Tag: सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

  • शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट क्या है हिंदी में, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट क्या है हिंदी में, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    Share Market Se Paise Kaise Kamaye, शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई है.

    शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?

    शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर घर बैठे अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल से जो कंपनी में लिस्टेड है उन कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करके व्यापार किया जा सकता है और यहां पर अपनी सूझबूझ और शेयर मार्केट के बारे में अच्छी तरह जानकारी लेकर अगर हम इन्वेस्ट करते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं,

    शेयर मार्केट कैसे काम करता है?

    जब कोई कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहती है तो उसे पैसों की जरूरत होती है तो वह बैंक से लोन लेती है या किसी और से कर्जा लेती है, अगर कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो वह ब्याज भी भर देती है और अपना लोन भी चुका देती है, लेकिन अगर कंपनी घाटे में चली जाए उसका बिज़नेस बढ़िया ना चले तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है.

    कर्ज चुकाना और उसका ब्याज चुकाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन शेयर मार्केट ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वो खुद को रजिस्टर करके बिना ब्याज के पैसों का इंतजाम कर सकती है, कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देती है तो वह अपना एक आईपीओ जारी करती है. मतलब अपने शेयर जारी करती है जिसमें लोग पैसा इन्वेस्ट करते हैं  तो उसके बाद कंपनी उन पैसों को अपने बिजनेस में लगाती है.

    इसके बाद अगर कंपनी बढ़िया बिजनेस करती है बढ़िया प्रॉफिट कमाती है तो शेयर के प्राइस भी बढ़ते जाते हैं और जिन लोगों ने पैसा लगाया है वह अपने शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. कंपनी के शेयर की प्राइस हमेशा घटती बढ़ती रहती है. लेकिन जो कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाती जाती है उन कंपनी के शेयर लगातार धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं. अगर कोई कंपनी का बिजनेस घाटे में चला जाए या उसका प्रॉफिट कम हो जाए तो उनके शेयर की कीमत कम हो जाती है और जिनका पैसा लगा होता है उनके पैसों की वैल्यू भी कम हो जाती है.

    share market se roj paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का मतलब किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी करना होता है. कंपनी अगर बैंक से लोन लेकर या कहीं और से कर्जा लेकर बिजनेस करती है और घाटे में चली जाती है तो वह पूरा घाटा कंपनी को उठाना पड़ता है लेकिन अगर वह share market से पैसे लेकर बिजनेस करती है तो अपने घाटे और मुनाफे की हिस्सेदारी बराबर निवेशकों को देती है।

    इसलिए निवेशकों चाहिए कि किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसके बारे में पुखता जानकारी लेनी जरूरी होती है. अगर वह कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो निवेशक को भी प्रॉफिट होगा, शेयर की कीमत बढ़ेगी. अगर कंपनी घाटे में चली जाए या उसका बिजनेस प्रॉफिट कम हो जाए तो उसके शेयर की कीमत भी गिर जाती है और निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ता है.

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Book in Hindi

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Book का नाम है शुन्य से सीखें शेयर बाजार, यह बुक आपको अमाजॉन पर ऑनलाइन मिल जाएगी जिसकी कीमत 179 रुपए है, यह पुस्तक बहुत ही ज्ञानवर्धक है और इसमें शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है,

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Pdf in Hindi

    शेयर मार्केट Book Pdf इन हिंदी और इंग्लिश में बहुत सारी किताबें हैं जिनमें से कुछ ज्यादा मशहूर है उनके नाम, शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र , इंटेलिजेंस इन्वेस्टर, शेयर बाजार में सफल कैसे बने, रिच डैड गाइड टु इन्वेस्टर, इन किताबों की पीडीएफ फाइल आप ऑनलाइन सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं

    शेयर मार्केट कैसे सीखे?

