Akanksha Power and Infrastructure IPO: आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 29 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपए से 55 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
Akanksha Power and Infrastructure IPO
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 29 दिसंबर, 2023 तक का मौका रहेगा।
आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 27.49 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इशू पूरी तरह से 49.98 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।
IPO Open date | बुधवार, 27 दिसंबर, 2023 |
IPO Close Date | शुक्रवार, 29 दिसंबर ,2023 |
Face Value | 10 रूपये प्रति शेयर |
Price Band | 52 रुपए से 55 रुपए प्रति शेयर |
Lot Size | 2000 शेयर |
Listing Date | बुधवार, 3 जनवरी, 2024 |
Basis Of Allotment | सोमवार, 1 जनवरी 2024 |
Issue type | Book Built Issue IPO |
Listing At | NSE SME |
Fresh issue | 4,998,000 shares |
यह भी जानें
Manoj Ceramic IPO: कल से खुल रहा है यह IPO जानिए पूरी डिटेल्स
India Mach List 2024 भारत के आने वाले मैच की लिस्ट
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi
प्राइस बैंड और लाॅट साइज
आकांक्षा पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपए से 55 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयरों का है, जिस वजह से किसी भी निवेशक को इस आईपीओ में कम से कम 1,10,000 रुपए का निवेश करना होगा। कोई भी निवेशक अधिक से अधिक एक ही लाॅट पर दांव लगा सकता है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 220,000 रुपए है।
Akanksha Power and Infrastructure IPO Listing
इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरो का अलॉटमेंट 1 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। एंकर निवेशक इस एसएमई आईपीओ पर 26 दिसंबर, 2023 को दांव लगा पाएंगे। वहीं अगर आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के लिस्टिंग की बात की जाए तो इसकी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 3 जनवरी, 2024 तय की गई है।
Akanksha Power and Infrastructure IPO GMP
आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। 23 तारीख को कंपनी ₹15 के जीएमपी पर ट्रेड कर रही थी। यानी अगर इसी ट्रेड के हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग हुई तो निवेशकों को पहले दिन 27% से अधिक का मुनाफा हो सकता है।
कंपनी ने आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया है रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 83.28% की है जो कि आईपीओ के बाद घटकर 60.81% हो जाएगी।
कंपनी की प्रोफाइल
आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी जुलाई सन् 2008 में स्थापित हुई थी। आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड संस्थानों ,उद्योगों और उपयोगिताओं के लिए स्विच बोर्ड, ट्रांसफार्मर और वैक्यूम कॉन्टैक्टर जैसे विद्युत उपकरण बनाती है।
कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में सीटी-पीटी, मीटरिंग यूनिट, क्यूबिक ऑटोमेटिक पावर करेक्शन पैनल, फिक्स्ड कैपेसिटर बैंक, मोटर कंट्रोल सेंटर पावर कंट्रोल सेंटर का निर्माण और आपूर्ति शामिल है। कंपनी ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली और स्मार्ट ऊर्जा भी प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी इंजीनियरिंग को ऑफर करती है।
Disclaimer
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। भारत टाइम्स पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।
Read More
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi
शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)
सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai