Stock Market: घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बढ़त के साथ बंद हुआ है. शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आईए जानते हैं कि 21 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
आज के कारोबारी स्तर में सेंसेक्स- निफ़्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. आज 20 जून को बाजार काफी वोलेटाइल रहा. कारोबारी स्तर के अंत में सेंसेक्स 141.34 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70478.93 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 51 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23567 पर बंद हुआ है. आज लगभग 2068 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 2904 शेयरों में गिरावट आई. वहीं 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी में आज ग्राफिक इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स और बीपीसीएल टॉप गैनर्स रहे है. जबकि हीरो मोटोकॉर्प। सन फार्मा, एम&एम, एनटीपीसी और विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं.
ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंक में बिकवाली देखने को मिली। जबकि मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और तेल एवं गैस में खरीदारी देखने को मिली, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5% की बढ़त देखने को मिली, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी आई.
21 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (21 June ko Market kaisa rahega)
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा है कि बुधवार को नए हाई से मामूली कमजोरी दिखाने के बाद निफ़्टी गुरुवार को एक दायरे में घूमता रहा और कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबारी स्तर में निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक छोटी नेगेटिव कैंडल बनाई है. यह बुधवार की लंबी नेगेटिव कैंडल के पास में स्थित है. अगर आपके कैंडलेस्टिक पैटर्न के बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi
इस आधार पर कोई भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि वर्तमान में एक बड़ा साइडवेज रेंज मूवमेंट दिखाई दे रहा है.
नागराज शेट्टी ने आगे कहा कि निफ़्टी में रेंज बाउंड एक्शन के साथ निकट अवधि में तेजी देखने को मिल सकती है. उम्मीद है कि आने वाले स्तरों में भी इसी तरह की हलचल जारी रहेगी। 23750 से 23870 के आसपास निफ़्टी में एक मामूली इंट्राडे कमजोरी फिर से शुरू होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो यह शॉर्ट टर्म में खरीददारी का एक अच्छा मौका होगा। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23950 का टारगेट दिया गया है. वहीं इसके लिए 23450 पर सपोर्ट बताया गया है.
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निर्देशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि शुरुआत में आई तेजी के बाद इंडेक्स बाकी कारोबारी दिन में सपाट घूमता रहा. वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो मेटल और रियलिटी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वालों में रहे.
इनमें आज 1.80% से ज्यादा तेजी देखी गई. वहीं ऑटो सेक्टर में मुनाफावसूली के चलते कलेक्शन दिखा। फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव रहा. वहीं केमिकल और फर्टिलाइजेशन शेयर का दबाव रहा. इसमें से अधिकांश में 10 से 20% की बढ़त देखने को मिली।
निफ़्टी के लिए 23340 पर सपोर्ट बताया गया है, जबकि 23660 पर रेजिस्टेंस है. पिछले कुछ दिनों से इंडेक्स एक ही रेंज में घूम रहा है. इस रेंज के किसी भी तरफ ब्रेकआउट मिलने पर बाजार की दिशा साफ होगी।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.