    Share Market Se Paise Kaise Kamaye: हम आज यहां आपको इस लेख में शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो भी किसी भी नये इन्वेस्टर के लिए बहुत जरूरी है, शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड करनी होगी इस समय भारत में कई बहुत सारी ट्रेडिंग ऐप चल रही है लेकिन जो बहुत अच्छी प्रोग्रेस पर है। GROWW , UP STOCK, ANGEL ONE,ZARODHA,और भी कई ट्रेडिंग ऐप है जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, लेकिन आज के टाइम सबसे ज्यादा लोग ग्रो ऐप पर विश्वास करते हैं। यह ऐप चलाने में नए कस्टमर के लिए बहुत ही आसान है.

    Groww एप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड करके इस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

    https://app.groww.in/v3cO/x2ov03kc

    ऐप डाउनलोड करने के बाद यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ,फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक अकाउंट और भी कई सारी डिटेल्स लगाकर अपना अकाउंट बनाना है, ध्यान रहे जो भी डिटेल्स आप इस अकाउंट में लगा रहे हैं वह आपकी अपनी खुद की होनी चाहिए एक भी आईडी अगर किसी दूसरे व्यक्ति की लगाते हैं तो आपका अकाउंट एक्टिवेट नहीं होगा, यह अकाउंट वेरीफाई होने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं. जब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाए उसके बाद आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।

    शेयर मार्केट कैसे सीखे course

    शेयर मार्केट में अकाउंट बनाने के बाद अब हमें पता होना चाहिए की पहली बार शेयर कैसे खरीदें, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ,शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए,(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं? (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    stock market में पैसे लगाने के कई ऑप्शन होते हैं. जिनमें हम अच्छी तरह जानकारी लेकर सोच समझकर सही तरीके से इन्वेस्ट करें तो मुनाफा कमा सकते हैं. जैसे डिलीवरी में शेयर खरीदना , इंट्रा-डे ट्रेडिंग, F&O ऑप्शन ट्रेडिंग ,म्युचुअल फंड, आईपीओ.

    डिलीवरी शेयर

    डिलीवरी के शेयर वो होते हैं जिन्हें हम अपनी मर्जी के अनुसार लंबे समय तक होल्ड करके रख सकते हैं और जब भी मुनाफा हो या जब भी हम बेचना चाहें उन्हें बेच सकते हैं. डिलीवरी के शेयर बेचने के लिए होल्डिंग वेरीफाई करनी पड़ती है. जब हम वेरीफाई होल्डिंग करते हैं तो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक T पिन आता है T पिन लगाने के बाद एक ओटीपी हमारे ईमेल और मोबाइल नंबर पर आता है ओटीपी लगाने के बाद होल्डिंग वेरीफाई हो जाती है. उसके बाद हम होल्डिंग में रखे शेयर को सैल कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट का गणित: Share market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम

    इंट्राडे शेयर

    इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    म्युचुअल फंड

    share market में इन्वेस्ट करने वाले म्युचुअल फंड में सबसे सुरक्षित निवेश मानते हैं क्योंकि म्युचुअल फंड एक्सपर्ट की ऐक टीम होती है जो आम लोगों से पैसा इकट्ठा करके वह खुद शेयर मार्केट में शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं. बहुत सोच समझकर अच्छी तरह जानकारी लेकर शेयर बाय सैल करते हैं और उससे मुनाफा कमाते हैं.

    जब हम म्युचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो उस मुनाफे का कुछ परसेंट रखकर बाकी मुनाफा कस्टमर को देते हैं. इसमें कस्टमर एक मुश्त में पैसा लगा सकते हैं और इसकी महीने पर किस्त भी होती है, अगर किसी वजह से शेयर की कीमत घट जाती है तो हमारा म्युचुअल फंड में लगाया गया पैसा भी कम हो जाता है,

    F&O ऑप्शन ट्रेडिंग

    कॉल और पुट यानी ऑप्शन ट्रेडिंग की संपूर्ण जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    पहली बार शेयर कैसे खरीदें ,

    अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद जब ऐप को ओपन करते हैं तो वहां पर हमें सबसे ऊपर निफ्टी 50 , बैंक निफ़्टी या कुछ इंडेक्स होते हैं. जिनके बारे में जानकारी हमारी साइट पर कुछ पोस्टों में दी गई है. वहां से आप ले सकते हैं. उनके नीचे कुछ शेयर की लिस्ट आती है जो कि उसे ऐप पर सबसे ज्यादा खरीदे या बेचे जा रहे हो, वह सबसे टॉप पर दिखाए जाते हैं.

