Travels And Rentals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें पूरी डिटेल्स! -

Travels And Rentals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें पूरी डिटेल्स!

Travels And Rentals IPO: ट्रैवल्स एंड रेंटल्स का आईपीओ आज 29 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 2 सितंबर, 2022 तक खुला रहेगा। आज हम मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा जानेंगे कि इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं? इसी के साथ Travels And Rentals IPO GMP ,Date, Price, Allotment,Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Travels And Rentals IPO Review

ट्रैवल्स एंड रेंटल्स का आईपीओ आज गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 2 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। ट्रेवल्स एंड रेंटल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 12.24 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 30.6 लाख नए शेयर जारी करेगी। ट्रैवल्स एंड रेंटल्स आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।

Travels And Rentals IPO Price

ट्रैवल्स एंड रेंटल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹40 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Trent Share Price: तगड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार है ये स्टॉक, चेक करें टारगेट प्राइस!

Travels And Rentals IPO Allotment

ट्रैवल्स एंड रेंटल्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 3 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, उन्हें बुधवार, 4 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डीमेट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

Travels And Rentals IPO listing

ट्रैवल्स एंड रेंटल्स आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग के तारीख़ गुरुवार, 5 सितंबर, 2024 तय की गई है।

फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड ट्रैवल्स एंड रेंटल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Travels And Rentals IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैवल्स एंड रेंटल्स आईपीओ जीएमपी आज ₹12 पर है। यानी कि निवेश को पहले ही दिन 30% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से यह आईपीओ 52 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

कंपनी के प्रमोटर

श्री देवेंद्र भारत पारेख, श्रीमती करुणा पारेख, श्रीमती अनुपमा सिंघी जी और श्री तुषार सिंघी की कंपनी के प्रमोटर है।

कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Travels And Rentals Ltd के बारे में

ट्रैवल्स एंड रेंटल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी। यह कंपनी यात्रा समाधानों के लिए यात्रा संबंधी प्रोडक्ट्स और सेवा उपलब्ध कराती है। कंपनी एयरलाइन टिकट, होटल, टूर पैकेज, रेल टिकट, साथी यात्रा बीमा, पासपोर्ट और वीजा और गतिविधियों और आकर्षणों के लिए टिकट जैसी अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करती है।

Aeron Composite IPO पहले ही दिन भरा 3 गुना, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग!

अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच ट्रैवल्स एंड रेंटल्स लिमिटेड के राजस्व में 39% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 97% की वृद्धि हुई है। कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है।

ट्रैवल्स एंड रेंटल्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top