Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO -

Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO

Azad Engineering IPO: तेलंगाना की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 22 दिसंबर 2023 को बंद होगा। एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इस आर्टिकल में हम आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Azad Engineering IPO Details

तेलंगाना की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering) को मार्केट में र्आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर Sebi से मंजूरी मिल गई है। इस कंपनी का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा इस आईपीओ में एंकर निवेशक 19 दिसंबर, 2023 को बोली लगा सकेंगे।

आजाद इंजीनियरिंग ने आईपीओ लाने के लिए इस साल सितंबर 2023 में सेबी के समक्ष पेपर्स फाइल किए थे। कंपनी को 5 दिसंबर, 2023 को सेबी से ऑब्जरवेशन लेटर मिल गया और इसमें कंपनी ने सूचना दी है कि उसके 740 करोड़ रुपए के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंजूरी दे दी है, इसका मतलब यह है कि अब आईपीओ लाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है।

IPO Open date बुधवार, 20 दिसंबर, 2023
IPO Close Date शुक्रवार, 22 दिसंबर ,2023
Face Value 2 रूपये प्रति शेयर 
Price Band 499-524 रुपए प्रति शेयर
Lot Size 28 शेयर 
Listing Date गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
Basis Of Allotment मंगलवार, 26 दिसंबर 2023
Issue type Book Built Issue IPO
Listing At BSE NSE  
Fresh issue 240 करोड़ 

 

Azad Engineering IPO GMP

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आज आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट प्रीमियम 0 रुपए पर था। जिसका मतलब यह है कि शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या छूट के 524 के अपने निगम मूल्य पर कारोबार कर रहे थे। ग्रे मार्केट प्रीमियम निवेशकों के निर्गम मूल्य से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दर्शाता है।

यह भी जाने 

Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका
India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ

Azad Engineering IPO price band

आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपए से 524 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 28 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,672 रुपए का निवेश करना होगा। आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ BSE NSE पर सूचीबद्ध होगा। SNII इस के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश 14 लोट है, जिसकी राशि 205,408 है, और BNII के लिए लोट साइज 69 लोट है, जिसकी राशि 1,012,368 है।

Azad Engineering IPO Listing

आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023 तय की गई है। आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार 26, दिसंबर 2023 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

240 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू

आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार कंपनी के पब्लिक इश्यू में 240 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से 500 करोड़ रुपए तक के शेयरों की बिक्री OFS के माध्यम से की जाएगी। OFS में प्रमोटर राकेश चौपदार 204.97 करोड़ रुपए के शेयर और निवेश पिरामल स्ट्रक्चर क्रेडिट ऑपाॅर्चुनिटीज फंड 260.85 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे, जबकि अन्य बिक्री शेरधारक शेष 34.18 करोड़ रुपए के शेयरों के लिए डीएमआई फाइनेंस होंगे। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इसी साल आजाद इंजीनियरिंग कंपनी में निवेश किया था।

एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आनंद राठी एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज ऑफर के रजिस्ट्रार है।

कंपनी की प्रोफाइल

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरस्पेस और डिफेंस एनर्जी और तेल वैकेंसी उद्योगों के ग्लोबल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करती है। आईपीओ में नए शेयरों को जारी करके आए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने पूंजीगत व्यय की फंडिंग के लिए, कर्ज चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी ।

30 सितंबर, 2023 तक कंपनी ने ऊर्जा उद्योग के लिए ब्लेड की बिक्री से 1,142.92 मिलियन का राजस्व अर्जित किया था। कंपनी के ग्राहक आधार में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, यूरोप, मध्य पूर्व और जापान शामिल है।

read more

SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश

Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी

NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top