Deepak Fertilisers Share Price Target: दीपक फर्टिलाइजर्स का स्टॉक आज 7% के बढ़त के साथ 842 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले हफ्ते स्टॉक में 9% की तेजी देखने को मिली है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह फर्टिलाइजर स्टॉक अगले दो से तीन महीनों में शानदार रिटर्न दे सकता है। बजट के बाद स्टॉक में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है।
Deepak Fertilisers News In Hindi
कल देश का आम बजट पेश किया गया है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की है। उन्होंने कहा है कि सरकार का फोकस एग्रीकल्चर रिसर्च पर रहेगा। आने वाले समय में 109 हाई यील्ड सीड्स की वैरायटी डेवलप की जाएगी। बजट का ऐलान करने के बाद फर्टिलाइजर स्टॉक में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म में निवेशकों के लिए दीपक फर्टिलाइजर के स्टॉक को चुना है और कहां है कि यह अगले दो से तीन महीनों में शानदार रिटर्न दे सकता है।
दीपक फर्टिलाइजर स्टॉक का मार्केट कैप 9,794 करोड़ रुपए हैं। दीपक फर्टिलाइजर के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और इसकी डिविडेंड 1.10% है। स्टॉक में 45.63% प्रमोटर की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 38.23% रिटेल इन्वेस्टर्स की और 9.50% फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की हिस्सेदारी है.
Deepak Fertilisers Share Price Target
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दीपक फर्टिलाइजर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले 3 महीने में यह स्टॉक शानदार रिटर्न दे सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दीपक फर्टिलाइजर्स के स्टॉक के लिए पहला 880 रुपए का और दूसरा 920 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। 695 का स्टॉपलॉस रखना है।
Deepak Fertilisers Share Price
दीपक फर्टिलाइजर्स का स्टॉक आज 58.70 अंक या 7.50% की बढ़त के साथ 842.40 रुपए पर बंद हुआ है। दीपक फर्टिलाइजर्स का 52 वीक हाई 847 रुपए है जो कि इसने आज 24 जुलाई को बनाया है। 52 वीक लो 450 रुपए हैं।
Deepak Fertilisers Share Price History
दीपक फर्टिलाइजर्स ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 9% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 27%, 1 साल में 40%, और 3 साल में 103% का रिटर्न दिया है। वहीं दीपक फर्टिलाइजर के स्टॉक के 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने निवेशकों को 873% का शानदार रिटर्न दिया है।
Deepak Fertilisers Ltd के बारे में
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत के प्रमुख रसायन बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह दुनिया की प्रमुख तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट निर्माताओं में से एक है, जिसका इस्तेमाल कृषि में उर्वरक के रूप में किया जाता है।
NHPC Share Price Target: देखें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।