Supriya Lifescience Share Price Target: सुप्रिया लाइफसाइंस के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 19% का रिटर्न दिया है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी शानदार है। मार्केट एक्सपर्ट में सुप्रिया लाइफसाइंस के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और कहा है कि आने वाले समय में यह स्टॉक निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Supriya Lifescience News in Hindi
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी स्टॉक में तभी अच्छा रिटर्न का सकते हैं जब उसे सही कीमत पर खरीदा जाए। अगर आप किसी भी स्टॉक को उसके लो वैल्यू पर खरीदते हैं तो आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे ही स्टॉक के तलाश में है तो मार्केट एक्सपर्ट ने यहां एक शेयर पर नजर रखने के लिए कहा है।
मार्केट एक्सपर्ट ने सुप्रिया लाइफ साइंस के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। सुप्रिया लाइफ साइंस के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 4,027 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.16 प्रतिशत है। इस दवा कंपनी के स्टॉक में 68.30% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 21.27%, विदेशी निवेशकों की लगभग 5% हिस्सेदारी है।
Supriya Lifescience Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म केआर चौकसी ने सुप्रिया लाइफसाइंस के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपोर्ट ने इस स्टॉक के लिए 578 का टारगेट प्राइस बताया है। 14 अगस्त को यह स्टॉक 501 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 15% की तेजी देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि सुप्रिया लाइफ साइंस का रेवेन्यू उनके अनुमान के मुताबिक रहा है। कंपनी का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली तिमाही के सालाना आधार पर 21.7% बढ़ा है। जून तिमाही में कंपनी ने 160.63 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो कि पिछले साल के समान तिमाही में 132.0 करोड रुपए था।
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: इस डिफेंस स्टॉक में होगा दमदार मुनाफा, जानें एक्सपर्ट की राय
Supriya Lifescience Share Price
सुप्रिया लाइफ साइंस का शेयर 14 अगस्त को 17.50 अंक या 3.37% की गिरावट के साथ 501.40 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का 52 वीक हाई 539.85 रुपए और 52 वीक लो 234.90 रुपए रहा है।
Supriya Lifescience Share Price History
सुप्रिया लाइफ साइंस के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 19% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में 25% का, 6 महीने में 34%, पिछले 1 साल में 84% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी ने 18% का रिटर्न दिया है।
क्या करती है कंपनी?
सुप्रिया लाइफ साइंस लिमिटेड एक जेनेटिक दवा कंपनी है, जो की विभिन्न बीमारियों और संक्रमणों के रोगियों का इलाज करती है।
Gujarat Pipavav Share Price: अगले कुछ महीनों में रॉकेट बन सकता है ये स्टॉक
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।