    ऊपर एक सर्च बार होता है, जहां पर आप अपनी मर्जी से जिस भी कंपनी का नाम लिखेंगे उस कंपनी से रिलेटेड शेयर्स की लिस्ट आ जाती है, जब हम उन पर क्लिक करते हैं तो उस शेयर का चार्ट सामने आ जाता है जहां पर एक तरफ बाय और एक तरफ सेल लिखा होता है. जब हमें कोई शेयर खरीदना है तो पहले बाय पर क्लिक करते हैं वहां पर दो ऑप्शन होते हैं इंट्राडे और डिलीवरी।  

    share market

    डिलीवरी के शेयर वह होते हैं जिन्हें हम अपनी मर्जी के अनुसार जब तक चाहे होल्ड पर अपने पास रख सकते हैं और जब चाहे बेच सकते हैं,  नीचे बाय और सेल के ऑप्शन होते हैं अगर हमें शेयर खरीदना है तो बाय पर क्लिक करें उसके ऊपर ऑप्शन आता है जितने शेयर हमने खरीदने हैं उतनी क्वांटिटी लगायें।

    उसके बाद नीचे फिर दो ऑप्शन होते हैं , मार्केट रेट ओर प्राइस लिमिट, मार्केट रेट का मतलब होता है जिस कीमत पर वह शेयर चल रहा है उसी कीमत पर हमारे अकाउंट में आ जाएगा , और अगर प्राइस लिमिट लगा देते हैं तो जब शेयर का प्राइस हमारे लगाए हुए प्राइस लिमिट पर आएगा तो वह हमारे अकाउंट में अपने आप ऐड हो जाएगा। इस तरह हम शेयर को बाय यानी खरीद सकते हैं। बाद में हम उन शेयर्स की डिटेल होल्डिंग्स ऑप्शन में देख सकते हैं।

    शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है

    stock market सीखने के लिए हमारी साइट पर कई लेख दिए गए हैं मौजूदा पोस्ट के साथ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके समझ सकते हैं कि सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है?

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    शेयर बाजार में कितने पैसों से शुरुआत करनी चाहिए

    अगर आप stock market में पहली बार निवेश करने जा रहे हैं तो शेयर मार्केट के बारे में आपको अच्छी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए। इसके बाद आप ₹100 से लेकर रू 1000 की इन्वेस्ट करें, जब आप सीख जाएं तो अपनी मर्जी के अनुसार कितना भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन शुरुआत कम पैसों से करें, कुछ सीखें उसके बाद इन्वेस्टमेंट बढ़ाएं।

    शेयर मार्केट का फायदा और नुकसान

    share market में इन्वेस्ट करने से पैसे कमाने के चांस बनते हैं तो यहां पर पैसे गंवाने के चांस भी बहुत ज्यादा बनते हैं, शेयर मार्केट के जानकारों के अनुसार शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान नहीं है.

    शेयर मार्केट में जो लोग समझदारी से सभी तरह की जानकारी लेकर सब्र और धैर्य के साथ इन्वेस्ट करते हैं, जो धीरे-धीरे प्रॉफिट कमाना चाहते हैं वही शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं. जल्दबाजी और ना समझी में किया हुआ इन्वेस्ट नुकसान का कारण बन जाता है और बहुत से लोग अपने पैसे गंवा बैठते हैं.

