Vraj Iron and Steel IPO: व्रज आयरन एंड स्टील कंपनी का आईपीओ 26 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 28 जून, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में vraj Iron and Steel IPO GMP, Date, Price, Allotment Listing आदि के बारे में जानेंगे.
Vraj Iron and Steel IPO Review
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दें कि ब्रज आयरन एंड स्टील कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है।
व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ बुधवार, 26 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 28 जून, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। व्रज आयरन एंड स्टील कंपनी आईपीओ के जरिए 171 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और यह कंपनी 0.83 करोड़ शेयर जारी करेगी।
IPO Open Date | बुधवार, 26 जून 2024 |
IPO Close Date | शुक्रवार, 28 जून 2024 |
Price Band | ₹195 से ₹207 |
Lot Size | 72 शेयर |
Fresh Issue | 8,260,870 शेयर |
Basis of Allotment | सोमवार, 1 जुलाई 2024 |
Listing Date | बुधवार, 3 जुलाई, 2024 |
Face Value | ₹10 प्रति शेयर |
Issue Type | बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ |
Listing At | BSE, NSE |
Vraj Iron and Steel IPO Price
व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ का प्राइस बैंड 195 से 207 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 72 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,904 रुपए का निवेश करना होगा।
आपको बता दें कि व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है। और व्रज आयरन एंड स्टील कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।
RPP Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर
Vraj Iron and Steel IPO Allotment
व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 1 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। गोपाल स्पोंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, वीए ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और विजय आनंद झंवर कंपनी के प्रमोटर है।
Vraj Iron and Steel IPO Listing
व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार, 3 जुलाई, 2024 को BSE और NSE पर होगी। कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.
Vraj Iron and Steel IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ आज मार्केट में 53 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 25% तक का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 260 रुपए पर हो सकती है।
Vraj Iron and Steel Ltd के बारे में
व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड कंपनी की शुरुआत जून 2004 में हुई थी. यह कंपनी स्पंज आयरन, एस बिल्डर और टीएमटी बार बनती है. बाय प्रोडक्ट के रूप में डेवलपर प्लेट्स और पिग आयरन जैसे प्रोडक्ट्स भी शामिल है, कंपनी के छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. 31 मार्च 2023 तक इन प्लांट की कुल स्थापित क्षमता 231600 टन प्रति वर्ग थी.
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग बिलासपुर प्लांट के विस्तार के लिए. उधार चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.
Petro Carbon IPO के बारे में जानें सब कुछ, GMP के हैं अच्छे संकेत
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.