विधानसभा चुनाव के इस दौर में नरेंद्र मोदीजी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो कि सोमवार, 20 नवंबर को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा मंडी में दूसरी बार आ रहे हैं।
राजस्थान चुनाव
राजस्थान में चुनाव का प्रचार-प्रसार खूब जोरों पर चल रहा है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राजस्थान में धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। राजस्थान में जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण के प्रोग्राम है। बड़े-बड़े शहरों के साथ ही एक हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा मंडी को चुना गया है। यहां पर मोदी जी का आने का प्रोग्राम 21 नवंबर को तय किया गया था। लेकिन ऐन मौके पर यह प्रोग्राम अब 20 तारीख को तय किया गया है। यानी 20 नवंबर, सोमवार को शाम 3:00 बजे मोदी जी का भाषण शुरू होना है।
पीलीबंगा में जबरदस्त सिक्योरिटी
देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी के आने के तहत पीलीबंगा में जबरदस्त सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। उनकी सिक्योरिटी में लगभग 1500 पुलिसकर्मी, तीन आईपीएस और 25 आरपीएस नियुक्त किए गए हैं। यह सिक्योरिटी सभा स्थल पर मौजूद रहेगी। जगह-जगह सड़कों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं और दो दिन पहले से ही हेलीकॉप्टर से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है और साथ में ही सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली जा रही है।
PM Modi : भाषण का स्थान
प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण के लिए पीलीबंगा के सबसे बड़े गांधी स्टेडियम में तय किया गया है वहां पर भी सिक्योरिटी के जबरदस्त इंतजाम है। 24×56 फुट का स्टेज लगाया जा रहा है। इसमें 20 व्यक्तियों के बैठने की विशेष अनुमति दी गई है। इसी के ठीक पीछे 48×100 फीट के डोम में अस्थाई पीएमओ ऑफिस बनाया जाएगा। इसमें होटलाइन, इंटरनेट, अधिकारी, मीडिया सेल, इंटेलिजेंस की टीम तैनात रहेगी।
प्रधानमंत्री जी के हेलीकॉप्टर के उतरने का स्थान बॉयज स्कूल के पीछे पंचायत समिति में खाली ग्राउंड पर किया गया है। वहां से दीवार को तोड़कर रास्ता बना दिया गया है। वहां से वह वाल्मीकि चौक रोड पर होते हुए गांधी स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
यह भी पढ़े
Sam Altman : openai की कंपनी ने क्यों किया ceo को बाहर?
पीलीबंगा में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
जब से हमारा देश आजाद हुआ है प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए सिर्फ नरेंद्र मोदी जी ही हैं जो दूसरी बार पीलीबंगा में आ रहे हैं। इससे पहले वे जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और BJP पार्टी के प्रधानमंत्री पद के सबसे योग्य उम्मीदवार थे 2013 में। आज से लगभग 10 साल पहले यहां पर आए थे। उस समय बहुत जबरदस्त जनसमूह उनका भाषण सुनने के लिए एकत्रित हुआ था। शायद इसीलिए हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले में सिर्फ पीलीबंगा मंडी को ही उन्होंने अपनी रैली के लिए चुना है।
पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से विनोद गोठवाल जी और बीजेपी की तरफ से धर्मेंद्र मोची जी उम्मीदवार हैं। और बताया जा रहा है इन्हीं दो पार्टियों में कांटे की टक्कर है। फिलहाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। और पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में BJP के धर्मेंद्र मोची जी विधायक हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि देश के PM Modi Ji 20 नवंबर, सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा मंडी में आ रहे हैं। पहले पीएम नरेंद्र मोदी जी को 21 नवंबर दिन मंगलवार को आना था परंतु ऐन मौके पर यह निर्णय लिया गया है।
FAQ
पीलीबंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कब आ रहे हैं?
20 नवंबर, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा मंडी में आ रहे हैं।