RVNL Share Price Target: RVNL ने दिल्ली मेट्रो के साथ किया समझौता, शुक्रवार को रखे नजर, मिल सकता है जबरदस्त रिटर्न

RVNL Share Price Target

RVNL Share Price Target: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया है.

RVNL Share Price Target

RVNL sing MoU with DMRC: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) ने आज गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किया है. इस समझौते के तहत RVNL और DMRC भारत और विदेशों में साथ मिलकर डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और कंस्लटेंसी प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे.

DMRC के डायरेक्टर (बिजनेस डेवलपमेंट) डॉ. पी के गर्ग और RVNL के डायरेक्टर (ऑपरेशन) राजेश प्रसाद ने कंपनी के अन्य सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए है.

Effwa Infra And Research IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, जाने क्या है GMP?

इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य भारत और विदेशों में मेट्रो, रेलवे, हाई स्पीड रेल, राजमार्ग, मेगा-ब्रिज, सुरंगों, संस्थागत भवनों, कार्यशालाओं या डिपोर्ट्स, एस एंड टी वर्क , रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए प्रोजेक्ट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में DMRC और RVNL के संयुक्त प्रयासों को समन्वित करना है.

RVNL Share Price

रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर गुरुवार 4 जुलाई को 418.75 रुपए पर बंद हुआ है. मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू के स्टॉक के परफॉर्मेंस देखि जाये तो पिछले 6 महीनो में 126% का दमदार रिटर्न दिया है. साल 2024 में स्टॉक ने 130% का रिटर्न दिया है और बीते 1 साल में 243% का रिटर्न दिया है. रेल विकास निगम लिमिटेड का 52 वीक हाई 432 रुपए रहा है और 52 देख लो 117.35 है.

RVNL Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा.

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Stock Market: 5 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (5 July ko Market kaisa rahega)

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *