Stock Market: शेयर बाजार में आज मार्च सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हुई। प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को इंट्राडे में नए ओल टाइम हाई पर पहुंचे। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आईए जानते हैं कि 2 March ko Market kaisa rahega.
Stock Market
शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिली और इसी के साथ मार्च सीरीज की शानदार शुरुआत हुई। तो ऐसे में kl share Market kaisa rahega. सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुआ। तो वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप में तेजी देखने को मिली। आज फार्मा और आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल, ऑटो और PSE शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, इंफ्रा और रियलिटी शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1245.05 अंक या 1.72% की बढ़त के साथ 73,745.35 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 355.95 अंक या 1.62% की बढ़त के साथ 22,338.75 पर बंद हुआ है। बैंक निफ़्टी 1166.00 अंक या 2.3% की बढ़त के साथ 47,286.90 पर बंद हुआ है। वही मिड कैप 455 अंक या बढ़त के साथ 48,791 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 37 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। उधर डॉलर के मुकाबले रुपए एक पैसे मजबूत होकर 82.90 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज टाटा स्टील, एलएंडटी जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहे हैं। जबकि डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रहे हैं।
2 मार्च को मार्केट कैसी रहेगी (2 March ko Market kaisa rahega)
शेयरखान के जतिन गाड़ियां ने कहा है कि आज निफ्टी में बढ़त के साथ शुरुआत हुई और पूरे दिन बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में यह 356 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी रनिंग ट्रायंगल पेटर्न से बाहर निकल गया है। यह तेजी एक नई चरण की ओर शुरूआत का संकेत देता है। डेली बलिगंर बैंड का विस्तार होना शुरू हो गया है और ऊपरी बैंक के साथ कीमतों के कारोबार से संकेत मिलता है की तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। नीचे की तरफ इसके लिए 21,900 से 21,860 के जोन में सपोर्ट है यह स्पॉट टूटने पर कमजोरी बढ़ सकती है।
बैंक निफ्टी ने 45,800 से 45,600 के सपोर्ट को बरकरार रखा और इसमें तेजी का अगला लेवल शुरू कर दिया है। यह तेजी अब बैंक निफ्टी को 48,630 से 48,660 के जोन की ओर ले जा सकती है। बैंक निफ्टी को बढ़त मिलने और इसकी तरफ से तेजी के अगले चरण को सपोर्ट मिलने की संभावना है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली और इसके रिकॉर्ड ऊंचाई फिर से हासिल कर ली। शुरुआती बढ़त के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया निफ्टी मजबूती की ओर बढ़ता गया और अंत में निफ्टी उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में 21,900 के सपोर्ट के टूटने तक गिरावट पर खरीदारी का रुख जारी रखना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि बैंकिंग पाक की भागीदारी मौजूदा तेजी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। जबकि दूसरे सेक्टर में रोटेशनल बैंक देखने को मिलेगी। ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए और लॉन्ग ट्रेड के लिए प्रमुख इंडेक्स और बड़े मिडकैप काउंटरों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।