideaforge Share Price History

    Ideaforge Technology के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 5% का रिटर्न दिया है। वही आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी ने पिछले एक महीने में 3% का रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 साल में 29%, 3 साल में 36% और 5 साल में 36% की गिरावट देखने को मिली है।

    Ideaforge Technology के बारे में

    Ideaforge Technology लिमिटेड देश के सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी सिक्योरिटीज और सिविल दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए ड्रोन बनती है। आइडिया फोर्स ड्रोन का इस्तेमाल रेलवे के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने, परियोजना की प्रगति की निगरानी करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। कंपनी के पास आर्मी डीआरडीओ और राज्य की पुलिस विभाग के लिए ड्रोन बनाने के आर्डर है।

    Stock Market: कल शेयर बाजार की भविष्यवाणी (29 July ko Market Kaisa Rahega)

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमाने के लिए हर एक इन्वेस्टर को शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि शेयर मार्केट किस साइड जा सकती है कौन से‌ शेयर की कीमत कम हो सकती है और कौन से शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

    Share Market News Kya Hai Today

    आज की शेयर मार्केट न्यूज़ यह है की मार्केट अभी अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही है और बहुत ही कंपनियों का शेयर अपने उच्चतम कीमत के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और बजट सत्र के दौरान शेयर मार्केट में अभी और तेजी आने की उम्मीद है. लेकिन, बजट सत्र पूरा होने के बाद मुनाफा वसूली हो सकती है और ज्यादा बिकवाली भी मार्केट में भारी गिरावट का कारण बन सकती है.

    IT Stock or Fmcg stock

    बजट के बाद अगर मार्केट में मुनाफा वसूली होती है तो एफएमसीजी सेक्टर और आईटी सेक्टर के शेयर पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला। इस के अलावा मार्केट के बाकी सभी सेक्टर में गिरावट के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव जिसमें पी एस यू स्टॉक (PSU Stock) मे एनर्जी सेक्टर, रेलवे सेक्टर और डिफेंस सेक्टर आते हैं।

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    Share Market News Today

    शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. राजनीतिक उथल-पुथल हो ,देश और दुनिया में कहीं भी कोई अप्रत्याशित घटना हो, चुनाव रिजल्ट हो ,बजट सत्र हो या फिर ग्लोबल मार्केट भी भारतीय शेयर मार्केट पर प्रभाव डाल सकती है। हर रोज शेयर मार्केट की ताजा न्यूज़ के लिए आप हमारी साइट के नोटिफिकेशन आन करें व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

    share market news kya hoti hai

    शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता लगता है की शेयर मार्केट ऊपर जाने वाली है या नीचे गिरने वाली है कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ सकते हैं और कौन सी कंपनी के शेयर गिर सकते हैं।

    जिस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो उसने अपने नतीजों में प्रॉफिट जारी किया हो तो ऐसी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने के चांस बनते हैं। और जिस कंपनी पर सरकार ने कोई जुर्माना लगा दिया हो, कंपनी अपने नतीजों में मुनाफा ना कमा पाई हो या घाटे में चली गई हो ऐसी कंपनी के शेयरों में गिरावट आना लाजमी है।

    market kyon gir raha hai शेयर मार्केट गिरने के क्या कारण है?

    शेयर मार्केट टूटने का कारण क्या है?

    मार्केट जब लगातार अपने हाई पर ट्रेड करती है तो शेयर प्राइस की कीमत काफी ऊपर होती है ऐसे में इन्वेस्टर विदेशी इन्वेस्टर या म्यूचुअल फंड उन्हें लगता है कि अभी  मुनाफा निकाल लेना चाहिए तो ऐसे में जब कभी ऐसी स्थिति बनती है की सभी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुक करते हैं तो बाजार में शेयर बेचने की होड़ सी लग जाती है प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट में भारी गिरावट आ जाती है।

    या कोई ऐसा अंदेशा या अफवाह बाजार में फैल जाए की आने वाले दिनों में मार्केट में गिरावट आने वाली है तो इन्वेस्टर उससे पहले ही अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं इसी वजह से भी मार्केट में गिरावट आ जाती है. 

    शेयर मार्केट कैसे बढता है?

    जब शेयर मार्केट में शेयरों की बिकवाली होती है तो मार्केट में गिरावट आती है गिरावट आने के बाद फिर से जब दोबारा खरीदारी शुरू होती है तो मार्केट में वापस उछाल आता है और मार्केट ऊपर चढ़ने लग जाती है। या इन्वेस्टर को लगता है की आने वाले दिनों में मार्केट काफी ऊपर जाने वाली है तो प्रॉफिट कमाने के लिए वह जमकर खरीदारी करते हैं इसकी वजह से मार्केट में तेजी आती है। मार्केट की इसी तेजी के बीच आप इन Best stock for long term में निवेश कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? | शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स

    शेयर मार्केट मैं मुनाफा कमाने के चांस बनते हैं तो नुकसान होने के चांस भी बन जाते हैं. अगर हम बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई शेयर खरीद लेते हैं तो हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए हमें अच्छी तरह कंपनी के बारे में जानकारी लेकर ही उनके शेयर खरीदने चाहिए।

  • KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    KPIT Technologies Share Price Target : KPIT का शेयर आज 4% की गिरावट के साथ 1776 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 50% बाय रेटिंग दी गई है। KPIT स्टॉक ने पिछले 3 सालों में 516% का शानदार रिटर्न दिया है।

    KPIT Technologies News In Hindi

    KPIT टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 49,229 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। डिविडेंड यील्ड 0.37% है। मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT टेक्नोलॉजी के शेयर के लिए 50% बाय रेटिंग दी है। KPIT टेक्नोलॉजी ने कल क्वार्टरली रिजल्ट जारी किया गया है। जिसके बाद स्टॉक में लगभग 4% की गिरावट देखने को मिली है।

    KPIT टेक्नोलॉजी के स्टॉक में 39.47% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 22.23 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 21.65% रिटेल निवेशकों की और 9.94% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    KPIT Technologies Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT Technologies के स्टॉक के लिए 1870 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेर शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है और इसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

    KPIT Technologies Share Price

    KPIT Technologies का शेयर आज 70.65 अंक या 4.19% की गिरावट के साथ 1776 रुपए पर कारोबार कर रहा है। KPIT Technologies का 52 वीक हाई 1928 और 52 वीक लो 1038 रहा है।

     

     

    Hindustan Unilever Share Price: बजट के बाद इस स्टॉक में देखने को मिल सकती है शानदार तेजी, देखें टारगेट प्राइस

    KPIT Technologies Ltd के बारे में

    KPIT Technologies लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो आटोमोटिव कंपनियों को इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास सेवाएं प्रदान करती है। KPIT टेक्नोलॉजी कंपनी एंबेडेड सॉफ्टवेयर, AI और डिजिटल समाधानों में माहिर है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।