IPhone Ban News: आईफोन होने वाला है बैन, एलन मस्क ने किया ऐलान -

IPhone Ban News: आईफोन होने वाला है बैन, एलन मस्क ने किया ऐलान

IPhone Ban News: एलन मस्क ने APPLE को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और उन्होंने कहा है कि अगर एप्पल OpenAI के साथ पार्टनरशिप करता है तो वह अपनी कंपनी से सभी Apple डिवाइस को बैन कर देंगे।

IPhone Ban News

Apple ने सोमवार को वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 (WWDC 2024 ) की शुरुआत की. इस इवेंट में कंपनी ने IOS 18 समेत कई ऑपरेटिंग सिस्टम से पर्दा उठाया और कंपनी ने Apple Intelligence को भी पेश किया है.

इसके लिए कंपनी ने ChatGPT मेकर OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. OpenAI के साथ पार्टनरशिप करने पर एलन मस्क को लगता है कि OpenAI अगर एप्पल की सभी डिवाइस इसमें इंटीग्रेटेड किया जाएगा तो डाटा प्राइवेसी को लेकर खतरा हो सकता है.

इसी कारण Elon Musk ने आज एक X पोस्ट कर कहां है कि अगर एप्पल OpenAI को ios लेवल तक इंटीग्रेटेड करता है तो हम अपनी कंपनी के सभी Apple डिवाइस को Ban कर देंगे. इसमें प्राइवेसी का खतरा बढ़ सकता है.

विजिटर्स की भी होगी चेकिंग

Elon Musk ने X पर ट्वीट कर कहां है कि विजिटर्स को ऑफिस में जाने से पहले चेकिंग करनी होगी, यह कंफर्म किया जाएगा कि उनके पास Apple Iphone और Macbook ना हो, इसके अलावा एलन मस्क ने कहा है कि कंपनी (Apple) अभी तक इतनी काबिल नहीं हुई है कि वह अपना AI निकाल सके.

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी, यहां देखें अपना नाम

एलोन मस्क ने कहा है कि एप्पल को इसका कोई अंदाजा नहीं है कि जब आपका डाटा OpenAI के पास जाएगा तो क्या होगा। वह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरनाक है.

Elon Musk ने शेयर की Meme

क्या है Apple Intelligence

Apple Intelligence AI फीचर्स से लेस है, इसका उपयोग बैकग्राउंड में बड़ी लैंग्वेज मॉडल के तौर पर किया जाएगा। जिस प्रकार apple vision pro का किया जाता है. इसकी सर्विस कंपनी ने एप्पल के iphone, ipad, Mac डिवाइस में दी है. इस सिस्टम के साथ जेनरेटिव AI को पर्सनल टैक्स के साथ कंबाइन करने की कोशिश की गई है. Apple Intelligence को ios18, ipados18 और macOS Sequoia में इंटीग्रेटेड किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top