    कौन से शेयर खरीदे?

    share market में इन्वेस्ट करने के लिए हमें हमेशा न्यूज़ पर फोकस रहना होगा. कब. कौन सी कंपनी को क्या आर्डर मिला है, वह कितना प्रॉफिट कमा रही है, उस पर कितना कर्ज है, सरकार के किसी का नियम का उल्लंघन तो नहीं कर रही है ऐसी जानकारी हमें रखनी होगी.

    कौन से शेयर देंगे बढ़िया रिटर्न

    किसी भी शेयर खरीदने से पहले उसका चार्ट देखें, डीटेल्स देखें वहां पर चेक करें कि उसका P/E ratio, Industry P/E से कम होना चाहिए और ROE 15% से ऊपर होना चाहिए share holding pettern चेक करें प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 50% से ऊपर होनी चाहिए विदेशी इन्वेस्टमेंट(foreign institutional) और म्युचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट भी होनी चाहिए ऐसे शेयर प्रॉफिट देने के ज्यादा चांस रखते हैं,

    शेयर खरीदते वक्त शेयर की कीमत मत देखे कि वह कम है या ज्यादा बल्कि उस कंपनी के जानकारी अच्छी तरह से लें,

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?

    जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या उस पर किसी नियम का उल्लंघन करने पर सरकार कोई पाबंदी लगा दे तो उस कंपनी का शेयर बहुत नीचे आ जाते हैं और निवेश करने वालों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ता है.

    PAYTM के शेयर में हुआ जबरदस्त नुकसान

    पेटीएम कंपनी का एक ताजा उदाहरण अभी कुछ ही महीनों पहले का है, जिसमें सरकार ने पेटीएम को कई गाइडलाइंस जारी की थी, लेकिन साल भर तक पेटीएम ने उसे पर कोई गौर नहीं किया तो आखिरकार सरकार ने पेटीएम बैंक पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी और पेटीएम कंपनी को एक ही दिन में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया,

    पेटिएम के शेयर कुछ ही दिनों में ₹1100 से ₹400 तक आ गए जिन इन्वेस्टर मेका इसमें पैसा लगा  था उनके पैसे आधे से भी रह गए इस तरह निवेशकों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा।

    सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

    stock market में एक पैसे से लेकर भी शेयर शुरू होते हैं जिन्हें पेनि स्टॉक बोलते हैं, बहुत से नए लोग इन सस्ते शेयर में पैसा लगा देते हैं जब वह शेयर बढते हैं तो बहुत प्रॉफिट देते हैं लेकिन जब गिरने लग जाए तो पूरा पैसा खत्म हो जाता है. पेनि स्टॉक बहुत रिस्की होते हैं इसलिए शेयर की कीमत मत देखें कंपनी की डिटेल्स देख कर ही शेयर खरीदे।

    सबसे सुरक्षित शेयर कौन से हैं?

    सबसे सुरक्षित शेयर उन्हें माना जाता है जिनका मार्केट कैप यानी उन कंपनी की कुल वैल्यू कई लाख करोड़ में हो और वह साल दर साल प्रॉफिट कमा रही हो , म्युचुअल फंड और विदेशी इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ सरकार की हिस्सेदारी और खुद कंपनी की मतलब प्रमोटर्स की हिस्सेदारी उसमें हो तो वह शेयर सबसे सुरक्षित माने जाते हैं, बाजार के उतार चढ़ाव में इन शेयर्स में भी गिरावट आ जाती है लेकिन लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो ऐसी कंपनियों के शेयर्स में नुकसान होने के चांस बहुत कम होते हैं.

    टॉप 10 शेयर्स

    1. इंफोसिस
    2. टीसीएस
    3. एचडीएफसी बैंक
    4. आईसीआईसीआई बैंक
    5. एक्सिस बैंक
    6. HAL 
    7. आईटीसी
    8. टाटा मोटर्स
    9. एमआरएफ
    10. अदानी शेयर्स