KPIT Technologies Share Price Target : KPIT का शेयर आज 4% की गिरावट के साथ 1776 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 50% बाय रेटिंग दी गई है। KPIT स्टॉक ने पिछले 3 सालों में 516% का शानदार रिटर्न दिया है।
KPIT Technologies News In Hindi
KPIT टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 49,229 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। डिविडेंड यील्ड 0.37% है। मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT टेक्नोलॉजी के शेयर के लिए 50% बाय रेटिंग दी है। KPIT टेक्नोलॉजी ने कल क्वार्टरली रिजल्ट जारी किया गया है। जिसके बाद स्टॉक में लगभग 4% की गिरावट देखने को मिली है।
KPIT टेक्नोलॉजी के स्टॉक में 39.47% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 22.23 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 21.65% रिटेल निवेशकों की और 9.94% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।
IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक
KPIT Technologies Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT Technologies के स्टॉक के लिए 1870 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेर शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है और इसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
KPIT Technologies Share Price
KPIT Technologies का शेयर आज 70.65 अंक या 4.19% की गिरावट के साथ 1776 रुपए पर कारोबार कर रहा है। KPIT Technologies का 52 वीक हाई 1928 और 52 वीक लो 1038 रहा है।
KPIT Technologies Ltd के बारे में
KPIT Technologies लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो आटोमोटिव कंपनियों को इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास सेवाएं प्रदान करती है। KPIT टेक्नोलॉजी कंपनी एंबेडेड सॉफ्टवेयर, AI और डिजिटल समाधानों में माहिर है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।