The Money Fair IPO: द मनी फेयर आईपीओ 25 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 जून, 2024 को बंद होगा। मनी फेयर एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है। जिसे अकीको ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है। आज हम इस आर्टिकल में The Money Fair IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे ।
The Money Fair IPO Date
इस महीने में बहुत सी कंपनियों ने अपने आईपीओ जारी किए हैं। एक ही दिन में चार-चार आईपीओ देखने को मिल रहे हैं। उन्हें में से एक कंपनी द मनी फेयर अपना आईपीओ लेकर आई है। जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।
द मनी फेयर आईपीओ मंगलवार, 25 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 27 जून, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। मनी फेयर आईपीओ के जरिए कंपनी 23.11 करोड रुपए जुटाना चाहती है। और इस आईपीओ में 30.02 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
IPO Open Date | मंगलवार, 25 जून, 2024 |
IPO Close Date | गुरुवार, 27 जून 2024 |
Price Band | ₹73 से ₹77 प्रति शेयर |
Lot Size | 1600 शेयर |
Fresh Issue | 3,001,600 शेयर |
Basis of Allotment | सोमवार, 1 जुलाई 2024 |
Listing Date | मंगलवार, 2 जुलाई 2024 |
Face Value | ₹10 प्रति शेयर |
Issue Type | बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ |
Listing At | NSE, SME |
The Money Fair IPO Price
द मनी फेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 73 रुपए से 70 रु प्रति शेयर तय किया गया है। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। द मनी फेयर आईपीओ के लिए न्यूनतम लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 123,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए लाॅट साइज कम से कम दो लोट है, जिसके लिए उन्हें 246,400 रुपए का निवेश करना होगा।
Petro Carbon IPO के बारे में जानें सब कुछ, GMP के हैं अच्छे संकेत
The Money Fair IPO Allotment
द मनी फेयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर सोमवार, 1 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। द मनी फेयर आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 6.58 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
श्री गुरजीत सिंह वालिया, सुश्री ऋचा अरोड़ा, श्री अंकुर गाबा, श्री पुनीत मेहता और सुश्री प्रियंका दत्ता कंपनी के प्रमोटर है।
The Money Fair IPO Listing
द मनी फेयर आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। द मनी फेयर कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.
Divine Power IPO: तार बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!
The Money Fair IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार द मनी फेयर आईपीओ आज मार्केट में 18 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को पहले ही दिन 23% का मुनाफा हो सकता है और 95 रुपए पर लिस्टिंग हो सकती है।
Akiko Global Services Ltd के बारे में
अकीको ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की शुरुआत सन 2018 में हुई थी। यह कंपनी भारत में प्रमुख बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ साझेदारी करती है। यह कंपनी बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन बेचने में मदद करती है। कंपनी के पास क्रेडिट कार्ड और लोन जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूशन करने और बेचने का 6 वर्षों का अनुभव है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.