Effwa Infra And Research IPO: एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 5 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जुलाई 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Effwa Infra And Research IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
Effwa Infra And Research IPO Review
एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ शुक्रवार, 5 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 9 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड इस आईपीओ के ज़रीए 51.27 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आपको बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।
एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च कंपनी इस आईपीओ में 43.60 करोड रुपए के 53.17 लाख नए शेयर जारी करेगी। और 7.68 करोड़ रुपए के 9.36 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।
Effwa Infra And Research IPO Price
एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपए से 82 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 131,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 262,400 रुपए का निवेश करना होगा।
Ganesh Green Bharat IPO में निवेश करने से पहले जाने ये जरूरी बातें!
Effwa Infra And Research IPO Allotment
एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 10 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो लोग इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें गुरुवार, 11 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
श्रेणी शेयर्स लिमिटेड एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ के लिए मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज है।
Effwa Infra And Research IPO Listing
एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर शुक्रवार, 12 जुलाई, 2024 को होगी। एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ ने 4 जुलाई को एंकर निवेश को से 14.34 करोड़ रुपए जुटाए हैं। डॉ वर्षा सुभाष कमल और श्री सुभाष रामावतार कमल कंपनी के प्रमोटर है।
Effwa Infra And Research IPO GMP
इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Effwa Infra And Research IPO GMP आज 115 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 140% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 197 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी कंपनी की जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकती है.
Ambey Laboratories IPO: केमिकल्स बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!
Effwa Infra And Research Ltd के बारे में
एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड की शुरुआत 2014 में हुई थी। यह कंपनी जल प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में इंजीनियरिंग, परामर्श, खरीद, निर्माण और एकीकृत परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है। जिसमें अपशिष्ट जल और अपशिष्ट उपचार निपटान, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन और जल उपचार संयंत्र शामिल है।
वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रोजेक्ट का डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, कच्चे माल के खरीद, जिसमें पंप हाउस सहित कुओं की स्थापना, पाइपलाइनो का बिछाना, इलेक्ट्रो मैकेनिकल कार्य, परियोजनाओं के चालू होने तक समग्र परियोजना प्रबंधन शामिल है।
एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ का उद्देश्य
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए,ऑफिस के उपकरण खरीद के लिए, कंपनी के पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।
कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Leave a Reply