Presstonic Engineering IPO: यह आईपीओ आज यानी कि सोमवार, 11 दिसंबर, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशकों के पास प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग आईपीओ में 13 दिसंबर, 2023 तक निवेश करने का मौका होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 23.30 करोड़ रुपए का है। प्रेसटाॅनिक इंजीनियरिंग कंपनी ने आईपीओ के लिए 72 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। प्रेसटाॅनिक आईपीओ के लिए 1600 शेयरों का लोट साइज तय किया गया है।
Presstonic Engineering IPO Details:
प्रेसटाॅनिक इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी की 11 दिसंबर को खुलेगा और निवेशकों के पास इस आईपीओ में 13 दिसंबर तक निवेश करने का मौका होगा। प्रेसटाॅनिक इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 72 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड क्या किया है।
IPO Open date | सोमवार, 11 दिसंबर, 2023 |
IPO Close Date | बुधवार, 13 दिसंबर, 2023 |
Face Value | 10 रुपए प्रति शेयर |
Price Band | 27 रुपए प्रति शेय |
Lot Size | 1600 शेयर |
Listing Date | सोमवार, 18 दिसंबर, 2023 |
Basis Of Allotment | वीरवार, 14 दिसंबर, 2023 |
Issue type | Fixed Price Issue IPO |
Listing At | NSE SME |
Fresh issue | 3,236,800 shares |
Presstonic Engineering IPO Lot Size
प्रेसटाॅनिक आईपीओ के लिए 1600 शेयरों का लोट साइज फिक्स किया गया है। इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 1600 शेयरों के और इसके मल्टीप्ल में बोली लगा सकते हैं। अगर प्राइस बैंड के हिसाब से बात कर तो रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,15,200 का निवेश करना होगा। यरमल गिरधर राव और हर्गा पूर्णचंद केदयाल कंपनी के प्रमोटर है।
Presstonic Engineering IPO Allotment
कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 14 दिसंबर, 2023 को किया जाएगा। वहीं असफल निवेशकों को 15 दिसंबर से रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा। आईपीओ का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। वहीं, बाकी का 50% हिस्सा अन्य केटेगरी के लिए आरक्षित किया गया है। आपको बता दे की कंपनी के प्रमोटर्स के पास मौजूदा समय में 99.97% हिस्सा है। जो कि आईपीओ के बाद घटकर 57.99% हो जाएगा।
और पढ़े
SJ Logistics IPO: इस IPO ने खुलने से पहले ही 40 % का दिया मुनाफा, जानिए पूरी डिटेल्स
DOMS IPO: खुलने से पहले ही धूम मचा दी इस IPO ने, जानिए पूरी डिटेल्स
Accent Microcell IPO: यह IPO आपको करेगा मालामाल, हर शेयर पर होगा 110 रुपए का मुनाफा
Presstonic Engineering IPO Listing
टॉप शेयर ब्रोकरे की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग कंपनी का आईपीओ 23 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं इस हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग 31% के प्रीमियर पर हो सकती है। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग से NSE SME में होगी। वहीं अगर प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख की बात की जाए तो इसकी लिस्टिंग 18 दिसंबर को हो सकती है।
प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग के बारे में
यह कंपनी मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक ,मेट्रो रेल सिगनलिंग सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स को रेल और मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक के साथ-साथ सिग्नल इक्विपमेंट्स के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज में शामिल ग्लोबल और घरेलू ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को प्रोवाइड करती है मार्च 2023 तक कंपनी के पास 63. 90 करोड रुपए की अन एग्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक है इसके बाद 1 अप्रैल 2023 में कंपनी को 4. 57 करोड रुपए का एक्स्ट्रा आर्डर मिल गया है। कंपनी इस आईपीओ से आने वाले फंड से मशीनरी और इक्विपमेंट खरीद के लिए करेगी कर्ज भुगतान और वर्किंग कैपिटल जरूरत के लिए भी इन रूपयो का इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रेस टॉनिक इंजीनियरिंग का इरादा 2030 तक मेट्रो और रेल सब -असेंबली के निर्माण में भारत को अग्रणी बनाना है इसके साथ ही नए कॉम्पोनेंट्स को डेवलप करने के लिए कई क्षेत्रों मे ORM के लिए पहली पसंद बनना चाहती है।
Disclaimer
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमें यह जान लेना भी जरूरी है कि शेयर मार्केट में अगर प्रॉफिट होता है तो वहां पर नुकसान होने के चांस भी बने रहते हैं।यह आमतौर पर एक चक्रीय व्यवसाय है इसलिए निवेशकों को निवेश करते समय उनके जोखिमों को भी ध्यान में रखना चाहिए आईपीओ उन निवेशकों के लिए होता है जो अधिक जोखिम ले सकते हैं और लंबी निवेश अवधि के लिए इंतजार कर सकते हैं।
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें । भारत टाइम्स पर आपको Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।
Read More
TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें
बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद
IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत