इन 6 कंपनियों ने किया Bonus Share, Dividend और Stock Split का अनाउंस -

इन 6 कंपनियों ने किया Bonus share, Dividend और stock Split का अनाउंस

नमस्ते दोस्तों, आज हम बात करेंगे ऐसी 6 कंपनियों की जिन्होंने Bonus share, Dividend और Stock Split का अनाउंस किया है। इस आर्टिकल में हम इन 6 कंपनियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Mk Exim bonus record date

दोस्तों हम यहां पर हमारे पहले स्टॉक के बारे में जानते हैं, इसका नाम है MK Exim। यह शेयर आज 120.50 पर रुपए पर ट्रेड कर रहा है। MK Exim का ग्राफ आज रेड जोन में दिखाई दिया है।

MK Exim limited कंपनी की 2 दिसंबर, 2023 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर का अनाउंस किया है। Mk Exim India limited ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक बोनस अनाउंस किया है। 1:2 रेश्यो का मतलब है कि अगर आपके पास इस कंपनी का दो शेयर है तो एक बोनस शेयर मिलेगा यानी कि आपके दो शेयर्स तीन शेयर्स में कन्वर्ट हो जाएंगे।

इस कंपनी की Ex Date और Record Date Upcoming है ।

यह भी जाने 

DOMS IPO: खुलने से पहले ही धूम मचा दी इस IPO ने, जानिए पूरी डिटेल्स
Accent Microcell IPO: यह IPO आपको करेगा मालामाल, हर शेयर पर होगा 110 रुपए का मुनाफा
TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

SBC Exports bonus share 

स्मॉल कैप कंपनी एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports Ltd) कि कल 5 दिसंबर, 2023 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें बोर्ड मेंबर ने 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास कंपनी के दो शेयर है तो आपको एक बोनस शेयर मिलेगा, यानी कि दो शेयर तीन शेयर में कन्वर्ट हो जाएंगे।

इसकी अभी तक रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की गई है। एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर आज 1.95% की गिरावट के साथ 31.18 रुपए पर बंद हुए हैं।

Cochin Shipyard split date

Cochin Shipyard split date

Cochin Shipyard लिमिटेड कंपनी की 7 नवंबर, 2023 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने स्टॉक स्लिप्ट का अनाउंस किया है, इसके साथ ही अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी का जो स्टॉक प्राइस है वह 1280.35 रुपए के ऊपर में ट्रेड रहा है। इस कंपनी ने यहां पर 1:2 रेश्यो से स्टॉक स्प्लिट अनाउंस कर दिया है,जिसका मतलब है कि अगर आपके पास में इस कंपनी का एक स्टॉक है तो आपका जो एक स्टॉक है वह टोटल दो स्टॉक्स के अंदर में कन्वर्ट हो जाएगा। फिर चाहे आपके पास में इस कंपनी के जितने भी स्टॉक हो, आपके सब के सब स्टॉक यहां पर डबल हो जाएंगे। स्टॉक स्प्लिट को देने की Ex Date और रिकॉर्ड डेट फिलहाल अपकमिंग में है।

Siemens Ltd

Siemens limited कंपनी का शेयर आज 9.75 रुपए की बढ़त के साथ 3855.00 रुपए पर बंद हुआ है। सिमेंस लिमिटेड कंपनी की मंगलवार, 28 नवंबर को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें इस कंपनी ने यहां पर डिविडेंड अनाउंस किया। सिमेंस लिमिटेड कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड देने का अनाउंस किया है। इसकी रिकॉर्डिंग डेट अभी अपकमिंग में है।

Coforge limited

Coforge limited company का शेयर आज 1.70% की वृद्धि के साथ 5700.00 पर बंद हुआ है। Coforge limited कंपनी ने यहां पर 22 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग ऑर्गेनाइज कर दी है। इस बोर्ड मीटिंग का मुख्य उद्देश्य क्वार्टर 3 के रिजल्ट और इसके साथ ही डिविडेंड है।

अब देखा जाए तो Coforge limited काफी अच्छी, काफी फंडामेंटल स्ट्रांग कंपनी है। तो अगर कंपनी क्वार्टर और क्वार्टर बेसिस पर एक अच्छा ग्रोथ रिपोर्ट करती है और साथ ही साथ में अपनी डिविडेंड हिस्ट्री के अकॉर्डिंग एक अच्छा डिविडेंड अनाउंस करती है तो हमें एक शानदार रैली देखने को मिल सकती है। लिमिटेड को मिस मत कीजिएगा आपकी वॉच लिस्ट के अंदर में ऐड करके रख लीजिएगा। 

HINDUSTAN JINC

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने आज 6 दिसंबर को प्रति शेयर ₹6 के दूसरे अंतिम डिविडेंड की घोषणा की इसकी रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर 2023 तय की गई है। डिविडेंड के तहत कुल 2535.19 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा । आज कंपनी के शेयरों में इंट्राडे में दो फ़ीसदी से अधिक की तेजी देखी गई । रिकॉर्ड डेट का मतलब है जिन शेयर धारकों के पास उस तारीख तक कंपनी के शेयर है वह डिविडेंड के लिए पात्र होंगे।

Read More

बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद

जीत के जश्न के बीच Michaung Toofan पर PM Modi की अपील

राजस्थान में बना 25 साल का रिकॉर्ड, विधानसभा चुनाव 2023 पांच राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीट

Election results: मोदी जी का चला जादू, विधानसभा चुनाव 2023 में BJP की बल्ले-बल्ले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top