Siyaram Recycling IPO: सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर, 2023 को खुला था और 18 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। इस SME IPO को पहले ही दिन निवेशकों के द्वारा गजब का रिस्पाॅन्स मिला है। निवेशकों ने इसे पहले ही दिन 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया। रिटेल इन्वेस्टर्स ने तो 36 गुना से ज्यादा की बुकिंग कर डाली है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 18 दिसंबर तक मौका है। तो आइए हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Siyaram Recycling IPO Details
रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज की अग्रणी कंपनी सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का SME IPO 14 दिसंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 18 दिसंबर तक मौका है, क्योंकि 18 दिसंबर को यह आईपीओ बंद हो जाएगा। सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ एक SME IPO और एक बुक बट इशू है।
शेयर बाजार में एक और आईपीओ ने कमाल कर दिया है। पहले ही दिन सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ में पैसे लगाने के लिए निवेशक टूट पड़े। आलम यह रहा कि शाम होते-होते यह आईपीओ 20.07 गुणा भर चुका था। रिटेल निवेशकों ने इसे 36.64 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल ने 0.05 गुण और नॉन इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स ने 8.12 गुना सब्सक्राइब किया था।
IPO Open date | वीरवार, 14 दिसंबर, 2023 |
IPO Close Date | सोमवार, 18 दिसंबर, 2023 |
Face Value | 10 रुपए प्रति शेयर |
Price Band | ₹43से ₹46 प्रति शेयर |
Lot Size | 3000 शेयर |
Listing Date | वीरवार, 21 दिसंबर, 2023 |
Basis Of Allotment | मंगलवार, 19 दिसंबर, 2023 |
Issue type | Book Built Issue IPO |
Listing At | BSE SME |
Fresh issue | 4,992,000 shares |
प्राइस बैंड और लोट साइज
सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 43 रुपए से 46 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 3000 शेयरों का है, जिस कारण रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 138,000 का निवेश करना होगा।
यह भी जाने
India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ
Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर
Siyaram Recycling IPO Listing Date
Siyaram recycling ipo वीरवार, 14 दिसंबर को खुला था। बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। इसके शेरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर मंगलवार को हो सकता है जबकि 21 दिसंबर 2023 को BSE SME पर इसकी लिस्टिंग की जाएगी। जिन्हें शेयर आवंटित नहीं होंगे, उन्हें 20 दिसंबर को दिया जाएगा और शेयरों का डिमैट अकाउंट में क्रेडिट भी उसी दिन किया जाएगा।
Siyaram Recycling IPO GMP
आईपीओ के लांच होने की तारीख तय होने के बाद से ही ग्रे मार्केट में कंपनी प्रीमियम तेजी से दौड़ रही है। 8 दिसंबर के बाद से प्रीमियम में 14 अंकों का उछाल आ चुका है। 8 दिसंबर को प्रीमियम + 14 के लेवल पर था। कल प्रीमियम ने +28 के लेवल को टच कर लिया। कंपनी की ओर से तय प्राइस और लेटेस्ट जीएमपी के जोड़ के मुताबिक शयरों की लिस्टिंग 74 रुपए हो सकती है, यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 60% से अधिक मुनाफा हो सकता है।
Siyaram Recycling limited के बारे में
सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्री लिमिटेड रीसायकल इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी है। कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें कई हरित परियोजनाएं शुरू की गई है। कम्युनिटी रीसाइकलिंग सेंटर की स्थापना और अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता शिक्षा कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है।
सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्री लिमिटेड ब्रास और कॉपर कंपोनेंट के निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कंपनी कॉपर मिश्रित साल्लियों, ब्रास एक्सट्रूजन रोड्स, ब्रास फिटिंग्स और बाथ फिटिंग्स का निर्माण करती है।
31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजस्व में 16.75% की वृद्धि हुई थी और कर पश्चात लाभ में 137.36% की वृद्धि हुई थी।
Disclaimer
अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें । भारत टाइम्स पर आपको केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है। शेयर मार्केट में कोई भी नुकसान होने पर भारत टाइम्स इसकी जिम्मेदारी नहीं देगा।
Read More
SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश
Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी
NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा